अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की भारत यात्रा Jagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Sunday, February 23, 2020

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की भारत यात्रा


Trump in India
नमस्ते ट्रंप



अमेरिकी राष्ट्रपति की भारत यात्रा को लेकर सरकार की तैयारियां चरम पर और सभी भारतीय उत्साहित हैं। साथ ही भारत यात्रा को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बेहद उत्साहित हैं।उनका यह  ट्रंप का ये दौरा उनके लिए निजी से भी कुछ ज्यादा खास है। भारत दर्शन दौरान ट्रंप के ताज दीदार पर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्च आएगा। इसमें 70 फीसदी खर्च सुरक्षा व्यवस्था पर होगा। शेष खर्च आवास से लेकर अन्य व्यवस्थाओं पर होगा। यूपी सरकार का भी लगभग 16 करोड़ रुपए खर्च करेगी। पांच सितारा होटलों में 500 कमरे अमेरिकी दल के लिए बुक कराए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से 14 किलोमीटर लंबे रास्ते में 10 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है। लेकिन ट्रंप का भारत दौरे का अमेरिकी चुनाव के लिए भी महत्वपूर्ण हो सकती है।भारत के लिए ट्रप यात्रा भविष्य के लिए कितनी   फायदेमंद रहेगी ये अब कहना मुश्किल है लेकिन अमेरिका से भारत के अन्तर्राष्ट्रीय संबंधों पर यह यात्रा बहुत ही सुखद होगी ।क्योंकि अमेरिका के साथ अच्छे संबंध ही भारत को विश्व में अपनी पहचान बनाने के लिए मददगार साबित होंगे।भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लिए ये मुलाकात खास होगी ‌इस मुलाकात से भारतीय प्रधानमंत्री की लोकप्रियता में इजाफा होगा।अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में भारतीय समुदाय का रुख अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। भारत अमेरिका संबंधों में दोनों देशों के लोगों का आपसी संपर्क हमेशा से काफी अहम रहा है। इस समय करीब 40 लाख भारतीय समुदाय के लोग अमेरिका में हैं। इनमें से अच्छी खासी संख्या एनआरआई की है। करीब दो लाख भारतीय छात्र भी अमेरिका के विभिन्न संस्थानों में पढ़ाई कर रहे हैं। ट्रेंप की ये यात्रा अमेरिका में रह रहे 40 लाख भारतीय समुदाय के लोगों के लिए सीधा संदेश होगी। पिछले चुनाव में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के चुनाव में कई भारतीयों ने महत्वूपर्ण योगदान दिया था। पूरे विश्व की नजर और आकांक्षाएं रहेगी कि इस यात्रा में आतंकवाद के खिलाफ कोई कदम उठाने की बात होगी ।क्या भारत में caa के खिलाफ प्रदर्शन और विरोध पर नजर पड़ेगी। क्या कोई व्यापारिक समझोता होगा। आर्थिक मंदी और भारत-अमेरिका के सांझा विकास की बात होगी । इन सब बातों का पता हमें इस यात्रा के दौरान चलेगा।

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad