India vs England 4th T20: भारत को सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए करो या मरो मुकाबलाJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Thursday, March 18, 2021

India vs England 4th T20: भारत को सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए करो या मरो मुकाबला


India vs England T-twenty cricket
India vs England forth match of twenty-twenty series 2021



भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टी ट्वेन्टी पांच मेचों की श्रृंखला का चौथा मैच 18 मार्च को खेला जाना है। 
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच टी-20 मैचों के सीरीज का चौथा मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। समाचार लिखे जाने तक भारतीय कप्तान विराट कोहली आज फिर टॉस हार गए हैं। इंग्लैंड ने टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया है।
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने  भारत के खिलाफ यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी चौथे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तीसरे मुकाबले की तरह भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला भी दर्शकों के बिना कराया जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड 2-1 से आगे है। उसने पहले तथा तीसरे मुकाबले में जीत हासिल की है। इस मैच के लिए इंग्लिश टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है। जहां तक भारत की बात है तो उसने इशान किशन को आराम दिया है। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव टीम में हैं। यादव दूसरे मैच के लिए टीम में थे लेकिन बैटिंग नहीं कर सके थे। तीसरे मुकाबले से उन्हें बाहर कर दिया गया था।इसी प्रकार स्पिनर युवजवेंद्र चहल की जगह राहुल चाहर को मौका दिया गया है।


सीरीज पर कब्जा करने  के लिए भारत को जीतने होंगे दोनों मैच


पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड पहले से ही 2-1 से बढ़त बनाए हुए हैं। इसलिए भारत को अब भी सीरीज जीतने की उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए क्योंकि चौथा और पांचवां मैच भारत जीत जाए तो भारत इस सीरीज पर कब्जा कर लेगा।
आज के मैच में हालांकि भारत टाॅस हार गया है इसलिए संभल कर खेलने की जरूरत है क्योंकि यहां टॉस बॉस बना है जो टीम टाॅस जीती है वही मैं जीती है इसलिए भारत का टॉस हारना शुभ संकेत नहीं है। भारत अगर यह मैच जीत जाता  है तो पांचवां  मैच में रोमांचक बन जाएगा। अगर आज  इंग्लैंड यह  मैच जीत जाता है तो टीम इंडिया यह सीरीज आज ही गंवा  देगी।

चौथे मैच के लिए दोनों टीमों का एकादश


इंग्लैंड : जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सेम करेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड।

भारत : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हाíदक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार और राहुल चाहर।

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad