टी20 विश्व कप 2024 one view एक नजर में
टी20 विश्व कप संस्करण-9वां संस्करण
टूर्नामेंट का पहला मैच-ग्रैंड प्रेरी स्टेडियम, डलास
टूर्नामेंट अवधि -29 दिन
फॉर्मेट -टी20I
कुल टीमें-20
आयोजक-आईसीसी
विजेता-भारत
उप-विजेता-दक्षिण अफ्रीका
मेजबान-वेस्ट इंडीज़ और यूएसए
कुल लीग मैच-52
कुल मैच खेले गए-55
फाइनल मैच-29 जून 2024, (केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस)
T20 World Cup 2024 Awards List: केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में इतिहास रचा गया जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर 2024 टी20 विश्व कप जीता
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका हराकर दूसरी बार टी ट्वेंटी क्रिकेट की वर्ल्ड चैंपियन बन गई है बारबडोस में दोनों टीमों के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें भारतीय टीम ने 7 रनों से बाजी मारी। इस महामुकाबले भारतीय टीम के प्रदर्शन के कारण 140 करोड़ भारतीय फैंस का सपना पूरा हुआ है। वर्ल्ड कप जीतना किसी टीम और कप्तान के जीवन का बड़ा सपना होता है इसलिए एक लम्बी प्रतियोगिता में नसीब का साथ भी जरूरी है। इस टी-ट्वेंटी विश्व कप में भारत और साउथ अफ्रीका ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर फाइनल तक पहुंचने का सफर तय किया आखिर फाइनल मुकाबला कप्तान रोहित शर्मा के पक्ष में गया और भारत विश्व चैंपियन बन गई। कपिल देव और महेन्द्र सिंह धोनी के बाद यह मुकाम रोहित शर्मा के नाम हुआ जिनकी कप्तानी में भारत ने ट्राफी उठाई है।
बेहद रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका को हराया टीम इंडिया दूसरी बार चैम्पियन
बता दें भारत ने साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में 7 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 176 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में अफ्रीका 8 विकेट पर 169 रन ही बना पाई। हालांकि साउथ अफ्रीका ने पीछा करते हुए हेनरी क्लासेन की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर एक बार मैच भारत से बहुत दूर ले गये थे लेकिन अंत के ओवरों में भारतीय गेंदबाजों के सामने अफ्रीकी बल्लेबाजों ने धैर्य खो दिया तथा दबाव में आकर मैच गंवा दिया। एक समय दक्षिण अफ्रीका की टीम जीत के बेहद करीब थी और उसे जीत के लिए 28 गेंदों पर सिर्फ 27 रन चाहिए थे, अफ्रीकी टीम के पास छह विकेट भी थे। क्रीज पर हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर की जोड़ी जम चुकी थी। लेकिन फिर भारतीय गेंदबाजों का चक्रव्यूह चला और अफ्रीका की बल्लेबाजी ढह गई। 17वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक ने क्लासेन को पंत के हाथों कैच करवा दिया, इस विकेट के बाद मैच में भारत ने वापसी कर ली। 18वें ओवर में बुमराह ने मार्को यानसेन को आउट किया और इसके बाद मैच पर भारत की पकड़ मजबूत हो गई। फिर 19वां ओवर करने आए अर्शदीप भले ही विकेट न ले सके लेकिन उन्होंने सिर्फ 4 रन दिए इससे दक्षिण अफ्रीकी टीम पर दबाव बढ़ गया । क्लासेन के आउट होने के बाद डेविड मिलर क्रीज पर थे जो भारत के लिए ख़तरनाक साबित हो सकते थे।अंतिम ओवर में साउथ अफ्रीका को 16 रन की दरकार थी और डेविड मिलर स्ट्राइक पर थे. हार्दिक पंड्या ने 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर मिलर को आउट कर दिया और मैच पूरी तरह भारत की झोली में आ गया। पंड्या ने 3 ओवर में केवल 20 रन देकर 3 विकेट झटककर साउथ अफ्रीका को गेम से बाहर कर दिया।
सूर्यकुमार यादव का वो करिश्माई कैच अफ्रीका के सपने चकनाचूर
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल को जब भी याद किया जाएगा, 20वें ओवर की पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव के लिए कैच को भी याद किया जाएगा। उन्होंने दबाव में एक जादुई कैच पकड़ा जो बाउंड्री के ऊपर था बाउंड्री लाइन के ऊपर बैलेंस बनाकर कैच लिया फिर हवा में अंदर फेंका फिर संभलें उछल कर अंदर आए और दुबारा कैच पकड़ा मानों जैसे वर्ल्ड कप की ट्राॅफी हाथों में मजबूती से पकड़ी हो। इस कैच को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। यहां से अफ्रीका की उम्मीदें टूट गई क्योंकि अगर यह कैच छूट जाता तो छक्का होता फिर 5 गेंदों में 10 रन चाहिए होते तो मिलर रन बनाकर मैच पूरा भी कर सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ नसीब भारतीय टीम के साथ था।
विराट कोहली की वो एकमात्र पारी जिसने फाइनल जितवाया
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली पूरे वर्ल्ड कप में फ्लॉप रहे फाइनल मैच में उन्हें बाहर रखने के दांव लगाये जा रहे थे लेकिन एक बेहतरीन पारी जो उन्होंने फाइनल के लिए बचा के रखी थी रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्य कुमार यादव के जल्दी आउट होने के बाद विराट कोहली एक छोर पर टिके रहे
76 रनों की शानदार पारी खेल कर भारत को मैच में बनाए रखा अक्षर पटेल ने भी कोहली का खूब साथ दिया उन्होंने भी 47 रनों की बेशकीमती पारी खेली।
टी20 विश्व कप 2024 पुरस्कार राशि: Prize money.
•T20 विश्व विजेता भारत को ₹20.37 करोड़
•उपविजेता (Runner up)दक्षिण अफ्रीका ₹10.64
•सेमीफाइनलिस्ट- 6.5 करोड़ रुपये (अफगानिस्तान, इंग्लैंड) •सुपर-8 की टीमों को- 3.19 करोड़ रुपये
•9 से 12वें स्थान पर रहने वाली टीमों को- 2.06 करोड़ रुपये
•13 से 20वें स्थान पर रहने वाली टीमों को- 1.87 करोड़ रुपये
•प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली (76 रन, 59 गेंद)
$5000 (4,16,821 रूपए)
•प्लेयर ऑफ द सीरीज जसप्रीत बुमराह (15 विकेट, 08 पारियां) $15000 (12,50,465) रुपए
• स्मार्ट कैच ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव (डेविड मिलर का कैच) $3000
T20 World Cup 2024 Records टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप अन्य रिकॉर्ड्स
•सर्वाधिक रन रहमानुल्लाह गुरबाज़ (अफगानिस्तान)
281 रन, (8 पारियां)
•सर्वाधिक विकेट: अर्शदीप सिंह (भारत) 17 विकेट
•फजलहक फारूकी (अफगानिस्तान) 17 विकेट
•सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज़)
98 (53 गेंद, 4 चौके, 8 छक्के)
•सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन फज़लहक फारूकी (अफगानिस्तान) 5/9 (4 ओवर)
•सर्वाधिक कैच -एडेन मार्कराम (दक्षिण अफ्रीका) 8
•सर्वाधिक आउट (विकेट कीपर) ऋषभ पंत (भारत)
9 आउट (8 कैच, 1 स्टंपिंग)
•सर्वाधिक स्कोर वेस्टइंडीज 218/5 बनाम अफगानिस्तान
•सबसे छोटा स्कोर युगांडा (वेस्टइंडीज के खिलाफ 39/10)
• सर्वाधिक छक्के निकोलस पूरन 17 छक्के
T20 World Cup Winners Teams list टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप विजेता सूची
•वर्ष 2024 विजेता भारत उपविजेता दक्षिण अफ्रीका
मेजबान-वेस्टइंडीज़ और यूएसए
• वर्ष -20220विजेता इंग्लैंड उपविजेता -पाकिस्तान
मेजबान -ऑस्ट्रेलिया
•वर्ष -2021 विजेता ऑस्ट्रेलिया उपविजेता -न्यूज़ीलैंड
मेजबान -यूएई और ओमान
•वर्ष -2016 विजेता -वेस्ट इंडीज उपविजेता -इंग्लैंड
मेजबान -भारत
•वर्ष -2014 विजेता -श्रीलंका उपविजेता -भारत
मेजबान -बांग्लादेश
•वर्ष -2012 विजेता -वेस्ट इंडीज उपविजेता -श्रीलंका
मेजबान -श्रीलंका
•वर्ष -2010 विजेता इंग्लैंड उपविजेता-ऑस्ट्रेलिया
मेजबान -वेस्टइंडीज
•वर्ष -2009 विजेता पाकिस्तान उपविजेता -श्रीलंका
मेजबान -इंग्लैंड
•वर्ष - 2007 विजेता -भारत
उपविजेता -पाकिस्तान मेजबान -दक्षिण अफ्रीका
रोहित विराट का आखिरी टी-ट्वेंटी विश्व कप T20 क्रिकेट से अलविदा
भारतीय टीम की बल्लेबाजी की धूरी और टी ट्वेंटी क्रिकेट में दुनिया के महान बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली वर्ल्ड कप जीतने के बाद ही कान्फ्रेंस में अपना आखिरी टी-ट्वेंटी विश्व कप होने की घोषणा कर दी है। दो लीजेंड जिनके नाम दर्जनों रिकॉर्ड्स दर्ज है वे अब टी ट्वेंटी फार्मेट में खेलते नज़र नहीं आएंगे। ट्राफी के साथ ही दोनों ओपनर्स ने उस खुशी के पलों के साथ अपने टी-ट्वेंटी केरियर को अलविदा कहा। भारतीय टीम में इन दोनों खिलाड़ियों का बहुत बड योगदान रहा है अब इनकी कमी खिलेगी।
No comments:
Post a Comment