IPL 2024, MI Vs SRH आईपीएल का रिकॉर्ड तोड़ मैच सबसे बड़ा स्कोर एक मैच मे सर्वाधिक छक्के सनराइजर्स की जीतJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Thursday, March 28, 2024

IPL 2024, MI Vs SRH आईपीएल का रिकॉर्ड तोड़ मैच सबसे बड़ा स्कोर एक मैच मे सर्वाधिक छक्के सनराइजर्स की जीत

Ipl-2024-mi-vs-srh-highest-score
Mi Vs SRH highest Score in IPL history



IPL 2024, MI Vs SRH live Score Highlights: मुम्बई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद


आईपीएल का ऐतिहासिक मैच 27 मार्च 2024 को खेला गया। रनों के पहाड़ का पीछा करते हुए हारी मुंबई इंडियंस, सबसे बड़ा स्कोर बनाकर जीती सनराइजर्स हैदराबाद एक मैच में सर्वाधिक छक्कों का रिकार्ड बना। गेंदबाजों की जमकर हुई पिटाई।
आईपीएल के 17वें सीजन में बुधवार को ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने रनों का अंबार लगाते हुए मुंबई इंडियंस को बुरी तरह रौंद दिया। सनराइजर्स टीम की इस सीजन में यह पहली जीत है। जबकि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी हार है।
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (17 वा सीज़न) का 8वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कुल 523 रन बने और 38 छक्के लगे। 

Mi Vs SRH पूरे मैच का लेखा-जोखा एवं स्कोर कार्ड


सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत से ही धावा बोलते हुए विस्फोटक शुरुआत की सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 23 बॉल पर 63, ट्रैविड हेड ने 24 बॉल पर 62 रन और हेनरिक क्लासन ने 34 बॉल पर 80 रन बना कर आइपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला। इस पारी में ऐडन मार्करम ने 28 बॉल पर 42 रन का योगदान दिया। मुम्बई इंडियंस की ओर से हार्दिक पंड्या और जेराल्ड कूट्जी को एक-एक विकेट मिला।
278 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुम्बई इंडियंस ने भी शुरूआत धमाकेदार की लेकिन आखिर के ओवरों में पेट कमिंस और भूवनेश्वर कुमार ने किफायती गेंदबाजी कर अंतिम ओवरों में मुम्बई को बैकफुट पर ला दिया।
मुम्बई इंडियंस की ओर से सबसे ज्यादा रन तिलक वर्मा ने बनाए। तिलक वर्मा ने 64 रन की पारी खेली। आखिर में टिम डेविड ने भी 42 रन की पारी खेली। हैदराबाद की ओर से पैट कमिंस और जयदेव उनादकट को 2-2 विकेट मिले।


सनराइजर्स ने बनाया IPL का सबसे बड़ा स्कोर


टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स टीम ने तुफानी शुरुआत की और 3 विकेट गंवाकर 277 रन बना डाले। यह IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इसी के साथ 11 साल पुराना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का रिकॉर्ड टूट गया है। आरसीबी ने 23 अप्रैल 2013 को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 5 विकेट पर 263 रन बनाए थे। इस मैच क्रिस गेल ने 66 गेंदों पर 175 रनों की आतिशी पारी खेली थी।

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad