26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर भाषण हिंदी में स्कूल एवं काॅलेज के विद्यार्थियों के लिए Republic day speech in hindi व English pdf and images Jagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Friday, January 13, 2023

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर भाषण हिंदी में स्कूल एवं काॅलेज के विद्यार्थियों के लिए Republic day speech in hindi व English pdf and images

Republican-day-speech-pdf-picture
Republic Day speech



गणतंत्र दिवस पर भाषण एवं निबंध Gantantra divas par bhashan chote bacchon ke liye 



गणतंत्र दिवस पर भाषण (Republic Day speech in Hindi) - गणतंत्र दिवस पर निबंध (26 january speech in hindi)

यह भी पढ़ें-


गणतंत्र दिवस पर भाषण (Republic Day speech in Hindi) - गणतंत्र दिवस पर निबंध (26 january speech in hindi)


हमारे देश में अनेक त्यौहार मनाए जाते हैं लेकिन 
हमारे देश भारत में तीन राष्ट्रीय पर्व मनाए जाते हैं। 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस, 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) और 2 अक्टूबर (गाँधी जयंती) भारत के राष्ट्रीय पर्व हैं। ये तीनों ऐसे पर्व हैं जो किसी जाति या समुदाय विशेष के न होकर, हर देशवासी के लिए समान महत्व रखते हैं। हर भारतीय हर्ष और उल्लास के साथ इन राष्ट्रीय पर्वों को मनाता है। पेश है गणतंत्र दिवस पर स्कूल एवं कालेज स्तर के भाषण ।


गणतंत्र दिवस पर भाषण / गणतंत्र दिवस पर निबंध - भारतीय संविधान का निर्माण (speech on republic day in hindi / Republic day essay in hindi - history of republic day)


गणतंत्र दिवस का इतिहास (History of Republic Day) - भारतीय संविधान के निर्माण के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में संविधान प्रारूप समिति गठित की गई। 2 वर्ष, 11 माह और 18 दिन की कड़ी मेहनत के बाद प्रारूप समिति द्वारा 26 नवंबर, 1949 को संविधान बनाकर तैयार किया गया, इस दिन (26 नवंबर, 1949) को भारतीय इतिहास में संविधान दिवस, राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में मनाया जाता है और इसे संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद को सौंप दिया गया। यह दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है जिसमें 395 अनुच्छेद और 8 अनुसूचियां थीं। 26 नवंबर, 1949 को संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को स्वीकार किया गया पर इसे 26 जनवरी, 1950 से लागू करने का निर्णय लिया गया। इसका कारण यह है कि भारत को आजादी मिलने से पहले 26 जनवरी, 1930 को भारत को पूर्ण स्वराज घोषित कर दिया गया और इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई थी। इसके बाद 15 अगस्त, 1947 से पहले तक हर वर्ष 26 जनवरी को भारत में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाने लगा। देश को आजादी मिलने के बाद 26 जनवरी की स्मृति को बनाए रखने के लिए इसी दिन भारतीय संविधान को लागू करने का फैसला किया गया।

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर छोटे भाषण प्राथमिक विद्यालय स्तर पर 


आदरणीय अध्यक्ष महोदय जी, प्रधानाध्यापक महोदय,अध्यापकगण,मंच पर विराजमान सभी मेहमानों एवं में साथी विद्यार्थियों।
गणतंत्र दिवस की सुबह का नमस्कार!
मैं आज आपके समक्ष एक छोटा सा भाषण पेश करना चाहता हूं गलती हो तो क्षमा करना।
जैसा कि सभी को विदित है आज हमारा देश...वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मना रहा है, आज हम सब हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के तले एक शुभ दिन मना रहे क्योंकि इसी दिन 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ था।
आजादी के बाद हमारे संविधान को लागू करना हमारे देशवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण तोहफा था जिससे आज हम लोकतंत्र के साये में अपने मूल अधिकारों और स्वतंत्रता का भलीभांति उपयोग कर रहे हैं।
हमारा संविधान विश्व में सबसे बड़ा और अनूठा लिखित संविधान है। हमारे देश के संविधान को बनाने में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन का समय लगा। हमारे संविधान निर्माण में सबसे अधिक योगदान बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर को जाता है जो हमारे संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे।

जय हिन्द जय संविधान जय भारत 
Gantantra diwas par bhashan
Republic day speech in Hindi and English language 

गणतंत्र दिवस पर हिंदी में भाषण एवं 26 जनवरी के सभी सरल भाषणों की पीडीएफ डाउनलोड करें 


Download PDF 📥

Republic day speech school level in English 


Respected chief guest Sir, Headmaster Sir, teachers, all the guests from village sitting on the stage and fellow students.
 Greetings on the morning of Republic Day!
 I want to present a small speech in front of you today, sorry if there is any mistake.

 As it is known to all, today our country is celebrating the Republic Day with great pomp, today we all are celebrating an auspicious day under our national flag tricolor because on this day on 26 January 1950 the constitution of our country came into force. .
 After independence, the implementation of our constitution was an important gift to our countrymen, due to which today we are enjoying our basic rights and freedom under the shadow of democracy.
 Our constitution is the largest and unique written constitution in the world. It took 2 years 11 months 18 days to make the constitution of our country. The most contribution in the making of our constitution goes to Babasaheb Bhimrao Ambedkar who was the chairman of the drafting committee of our constitution.

 Hail India Hail Constitution Hail India


26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर भाषण सीनियर सेकेंडरी स्तर पर



परमश्रद्धेय अध्यक्ष महोदय जी, मुख्य अतिथि महोदय, प्रिंसिपल महोदय, समस्त अध्यापकगण एवं मंच पर विराजमान सभी मेहमानों एवं में साथी विद्यार्थियों।
गणतंत्र दिवस की सुबह का नमस्कार!
आज इस पावन पर्व पर विद्यालय के प्रांगण में पधारने पर आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन।
मैं आज आपके समक्ष एक छोटा सा भाषण पेश करना चाहता हूं गलती हो तो क्षमा करना।
आप सभी को विदित होगा की, इस वर्ष भारत का 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इसी के उपलक्ष्य में आज हम सब इस तिरंगे के तले एकत्रित हुए हैं।
आज मैं आपके सामने गणतंत्र दिवस एवं भारतीय संविधान पर दो शब्द बोलना चाहता हूं।
आज ही के दिन 26 जनवरी सन् 1950 को हमारे देश का संविधान लागू किया गया था उसी उपलक्ष में भारत देश के प्रत्येक नागरिक के द्वारा गणतंत्र दिवस को बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है,गणतंत्र का अर्थ है जनता के द्वारा जनता के लिए शासन 26 जनवरी 1950 को हमारे देश भारत को गणतंत्र देश के रूप में घोषित किया गया था। सभी भारतीय नागरिको के द्वारा यह दिवस बिना भेद-भाव के मनाया जाता है, हम सभी देश वासियों को भारत का नागरिक होने का गर्व है। समाज में, हमारी अलग जाति, धर्म या कई अन्य चीजें हैं जो हमें अलग करती हैं लेकिन भारत विविधताओं में एकता बनाए रखने वाला राष्ट्र रहा है, हम सब भारतीय हैं , यही हमारी गौरवान्वित पहचान रही है और रहेगी। हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा जो अपने मेहनत और संघर्ष की आहुति दी गयी थी उसके कारण ही भारत को पूर्ण स्वराज दिलाया गया। जिस तरह से 15 अगस्त 1947 को हमारा देश अंग्रेजी शासन की बेड़ियों से मुक्त हुआ उसी दिन की भांति आज गणतंत्र दिवस भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन लोकतांत्रिक भारत में सभी नागरिकों को दुनिया का सबसे बेहतरीन संविधान मिला। आज आजादी के लिए लड़ने वाले हर व्यक्ति के संघर्ष और बलिदान की बदौलत आज हम सभी भारतीय नागरिक अपने देश में स्वतंत्रता के साथ जी रहें है, इसी तरह हमारा संविधान हमें गणतांत्रिक, संप्रभु भारत में वो सभी अधिकार, कर्तव्य और सुरक्षा प्रदान कर रहा है जिससे हम नागरिक अपने जीवन में समान अवसरों एवं स्वतंत्रता के साथ विकास कर रहें हैं।
इन्हीं शब्दों के साथ मैं अपनी वाणी को विराम देता हूं। आप सभी को एक बार पुनः गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

जय हिंद 

English speech on Republican day for senior secondary school students 


Respected Chairman Sir, Chief Guest Sir, Principal Sir, all the teachers and all the guests sitting on the stage and fellow students.
 Greetings on the morning of Republic Day!
 Hearty welcome and greetings to you on coming to the school premises on this auspicious festival.
 I want to present a small speech in front of you today, sorry if there is any mistake.
All of you will be aware that this year the 74th Republic Day of India is being celebrated. today all of us have gathered under this our national flag.

On this day, on January 26, 1950, the constitution of our country was implemented, on the same occasion, Republic Day is celebrated with great enthusiasm by every citizen of India, Republic means Rule by the people for the people.On 26 January 1950, our country India was declared as a republic country. This day is celebrated by all Indian citizens without any discrimination, we all countrymen are proud to be citizens of India. In society we have different caste, religion or many other things that separate us but India has been a nation maintaining unity in diversity, we all are Indians, this has been and will remain our proud identity. It was because of the hard work and struggle that the great freedom fighters of our country had sacrificed that India was given complete independence. The way our country was freed from the shackles of British rule on 15 August 1947, like the same day, Republic Day is also important because on this day all the citizens in democratic India got the best constitution of the world. Today we all Indian citizens are living with freedom in our country due to the struggle and sacrifice of every person who fought for freedom, similarly our constitution is giving us all those rights, duties and security in a republican, sovereign India. Due to which we citizens are developing in our life with equal opportunities and freedom.
With these words I end my speech. Happy Republic Day to all of you once again.

Jay hind 

26 January pr Hindi me bhashan 


paramashraddhey adhyaksh mahoday jee, mukhy atithi mahoday, prinsipal mahoday, samast adhyaapakagan evan manch par viraajamaan sabhee mehamaanon evan mein saathee vidyaarthiyon.
 ganatantr divas kee subah ka namaskaar!
 aaj is paavan parv par vidyaalay ke praangan mein padhaarane par aapaka haardik svaagat evan abhinandan.
 main aaj aapake samaksh ek chhota sa bhaashan pesh karana chaahata hoon galatee ho to kshama karana.
 aap sabhee ko vidit hoga kee, is varsh bhaarat ka 74 vaan ganatantr divas manaaya ja raha hai. isee ke upalakshy mein aaj ham sab is tirange ke tale ekatrit hue hain.
 aaj main aapake saamane ganatantr divas evan bhaarateey sanvidhaan par do shabd bolana chaahata hoon.
 aaj hee ke din 26 janavaree san 1950 ko hamaare desh ka sanvidhaan laagoo kiya gaya tha usee upalaksh mein bhaarat desh ke pratyek naagarik ke dvaara ganatantr divas ko bade utsaah aur umang ke saath manaaya jaata hai,ganatantr ka arth hai janata ke dvaara janata ke lie shaasan 26 janavaree 1950 ko hamaare desh bhaarat ko ganatantr desh ke roop mein ghoshit kiya gaya tha. sabhee bhaarateey naagariko ke dvaara yah divas bina bhed-bhaav ke manaaya jaata hai, ham sabhee desh vaasiyon ko bhaarat ka naagarik hone ka garv hai. samaaj mein, hamaaree alag jaati, dharm ya kaee any cheejen hain jo hamen alag karatee hain lekin bhaarat vividhataon mein ekata banae rakhane vaala raashtr raha hai, ham sab bhaarateey hain , yahee hamaaree gauravaanvit pahachaan rahee hai aur rahegee. hamaare desh ke mahaan svatantrata senaaniyon ke dvaara jo apane mehanat aur sangharsh kee aahuti dee gayee thee usake kaaran hee bhaarat ko poorn svaraaj dilaaya gaya. jis tarah se 15 agast 1947 ko hamaara desh angrejee shaasan kee bediyon se mukt hua usee din kee bhaanti aaj ganatantr divas bhee mahatvapoorn hai kyonki is din lokataantrik bhaarat mein sabhee naagarikon ko duniya ka sabase behatareen sanvidhaan mila. aaj aajaadee ke lie ladane vaale har vyakti ke sangharsh aur balidaan kee badaulat aaj ham sabhee bhaarateey naagarik apane desh mein svatantrata ke saath jee rahen hai, isee tarah hamaara sanvidhaan hamen ganataantrik, samprabhu bhaarat mein vo sabhee adhikaar, kartavy aur suraksha pradaan kar raha hai jisase ham naagarik apane jeevan mein samaan avasaron evan svatantrata ke saath vikaas kar rahen hain.

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर भाषण काॅलेज स्तर पर


परमश्रद्धेय प्रिंसिपल महोदय, आचार्य सर महोदय एवं सभी सहायक आचार्यगण एवं यहां पधारे हुए मोतियों से मंहगे मेहमान तथा मेरे सभी महाविद्यालय के सीनियर एवं जूनियर सहपाठी भाइयों एवं बहनों।

आज अपने महाविद्यालय में हम भारत के पवित्र एवं राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। आज मैं इस विशेष अवसर पर वर्तमान भारत के लोकतंत्र के समक्ष चुनौतियों तथा वर्तमान भारत में गणतांत्रिक मूल्यों तथा देश में बढ़ रही बेरोजगारी, असहिष्णुता तथा अलगाववाद के बारे में चर्चा करूंगा। तथा इस दिन का महत्व बताते हुए भारतीय संविधान की विशेषताओं पर बात करूंगा।
हालांकि हम सब जानते हैं कि हर साल भारत में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जाता है। यही वह दिन है जब हमारे देश भारत का संविधान लागू किया गया था। साल 1950 को 26 जनवरी के दिन ही भारत का अपना संविधान लागू हुआ था। भारत के सरकारी दफ्तरों,स्कूलों , महाविद्यालयों तथा प्राइवेट सेक्टर में इस दिन को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
भारत का संविधान अपने आप में अनूठा अनुपम और जनकल्याणकारी है इसके बारे में विस्तार से बात नहीं करके मैं आज वर्तमान भारतीय संविधान के समक्ष आ रही समस्याओं तथा चुनौतियां की बात करूगां।

हमारे देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था है हमें हमेशा भारत को विविधताओं में एकता वाले राष्ट्र की संज्ञा देते रहे हैं लेकिन वर्तमान में हमारे सामाजिक और राजनैतिक परिदृश्य की बात करें तो वर्तमान में हम धार्मिक कट्टरवाद एवं अलगाववादी समस्या का सामना कर रहे हैं हमारे संविधान की प्रस्तावना में बंधुत्व और सौहार्द की बात कही गई है लेकिन जिस तरह आज आए दिन धार्मिक कट्टरवाद से हिंसाए सामने आ रही है वो एक प्रमुख समस्या है , दूसरी तरफ हमारा लोकतंत्र पूंजीवाद के चंगुल में फंस रहा है जिससे आज राजनैतिक दल सता के लिए धनबल का प्रयोग कर रहे हैं। गणतंत्र दिवस के पर्व तभी सार्थक होगा जब हमा सब भारतीय मतदाता तथा नेतागण लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने की शपथ लें।
वर्तमान में राजनीतिक दल और नेता सता के लिए झूठ, अलगाववाद तथा दूषित नीतियों का सहयोग ले रहे जो भविष्य में राष्ट्र की एकता एवं शांति के लिए बुरे संकेत है।
विभिन्न सरकारों द्वारा वोट बैंक की राजनीति तथा चुनावी नीतियों के चलते विभिन्न मुद्दों की अनदेखी की जाती है, इसके साथ साथ राष्ट्रीय मीडिया जो लोकतंत्र का तीसरा चौथा स्तंभ कहा जाता है वो अपने दायित्व एवं उद्देश्य भूलकर सत्ताधारी दलों का गुणगान कर रहा है जिससे देश के मतदाताओं एवं युवाओं को सही दिशा नहीं मिल रही है।
इन्हीं कारणों से विभिन्न समस्याएं एवं चुनौतियां आज हमारे समक्ष है जिसमें बेरोजगारी, मंहगाई, गरीबी, अशिक्षा, महिलाओं पर अपराध, निजीकरण ,आतंकवाद, नक्सलवाद, राजनीति का अपराधीकरण, निर्माण क्षेत्र की अनदेखी, किसानों को फसलों का उचित मूल्य न मिलना,सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार,जातीय भेदभाव तथा अस्पृश्यता जैसी समस्या हमारा राष्ट्र सह रहा है जिनको दूर करना ही हमारे लोकतांत्रिक राष्ट्र की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। विभिन्न सुधारों के लिए केवल शासन प्रशासन ही नहीं बल्कि देश के हर नागरिक को जागरूक नागरिक बनने की जरूरत है। तथा इन सभी राजनीतिक और सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए छात्र वर्ग को आगे आना होगा। तभी हमारे राष्ट्र का गणतंत्रात्मक स्वरूप मजबूत होगा। भारतीय संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष डाक्टर भीमराव अम्बेडकर का यही सपना था कि भारत में जातीगत भेदभाव समाप्त हो तथा महिलाओं की स्थति सदृढ़ बनें, इसलिए आज हमें महिलाओं की स्थिति मजबूत बनाने के लिए हमारी बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने के अवसर प्रदान करने होंगे। किसी भी राष्ट्र की प्रगति के लिए शिक्षा व्यवस्था सबसे मजबूत हथियार है। इसलिए आइए हम सब आज यह प्रण लें कि संविधान के अनुरूप आचरण करेंगे और देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाएंगे।
इसी के साथ मैं अपनी वाणी को विराम देता हूं।
धन्यवाद 
 जय भारत" जय संविधान 

Long Republican day speech on college level 



Honorable chief guest 
Respected Principal Sir, professor Sir and all the Assistant professor sir, all my senior and junior collegemates brothers and sisters.and all guests present here .

 Today in our college we have gathered to celebrate the sacred and national festival of India, Republic Day. Today, on this special occasion, I will discuss the challenges before the democracy of present India and the democratic values ​​in present India and the growing unemployment, intolerance and separatism in the country. And telling the importance of this day, I will talk about the features of the Indian Constitution.
 Although we all know that Republic Day is celebrated every year on 26 January in India. This is the day when the constitution of our country India was implemented. In the year 1950, on 26 January, India's own constitution came into force. This day is celebrated with great enthusiasm in government offices, schools, colleges and private sector of India.
 The Constitution of India is unique in itself and public welfare, without talking about it in detail, today I will talk about the problems and challenges facing the current Indian Constitution.

 There is a democratic system in our country, we have always called India a nation of unity in diversity, but at present, if we talk about our social and political scenario, we are currently facing the problem of religious fundamentalism and separatism. There has been talk of fraternity and harmony, but the way violence is coming out from religious fundamentalism these days, it is a major problem, on the other hand, our democracy is getting trapped in the clutches of capitalism, due to which political parties are using money power to rule. have been The celebration of Republic Day will be meaningful only when all our Indian voters and leaders take an oath to save democratic values.
 At present, political parties and leaders are taking support of lies, separatism and corrupt policies for power, which are bad signs for the unity and peace of the nation in the future.
 Due to vote bank politics and electoral policies by various governments, various issues are ignored, along with this the national media, which is called the third fourth pillar of democracy, forgetting its responsibility and purpose, is praising the ruling parties, due to which the country's welfare is being destroyed. Voters and youth are not getting the right direction.
 Due to these reasons, various problems and challenges are in front of us today, including unemployment, inflation, poverty, illiteracy, crime against women, privatization, terrorism, naxalism, criminalization of politics, neglect of construction sector, farmers not getting fair price of crops, social media But our nation is facing problems like misinformation, caste discrimination and untouchability, whose removal should be the first priority of our democratic nation. For various reforms, not only the administration, but every citizen of the country needs to become an aware citizen. And to solve all these political and social problems, the student class will have to come forward. Only then the republican form of our nation will be strong. It was the dream of Dr. Bhimrao Ambedkar, chairman of the drafting committee of the Indian Constitution, that caste discrimination should end in India and the status of women should be strengthened, so today we have to provide opportunities for higher education to our daughters to strengthen the status of women. Education system is the strongest weapon for the progress of any nation. That's why let us all take a pledge today that we will behave according to the constitution and strengthen the democracy of the country.
 With this I pause my speech.
 Thank you
  Hail India Hail Constitution



Republic Day speech pronounced in english गणतंत्र दिवस अंग्रेजी भाषण का हिंदी में उच्चारण 


Good morning to all my respected teachers, 
गुड       मॉर्निंग       टु   आल माई रेस्पेक्टेड       टीचर्स 
guardians, and dear friends.
गार्डियन्स         एण्ड डिअर फ्रेंड्स 
As we all know that we all have gathered 
एज वी आल नो       क्ष दैट वी आल हेव       गेदर्ड 
here on the very special occasion of our 
हेयर  आन द वेरी       स्पेशल      आकेजन आफ अवर
nation which is called Republic Day.
नेशन     विच इज       काल्ड रिपब्लिक डे 
I want to deliver a speech on Republic 
आई वान्ट टू डिलिवर ए स्पीच      आन रिपब्लिक 
Day 
डे
in front of all of you. First of all, I would like 
इन फ्रंट आफ आल आफ यू फर्स्ट आफ आल आई वुड लाइक 
to thank my class teacher because of whom
टू थैंक          माई क्लास टीचर्       बिकाॅज आफ वूम 
 I got a golden opportunity to say 
 आई गोट ए गोल्डन अपर्चुनिटी          टू से
something
समथिंग 
 about my beloved country on this great
 अबाउट माई बिलोअड्      कंट्री        आन दिस ग्रेट 
 occasion of Republic Day on this platform
 आकेजन     आफ रिपब्लिक डे आन दिस     प्लेटफार्म 
 of my school.
 आफ माई स्कूल 
Today is the best day when we should
टूडे       इज द      बेस्ट डे         वेन वी       शुड 
 pledge to preserve the real meaning,
 प्लेज        टू प्रिजर्व        द      रिअल मिनिंग 
 status, Pride of our country, and most
 स्टेटस्      प्राइड आफ अवर कंट्री       एंड मोस्ट 
 importantly the culture of humanity.
इम्पोर्टेंटन्टली         द कल्चर आफ ह्युमेनीटी 
The great heroes of our country have
द ग्रेट           हीरोज आफ अवर         कंट्री हेव 
 fulfilled their responsibility by giving us
 फुलफिल्ड देयर      रिस्पोन्सिबिलीटी बाइ गिविंग अस
 freedom and making a constitution. In a
 फ्रीडम       एंड मेकिंग         ए कान्सटीट्युशन     इन ए
 democracy, there is a system of the 
 डेमोक्रेसी          देयर    इज ए सिस्टम आफ द
people,
 पीपल
the people are the people.
द      पीपल    आर द पीपल 
Therefore, it becomes our fundamental duty 
देयरफोर           इट बिकाज अवर     फंडामेंटल       ड्युटी 
to protect and respect the system and 
टु प्रोटेक्ट       एंड रेस्पेक्ट          द सिस्टम एंड 
constitution of our country.
कंस्टीट्यूशन        आफ कंट्री 
With these words I end my speech.
विद     दीज वर्ड्स    आई  एंड माई स्पीच 

Thank all of you for listen
थैंक्स आल आफ यू फोर लिसन 
Jay hind
जय हिन्द 

2 comments:

  1. बहुत शानदार भाषणों का संग्रह

    ReplyDelete
  2. आप सभी को गणतंत्र दि वस की हार्दि क बधाई। यहांपर उपस्थि त आदरणीय प्रि सिंसिपल महोदय सभी अध्यापकगण
    और प्यारेछात्रों आप सभी को मेरा नमस्कार।
    हम सब यहां अपना गणतंत्र दि वस मनानेइकट्ठा हुए हैं। आज हमारेसविं विधान को अस्ति त्व मेंआए 75 साल पूरे
    हो गए हैं। आज के इस पावन मौके पर, मैंउन सभी स्वतंत्रता सेनानि यों को भाव-भीनी श्रध्दांजलि देती हूं, जि नकी
    वजह सेहमेंयह आजादी नसीब हुई है। साथ ही अपनेसेना के महान सनिैनिकों को प्रणाम करता हूं, जो दि न-रात
    हमारेदेश की बाहरी तत्वों सेरक्षा करतेहैं। उन्हींके कारण हम अपने-अपनेघरों मेंआराम सेसो पातेहैं। मझु ेइस
    बात की अपार खशु ी हो रही हैकि आज के इस शभु मौके पर अपनी बात रखनेका मौका मि ला। मैंदि ल सेसभी का
    आभार व्यक्त करता हूं।
    26 जनवरी 1950 को हमारा देश स्वतंत्र लोकतांत्रि क गणराज्य घोषि त हुआ था। इस दि न भारत मेंसविं विधान लागू
    हुआ था। इससेपहलेहमारेदेश मेंभारत सरकार अधि नि यम 1935 चलता था। सविं विधान नेभारत सरकार एक्ट का
    स्थान लि या था। इस दि न भारत मेंएक नए यगु का शंखनाद हुआ था। इस दि न का इति हास को स्वर्ण अक्षरों में
    अकिं कित कि या गया है। इस दि न 1930 मेंलाहौर अधि वेशन मेंकांग्रेस की अध्यक्षता करतेहुए पडिं डित जवाहर लाल
    नेहरू नेरावी नदी के तट पर पर्णू र्णआजादी की घोषणा की थी। उन्होंनेकहा था, “आज सेहम स्वतंत्र हैंऔर देश की
    स्वतंत्रता प्राप्ति के लि ए हम अपनेप्राणों को स्वतंत्रता की बलि वेदी पर होम कर देंगेऔर हमारी स्वतंत्रता छीनने
    वालेशासकों को सात समदं र पार भेजकर ही सखु की सांस लेंगे”।
    हमें15 अगस्त 1947 को आजादी मि ल गई थी, लेकि न हमारा सविं विधान 1946 सेही बनना शरूु हो गया था और
    इसेबननेमें2 साल 11 महीनेऔर 18 दि न का समय लगा था। 26 नवबं र 1949 को अपनेपर्णू र्णस्वरूप मेंबनकर
    भारत के वासि यों को सौंप दि या गया और 26 जनवरी 1950 को परूेदेश मेंसविं विधान लागूकर दि या गया। तभी से
    हर साल हम बड़ेजोश और उत्साह के साथ इस दि न को गणतंत्र दि वस के तौर पर मनातेहैं।
    यह पर्व परूे देश में बड़ी धमू -धाम से मनाया जाता है। आज के दि न सभी सरकारी ऑफि सों में राष्ट्रीय ध्वज
    फहराकर अवकाश होता है। राजधानी दि ल्ली मेंतो गणतंत्र दि वस की रौनक देकनेलायक होती है। महीनों पहलेसे
    ही इसकी तयै ारि यां शरूु हो जाती है। बच्चे-बढ़ूे, सभी को इस पर्व का इंतजार रहता है। सभी स्कूल-कॉलेजों मेंवि शषे
    कार्यक्रर्य म आयोजि त कि ए जातेहैं।
    सबु ह 8 बजेके करीब हमारेराष्ट्रपति झडं ा फहरातेहैं। सभी सरकारी और नि जी सस्ं थानों मेंहमारा ति रंगा लहराता
    हैऔर परूा देश एक स्वर में राष्ट्रगान गाता है। राष्ट्रगान खत्म होतेही इस शभु दि न का आगाज हो जाता है।
    बहुतरेेइस क्षण का साक्षी बननेके लि ेए सबु ह-सबु ह ही राजपथ पर पहुंच जातेहैं। दि ल्ली की सर्दी के बारेमेंतो हम
    सभी जानतेहैं, ठंड की परवाह कि ए बगैर ही भारी तादात मेंजनता जमा होती है। यह पल हम सभी भारतीय के
    लि ए बहुत ही खास होता है।
    कमांडर इन चीफ होनेके नातेराष्ट्रपति जल, थल और वायुतीनों सेनाओंकी सलामी लेतेहैं। इसके बाद राष्ट्रपति
    को 21 तोपों की सलामी दी जाती है। फि र परेड की शरूु आत होती है, जि समेंजल, थल और वायुतीनों सेनाओंके
    सनिैनिकों की टुकड़ि यां होती है। इन टुकड़ि यों मेंबडैं ग्रपु भी होतेहैं, जो बाजा बजातेहुए परेड करतेहैं। एक के पीछे
    एक टुकड़ि यां क्रमबध्द तरीके सेचलती हैं। बकै ग्राउंड मेंसभी ग्रपु के बारेमेंहि दं ी और इंग्लि श दोनों भाषाओं में
    अनाउंसमेंट होती है। उनके पीछेअलग-अलग स्कूल्स के ग्रपु भी चलतेहैं। बड़ा ही अद्भतु नजारा होता है।
    इसके अलावा परेड मेंकई राज्यों की झांकी भी नि कलती है। यह कारवां दि ल्ली के सभी बाजारों सेहोतेहुए इंडि या
    गेट पर रुकता है, जहां पीएम “श्री नरेंद्र मोदी” अमर जवान ज्योति पर हमारे वीर जवानों को याद करतेहुए
    पष्ुप-माला अर्पि तर्पि करतेहैं। इस मौके पर राष्ट्रपति आए हुए अति थि यों को प्रीति भोज भी करातेहैं।

    यह पर्व हमारी एकता, सपं न्नता और गौरव का प्रतीक है, जो आजादी हमेंइतनी मश्किुश्कि लों सेमि ली है, उसेसहेज
    कर रखनेकी जरूरत है। हमेंअपनेदेश की वि कास-यात्रा का साथी बन उसेऔर भी समध्ृ द बनाना है। इन्हींशब्दों
    के साथ मैंअपनी वाणी को वि राम देता हूं।
    जय हि दं , जय भारत ।

    ReplyDelete


Post Top Ad