कोरोना की शुरुआत तथा तबाही के एक वर्ष बाद वो दिन वापिस लौट के आ गए हैं लोगों में वो लाकडाउन का खौफनाक मंजर एक बार फिर बुरी यादों को ताजा रहा है लेकिन कोरोना का कहर अब भी थमा नहीं है हालांकि भारत सहित दुनिया के सभी देशों में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। फिर भी अमेरिका और युरोप सहित भारत में भी कोरोना वायरस की दूसरी लहर का डर मंडरा रहा है इसलिए समय रहते इससे निपटना जरूरी है। यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी और यूनिवर्सिटी ऑफ शिन्हुआ कुछ रिपोर्ट तथा WHO की चेतावनी से ऐसा लग रहा है कि कोराना का नया स्ट्रेन तथा दूसरी लहर समस्या का सबब बन सकती है। विशेषज्ञों की चेतावनी माने तो कोविड 19 की दूसरी लहर ने ज्यादा तबाही मचाई है। इसलिए भारत में बढ़ते मामलों को हल्के में लेना मंहगा पड़ सकता है। अचानक कोरोना के मामलों में तेजी आना यह साबित कर रहा है कि कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 12 करोड़ दो लाख से भी अधिक हो गई है, जबकि 26 लाख 60 हजार से अधिक लोगों की अब तक संक्रमण के कारण जान जा चुकी है। हालांकि इस बीमारी से अब तक छह करोड़ 81 लाख से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं।
क्या कहते हैं कोराना की दूसरी लहर आंकड़े
यूरोप समेत दुनिया भर के 46 देशों में द इकोनॉमिस्ट ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के अध्ययन का विश्लेषण किया। वहीं, यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी और यूनिवर्सिटी ऑफ शिन्हुआ ने भी अमेरिका और यूरोप में कोरोना से हुई मौतों का विश्लेषण किया। इसके साथ ही स्पैनिश फ्लू और कोरोना से हुई मौतों का भी विश्लेषण हुआ है। इसके बाद दावा किया गया है कि जिन देशों में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आई, वहां ज्यादा कोहराम मचा।
दुनिया के 46 देशों में मार्च से लेकर मई, 2020 तक पहली लहर में 2.20 लाख लोगों की मौत हुई। वहीं, अक्तूबर से दिसंबर के बीच इन्हीं देशों में मरने वालों की संख्या में करीब चार लाख लोगों का इजाफा हुआ। मतलब 6.20 लाख लोगों की मौत कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद हुई।
भारत के महाराष्ट्र में कोराना मामलों की दहशत
भारत में कोरोना की दूसरी लहर दस्तक दे चुकी है लेकिन इस बार वैक्सीन लगने से लोगों में आत्मविश्वास बढ़ा है इसलिए कोविड से मुकाबला करना आसान है।
देश में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है। देश में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में ही महाराष्ट्र में 23 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। कई जिलों में प्रतिबंध नाइट कर्फ्यू की घोषणा के बावजूद महाराष्ट्र में मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। महाराष्ट्र के अलावा अब उन राज्यों में भी तेजी के साथ नए मामले बढ़ रहे हैं जहां पर अभी तक कम मामले थे। इसी क्रम में पंजाब में बीते 24 घंटे के दौरान 2,039 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,274 लोग रिकवर हुए 35 लोगों की महामारी की वजह से मौत हो गई है। पंजाब के अलावा गुजरात, कर्नाटक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी नए मामलों की संख्या बढ़ी है।
No comments:
Post a Comment