WPL 2024 final RCB Vs DC मंधाना की कप्तानी में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने जीता पहला खिताब जाने ट्राफी एवं प्राइज मनीJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Monday, March 18, 2024

WPL 2024 final RCB Vs DC मंधाना की कप्तानी में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने जीता पहला खिताब जाने ट्राफी एवं प्राइज मनी

Wpl-2024-RCB-VS-DC-FINAL-CHAMPION
WPL 2024 RCB champion

WPL 2024 RCB चैम्पियन टाइटल राॅयल चैलेंजर्स बेंगलूर के नाम


WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया है। 2008 से आईपीएल और चैंपियंस लीग के फाइनल में 4 बार हार चुकी आरसीबी फ्रेंचाइजी का वनवास खत्म हो गया है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरबीसी ने डब्ल्यूपीएल का फाइनल मुकाबले 8 विकेट से अपने नाम किया। वूमन प्रीमियर लीग 2024 में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने खिताब अपने नाम कर आरसीबी के फेंस को आईपीएल मैन्स शुरू होने से पहले खास तोहफा दिया है। स्मृति मंधाना की कप्तानी में बेंगलुरु ने चैम्पियन बनने की यह लड़ाई शुरुआत से ही जूनून और ज़िद्द के साथ शुरू की थी आखिर इस टीम ने आरसीबी को ट्राफी की सौगात देकर लम्बे समय के इंतजार को खत्म किया। फ़ाइनल मैच में दिल्ली को पटखनी देकर आरसीबी पहली बार आईपीएल के किसी भी प्रारूप में विजेता बनी है। पुरुष टीम 16 साल से खिताब पर कब्जा नहीं कर पाई है लेकिन यह काम वूमेन्स टीम ने बखुबी कर दिया।

WPL 2024 RCB Vs DC final फ़ाइनल मैच का लेखा-जोखा


डब्ल्यूपीएल के फाइनल मैच की बात करें तो दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शैफाली वर्मा (44) और लैनिंग (23) ने सात ओवरों में 64 रनों की तूफानी साझेदारी के साथ अच्छी शुरुआत की। लेकिन पावरप्ले के बाद दिल्ली की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। इससे पहले सोफी मोलिनक्स (3-20) ने चार गेंदों में तीन विकेट लेकर उनके आक्रमण को रोक दिया।

WPL-royal-challengers-Bangalore
WPL champion



बैंगलूरू की टीम के स्पिनरों ने दिल्ली कैपिटल्स को 113 रन पर रोक दिया। मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए, बैंगलोर ने धीमी शुरुआत की और सलामी बल्लेबाजों सोफी डिवाइन ने 32 रन बनाए और कप्तान स्मृति मंधाना ने 31 रनों की पारी खेली। इन दोनों बेटर्स के आउट होने के बाद एलिस पेरी ने मोर्चा संभाला। एलिसे पेरी के नाबाद 35 रनों की पारी और ऋचा घोष के नाबाद 17 रनों की पारी से आखिर आरसीबी ने अंतिम ओवर में आठ विकेट से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया।
बेंगलुरु का स्पिन आक्रमण खतरनाक साबित हुआ शोभना आशा (2-14) और श्रेयंका पाटिल (4-12) ने इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट लेकर मध्यक्रम और पुछल्ले बल्लेबाजों को सफाया कर दिया। जिससे दिल्ली ढह गई और 18.3 ओवर में 113 रन पर आउट हो गई।
दिल्ली की शिखा पांडे (1-11) और मिन्नू मणि (1-12) को पहले 12 ओवरों में बैंगलोर की रन गति को रोकने में कुछ सफलता मिली, लेकिन पेरी और घोष ने आखिरी पांच ओवरों में बेहतरीन बल्लेबाजी कर मंजिल तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की। इस प्रकार मेग लैनिंग की कप्तानी में दिल्ली की टीम खिताब पर कब्जा करने से चूक गई।

WPL-champion-RCB-2024
Royal challengers Bangalore winner of title 2024




राॅयल चैलेंजर्स बेंगलूर का खिताब के लिए लम्बा संघर्ष


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने इससे पहले चार फाइनल मुकाबले खेले थे। पहली बार 2009 में टीम फाइनल में पहुंचीं यहां वह डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ अनिल कुंबले की टीम 143 रनों का पीछा नहीं कर पाई और 6 रन से हार गई। इसके बाद आरसीबी आईपीएल 2011 में फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से 58 रनों से हारी। 2016 आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने 208 विकेट पर 200 रन ही बना सकी। यहां आरसीसी 8 रनों से हार कर खिताब से चुक गई। इस प्रकार फाइनल में पहुंचने के बाद भी आरसीबी के लिए ट्राफी का अकाल रहा लेकिन आरसीबी की महिला टीम ने WPL 2024 में स्मृति मंधाना की कप्तानी में खिताब जीतकर फाइनल में हार के सिलसिले को तोडा।

यह खिलाड़ी रही टुर्नामेंट में सबसे खास


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की एलिस पेरी ने 2024 डब्ल्यूपीएल में ऑरेंज कैप जीती। वह महिला प्रीमियर लीग 2024 में 9 मैचों में कुल 341 रन बनाकर टॉप पर रहीं। पेरी ने 69.4 के उल्लेखनीय औसत के साथ शानदार प्रदर्शन किया। दूसरे नंबर पर दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग रहीं। आरसीबी की श्रेयंका पाटिल ने महिला प्रीमियर लीग 2024 में सबसे ज्यादा 13 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल की। फाइनल मैच में श्रेयंका ने चार विकेट चटाए। आरसीबी की ही दो खिलाड़ी दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।

WPL 2024 मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर


दीप्ति शर्मा ने टूर्नामेंट में अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिए एमवीपी पुरस्कार जीता। शर्मा ने बल्ले और गेंद दोनों कमाल किया था। वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ महिला क्रिकेट इतिहास में एक ही टी20 खेल में अर्धशतक और हैट्रिक दोनों बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं।

WPL 2024 विजेता ट्रॉफी , प्राइज मनी ,पुरस्कार एवं पर्पल एवं आंरेन्ज कैप


क्र.सं

पुरस्कार
WPL 2024 Awards

विजेता

Award Winner

राशि

WPL 2024 Prize Money

1

विजेता

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 

6 करोड़ रुपये

 

2

उपविजेता

दिल्ली कैपिटल्स

3 करोड़ रुपये

3

ऑरेंज कैप

एलिस पेरी

5 लाख रुपये

4

पर्पल कैप

श्रेयंका पाटिल

5 लाख रुपये

5

मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर

दीप्ति शर्मा

5 लाख रुपये

6

इमर्जिंन प्लेयर ऑफ द सीजन

श्रेयंका पाटिल

5 लाख रुपये

7

पॉवरफुल स्ट्राइकर ऑफ द सीजन

जार्जिय वेयरहैम

5 लाख रुपये

8

सबसे ज्याद सिक्स

शेफाली वर्मा

5 लाख रुपये

9

प्लेयर ऑफ द फाइनल

सोफी मोलिनक्स

2.5 लाख रुपये

10

पॉवरफुल स्ट्राइकर ऑफ द फाइनल

शेफाली वर्मा

1 लाख रुपये


No comments:

Post a Comment


Post Top Ad