Ajmer-Jaipur Highway Fire जयपुर अजमेर हाइवे सड़क हादसा विस्फोट जिंदा जले लोग गैस रिसाव
Ajmer-Jaipur Highway Fire Accident: नये साल की शुरुआत से पहले राजस्थान में इस साल का सबसे भयानक हादसा हुआ। पहली बार एक हाईवे पर बड़ी संख्या में गाडियां चपेट में आई दूसरी तरफ दो बड़ी गाड़ियों ज्वलंतशील भरा होने के कारण भिड़ंत के इम्पैक्ट के साथ ही गैस ने आग पकड़ कर सड़क पर लम्बे एरिया में आग और धुआं फैला दिया जिसकी जद में अनेक आसपास के वाहन भी आ गये। आइए जानते हैं इस घटना का कारण क्या रहा? तथा जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुआ एक्सीडेंट कितना ख़तरनाक था?
जयपुर अजमेर सड़क पर ट्रकों की भिड़ंत का हादसा दर्दनाक
जयपुर-अजमेर हाईवे पर 20 दिसम्बर सुबह हुए हादसे की खबर सुनकर हर किसी का दिल दहल गया तथा ट्रकों में ज़िंदा जले लोगों की हड्डियां भी नहीं बची जिंदा जलने वाले लोगों की हालत देखकर हर किसी की रूह कांप गई।
हाईवे पर सुबह 5.30 बजे के करीब एक ट्रक ने सीएनजी से भरे ट्रक को टक्कर मार दी। इसके बाद इस भिड़ंत से तेज ब्लास्ट हुआ तथा आग लग गई। इस धमाके की आवाज 10 किलोमीटकर तक सुनाई दी। धुएं का गुबार भी कई किलोमीटर तक देखा जा सकता था। फ्यूल टैंक फटने की वजह से एक के बाद एक कई विस्फोट हुए। शुरुआती जांच में पाया गया था कि जिस ट्रक की वजह से खौफनाक हादसा हुआ उस ट्रक में सीएनजी (संपीड़ित प्राकृतिक गैस) से भरा हुआ था। सीएनजी से भरा एक टैंकर भांकरोटा के पास घुमाव पर यू-टर्न ले रहा था। तभी जयपुर की तरफ से आ रहे एक कंटेनर ने उसको टक्कर मार दी। इस टक्कर से सीएनजी टेंक के वाॅल टूट गये तथा गैस रिसाव के साथ ही आग पकड़ ली।
इस सड़क हादसे में 40 से ज्यादा गाड़ियां जल कर खाक हो गई हैं। आग बुझाने के लिए दमकल की करीब 20 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
हादसा इतना भंयकर कि आसपास के 40 वाहन आए चपेट में
जयपुर के भांकरोटा में गैस टैंकर विस्फोट हादसे में अब तक 10 से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि हुई है कलेक्टर जितेंद्र सोनी के अनुसार, 4 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी जबकि गंभीर रूप से झुलसे व्यक्तियों ने SMS अस्पताल में दम तोड़ दिया । हादसे में झुलसे दर्जनों घायलों का इलाज SMS अस्पताल में जारी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।आग इतनी भयंकर थी कि पेट्रोल पंप के पास स्थित एक पाइप फैक्ट्री जलकर राख हो गई 30 के आसपास ट्रक-टैंकर, 2 स्लीपर बसें और 40 से अधिक वाहन आग की चपेट में आ गए। इसके अलावा, एक वेयरहाउस भी पूरी तरह खाक हो गया। दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी रहीं स्थिति को देखते हुए अजमेर-जयपुर हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है।
आग से झुलसने वाले लोगों में कुछ गंभीर रूप से घायल है गंभीर रूप से झुलसे व्यक्तियों की हालत के अनुसार मौतों का आंकड़ा ज्यादा भी हो सकता है।
No comments:
Post a Comment