कौन है काव्या मारन? कैसे बनी सनराइजर्स की मालकिन जाने काव्या का जीवन परिचय और बिजनेसJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Friday, March 29, 2024

कौन है काव्या मारन? कैसे बनी सनराइजर्स की मालकिन जाने काव्या का जीवन परिचय और बिजनेस

IPL-SRH-Kavya-Maran-sun-group



Sun Groups SRH Kavya Maran IPL कौन है सनराइजर्स हैदराबाद की सह मालकिन काव्या


आईपीएल में इन दिनों रोमांस चरण पर हैं क्रिकेट प्रशंसकों में बालीवुड स्टार्स से लेकर फ्रेंचाइजी टीमों के मालिक एवं उनसे जुड़े लोग भी चर्चा में रहते हैं। दर्शक दीर्घा तथा वीआईपी बाॅक्स में कैमरे के सामने प्रीति जिंटा जैसी खूबसूरत अभिनेत्रियां स्पाॅट होती ही है लेकिन कभी कभी कोई हसीना इस कदर कैमरे के सामने आकर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है जिसे खूब वायरल किया जाता है। हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद और मुम्बई इंडियंस के बीच हाई स्कोरिंग मैच हुआ था जिसमें हैदराबाद ने 277 रन बनाकर आईपीएल में इतिहास रच दिया। इस में एक हसीना ख़ुशी से उछलते हुए कैमरे के सामने देखा गया जिसे इंस्टाग्राम Instagram, फेसबुक Facebook , एक्स X आदि पर ख़ूब वायरल होते देखा गया है। सोशल मीडिया पर "पापा की परी" नाम से तेज़ी से वायरल हूई खूबसूरत लड़की को खूब पसंद किया गया। आइए जानते हैं आंरेज कलर के स्कर्ट में हैदराबाद की जीत पर उछलकर खुशी मनाने वाली खूबसूरत महिला कौन है? 

कौन है काव्या मारन ? Who is Kavya Maran?


काव्या मारन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और मालकिन हैं। काव्या का जन्म 6 अगस्त, 1992 को चेन्नई में एक अमीर व्यवसायी परिवार में हुआ था। उनके पिता कलानिधि मारन सन ग्रुप Sun Group के अध्यक्ष और संस्थापक हैं।

काव्या मारन की शिक्षा और आईपीएल तक का सफर। Kavya Maran's education and journey till IPL


चेन्नई के स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने चेन्नई स्थित स्टील स्टेला मारिस कॉलेज में दाखिला लिया और कॉमर्स में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद काव्या अपनी आगे की पढ़ाई के लिए ब्रिटेन चली गईं। वहां उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से संबद्ध लियानार्ड एन स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए में डिग्री हासिल की। इसके बाद काव्या भारत लौट आई यहां काव्या ने अपने पिता के बिजनेस में काम करना शुरू किया। बता दें सनराइजर्स हैदराबाद फ्रैंचाइज़ी के मालिक सन नेटवर्क के मालिक कलानिधि मारन है। टीम का वर्तमान में घरेलू मैदान राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है। इस प्रकार कलानिधि मारन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल ऑक्शन में काव्या मारन महत्वपूर्ण भूमिका में रहती है। काव्या मारन SRH की सह-मालिक भी हैं, जिन्हें 2018 में फ्रेंचाइजी के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया था। 

डेक्कन चार्जर्स  की जगह बनी थी सनराइजर्स हैदराबाद 


सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 2013 में अस्तित्व में आई जब डेक्कन चार्जर्स टीम को वित्तीय कारणों के चलते भंग कर दिया गया था। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद को सन टीवी नेटवर्क ने लगभग 85.05 करोड़ रुपये में खरीदा था। काव्या मारन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की रणनीति और निर्णयों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है वहीं अपने पिता के कारोबार को संभालने में भी काव्या पीछे नहीं है। काव्या की अपने नेटवर्क के एफएम चैनलों (सन म्यूजिक) में भी सक्रिय भागीदारी रहती है। उन्हें साल 2019 में सन टीवी नेटवर्क के निदेशक मंडल में शामिल किया गया था। हालांकि, काव्या ने 2017 के बाद से ही सन टीवी ग्रुप के डिजिटल मार्केट में आगे बढ़ने की अवधारणा में अहम भूमिका निभाई है।


काव्या मारन के पति/ बायफ्रेंड कौन है?


काव्या मारन वैसे सोशल मीडिया साइटों और मीडिया से महफूज रहती है। इसलिए एक सफल बिजनेस वूमन्स के रूप में काव्या मारन असाधारण व्यक्तित्व की धनी है।
 सोशल मीडिया पर उनकी अनुपस्थिति से आम जनता के लिए उनकी पसंद और रुचियों के बारे में जानना लगभग असंभव बना देती है। हालांकि काव्या अभी अविवाहित हैं तथा उनके बायफ्रेंड की जानकारी भी सार्वजनिक नहीं है। 

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad