India Vs England test match Rajkot: टेस्ट मैचों के इतिहास में भारत की अब तक रनों के अंतर से बड़ी जीत जयसवाल बने हीरोJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Sunday, February 18, 2024

India Vs England test match Rajkot: टेस्ट मैचों के इतिहास में भारत की अब तक रनों के अंतर से बड़ी जीत जयसवाल बने हीरो

India-Vs-England-Rajkot-test-match
टेस्ट क्रिकेट में भारत की विशाल जीत

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज


India vs England 3rd Test राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने रिकॉर्डतोड़ दोहरा शतक जड़कर इंग्लैंड के सामने पहाड़ जैसी विशाल बढ़त बनाई। जवाब में इंग्लैंड की बल्लेबाजी एक दिन शेष रहते धाराशाई हो गई 557 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम 122 रनों के स्कोर पर सिमट गई। इस प्रकार भारत ने तीसरा टेस्ट मैच 434 रनों के विशाल अंतर से टेस्ट जीता।  


टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की बड़ी जीत India's biggest victory in the history of test cricket


रोहित शर्मा की कप्तानी में  रनों के अंतर से टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले रनों के अंतर के मामले में भारत की सबसे बड़ी जीत 2021 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ (372 रनों से) हुई थी। वहीं यह इंग्लैंड के लिए रनों के अंतर से दूसरी सबसे बड़ी हार है।

इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में 434 रन की जीत रन के हिसाब से भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। टीम इंडिया ने सीरीज का तीसरा मुकाबला जीतकर 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।  भारत ने इंग्लैंड को 557 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में मेहमान टीम 122 रन बनाकर ऑलआउट हुई। इंग्लैंड की दूसरी पारी में मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। उनके अलावा केवल चार ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने पांच, कुलदीप यादव ने 2, रविचंद्रन अश्विन और बुमराह ने 1-1 विकेट लिया। इससे पहले भारत ने दूसरी पारी में 98 ओवर में 4 विकेट पर 430 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad