T20 world cup 2024 में सुपर आठ के मुकाबले में आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी पेट कमिंस पर किस्मत मेहरबान है। किसी गेंदबाज के लिए लगातार तीन गेंदों में विकेट लेकर हैट्रिक बनाना पूरे केरियर में सपना रहता है अनेक गेंदबाजों के करियर इस पल के बिना ही पूरे हो जाते हैं लेकिन जरा गौर कीजिए कि एक गेंदबाज के लिए यह मौका दो लगातार मैचों में आ जाए। जी हां पेट कमिंस ने पहले बांग्लादेश और फिर अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार हैट्रिक लगाई। हालांकि अफगानिस्तान से आस्ट्रेलिया मैच हार गया लेकिन पेट कमिंस की हैट्रिक हमेशा याद रखी जाएगी।
पेट कमिंस वर्ल्ड कप में लगातार दो हैट्रिक बनाने वाले पहले गेंदबाज बन गये है।
कमिंस ने ऐसे पूरी की लगातार दूसरी हैट्रिक Pat-Cummins Second-hat-trick
अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ पैट कमिंस ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर राशिद खान को आउट किया। इसके बाद 20वें ओवर की शुरुआती दो गेंदों में उन्होंने करीम जनत और गुलबदीन नईब जैसे खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाकर हैट्रिक पूरी की। पेट कमिंस ने अपने ओवर की अन्तिम दो गेंदों में विकेट लिए तथा दूसरे ओवर की पहली गेंद पर विकेट चटकाया।
बांग्लादेश के खिलाफ पूरी की पहली हैट्रिक Pat-Cummins First hat-trick
ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज पेट कमिंस ने इससे पहले के मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भी इसी तरह से हैट्रिक ली थी। यानी एक ओवर की लगातार तीन गेंद नहीं बल्कि दो ओवर में लगातार तीन गेंद पर तीन विकेट झटके थे। तब उन्होंने 17.5 में महमूदुल्लाह को क्लीन बोल्ड किया था। 17.6 ओवर में मेहदी हसन को एडम जम्पा के हाथों कैच करवाया था और फिर अगले ओवर की पहली गेंद यानी 19.1 ओवर में तौहीद हृदय को आउट कर हैट्रिक पूरी की थी।
T20 World Cup hattrick टी-ट्वेंटी विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की सूची
2007 ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) विरुद्ध बांग्लादेश
2021 कर्टिस कैम्फर(आयरलैंड) विरुद्ध नीदरलैंड
2021 वानिन्दु हसरंगा(श्रीलंका) विरुद्ध साउथ अफ्रीका
2021 कगिसो रबाडा(साउथ अफ्रीका) विरुद्ध इंग्लैंड
2022 कार्तिक मयप्पन (संयुक्त अरब अमीरात) विरुद्ध श्रीलंका
2022 जोशुआ लिटिल(आयरलैंड) विरुद्ध न्यूजीलैंड
2024 पैट कमिंस(ऑस्ट्रेलिया) विरुद्ध बांग्लादेश
2024 पैट कमिंस(ऑस्ट्रेलिया) विरुद्ध अफगानिस्तान
No comments:
Post a Comment