Education Psychology and child development, hindi,english,maths,science,sanskrit, geography, political science learning material and success tipsJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Sunday, February 23, 2020

Education Psychology and child development, hindi,english,maths,science,sanskrit, geography, political science learning material and success tips


    
Learning Material for all subject
शिक्षण सामग्री

Reet ,Teacher 1st, 2nd, 3rd Grade, School PTI 1st, 2nd, 3rd Grade, Lecturer, Head Master , CTET, State TET, UGC NET, Pri.M.ed, M.ed, M.P.ED, B.ed, B.P.ED, B.El.ED, D.ed, BSTC. etc. Exam के लिए महत्वपूर्ण शिक्षण सामग्री 


दो शब्द
                                                             

सम्माननीय प्रतियोगी साथियों एवम पाठकों !


आप किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे होंगे आप के मन में सवाल आते होंगे  कि  परीक्षा की तैयारी किस प्रकार की जाये ,जिससे सफलता हाथ लग जाये? कितने समय पढ़ा जाये , कैसी पुस्तकें पढ़ी जाए, कौनसा कोचिंग सेंटर अच्छा है जिससे निश्चित सफलता मिल जाये ? ये सभी सवाल सफलता के लिए कोई मायने नही रखते | मेरा मानना है कि किसी भी बड़ी से बड़ी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के सबसे पहले और आखिरी मार्गदर्शक और प्रेरणा के श्रोत आप स्वयं हो।
बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो अथक प्रयासों के बावजूद भी जीवन में असफलता और हार का मुंह देखते हैं। ऐसे लोग यही सोचते हैं कि सफलता उनके भाग्य में ही नहीं है। लेकिन व्यक्ति को कभी भी हार से घबराना नहीं चाहिए। डेल कार्नेगी ने भी कहा था कि असफलता से सफलता का सृजन कीजिए। निराशा और असफलता, सफलता के दो निश्चित आधार स्तंभ हैं। बस जरूरत है तो खुद में कुछ बदलाव करने की। आप कभी भी असफलता के डर से मत पढ़िये, मन को दुखी करके मत पढिये, बस आप अपने पाठ्यक्रम को ध्यान में रख कर अपने ही हिसाब से पढ़िये कॉन्सेप्ट को इस प्रकार समझ लेना चाहिए की परीक्षक प्रश्न कहाँ से बना सकता है ?कई बार कुछ प्रश्न तो पेपर में आने के बाद ही किताबों में छपते है । इसलिए ईमानदारी और लगन से आप किसी भी कॉन्सेप्ट को अपने ही तरीके से दिमाग में इस तरह सेट कर दें सबसे हटकर क्योकि आपका दिमाग  अलग तरीके से सोचता समझता है । किसी की नकल नही करें स्वस्थ मन से ईमानदारीपूर्वक और पूरे उत्साह से समझे ताकि उस topic से जुड़े कितने प्रश्न बन सकते है । दूसरी बात प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते समय ये डर नहीं पाले कि मेरा चयन नही हुआ तो जिन्दगी का क्या होगा? मतलब सकारात्मक सोच को जरा भी नही खोना है । परीक्षा की तैयारी का समय हो या परीक्षा हाँल का समय हो अपना  मन मष्तिष्क बिल्कुल संतुलन में रखना हैं । आपको अच्छी लगे वो पुस्तक पढ़ें , आपको लगें तो कोचिंग शुरू करें । लेकिन इन सब बातों से महत्वपूर्ण हैं कि पढने का तरीका आपका अपना हो ईमानदारी भरा हो । कोई साथी ट्रिक्स याद करता हैं तो आप सोचते हैं कि मुझे भी पढने चाहिए ऐसा भ्रम नही पलना चाहिए । आप किस तरीके से अच्छा समझ सकते है वो ही तरीका अपनाए। सबसे बड़ी बात है आप में आपके अध्ययन के प्रति नियमितता और वफादारी होनी चाहिए । आपकी समय सरणी आपके अनुकूल होनी चाहिए जब भी पढ़ें जो भी पढ़ें जिज्ञासा बना कर रुचिपूर्वक पढ़ें । पिछली कमजोरियों और कमियों को साथ लेकर उनमे सुधार करते हुए आगे  बढ़ें । साथ ही खुद को हमेशा उत्साहित रखें व अच्छे लोगो से मिले जो सकारात्मक सोच रखते हों । परीक्षा के नियम तथा मेरिट के अनुमान और प्रश्न पत्र के स्तर अनुसार हल करे । बहुत  से modal paper हल करें क्योकि समय समय पर अपनी प्रगति की जाँच करना भी जरुरी हैं । आप सिर्फ निस्वार्थ और अधिक से अधिक ज्ञानार्जन के उद्देश्य से अध्ययन करते रहिए सफलता आपके क़दमों में होगी।  आपकी मदद के लिए हमारा छोटा सा प्रयास जिसमे आप इन्टरनेट, सोशल मीडिया आदि का उपयोग करते हैं तो खाली समय में , किताबों से बोर होने के बाद या किसी यात्रा में जब आपके पास पुस्तक ना हो तो आप नीचे  दी गई लिंक पर क्लिक करके विभिन्न विषयों के 
 महत्त्वपूर्ण अध्याय यहाँ पढ़ सकते हैं 
  शायद यह सामग्री आपको इस प्रकार नोट्स के रूप में पुस्तकों में नहीं मिली हो या आपसे यह महत्वपूर्ण बिंदु पढ़ते समय  पीछे छूट गये हो। हमारे साथ जुड़िए और अपनी परीक्षा की तैयारी को मजबूत कीजिए तथा हमें follow करना नहीं भूलें । साथ ही आपकी राय हमें भेजें। ताकि आपकी परीक्षा तैयारी लिए हम बेहतर सामग्री उपलब्ध करवा सकें। आप चाहें तो subscribe करके लेखन सामग्री सीधे email पर प्राप्त कर सकते हैं। ये केवल निस्वार्थ सेवा है तो  आइये आप और हम मिलकर इस मंच के माध्यम से  अपने ज्ञानार्जन को परिष्कृत करें; और सफलता की  राह आसान बनाये !
आपके उज्जवल भविष्य और सफलता की शुभकामनाओं के साथ-


Geography
Education phychology

English
Maths
Hindi
Science
Sanskrit
Political science

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad