India vs Afghanistan 3rd T20I रोहित शर्मा का शतक अफगानिस्तान को 213 रनों का लक्ष्य फिर भी दो सुपर ओवरों से हुई भारत की जीतJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Thursday, January 18, 2024

India vs Afghanistan 3rd T20I रोहित शर्मा का शतक अफगानिस्तान को 213 रनों का लक्ष्य फिर भी दो सुपर ओवरों से हुई भारत की जीत

India-Vs-Afghanistan-3rd-20-20
India Vs Afghanistan t20 win second super over


Ind Vs Afg t20 भारत बनाम अफगानिस्तान टी ट्वेंटी सीरीज


India Vs Afghanistan 3-T20 Highlights बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेले तीसरे टी-ट्वेंटी मुकाबले में भारत ने टास जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 212 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्‍तान ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 212 रन बनाए। इस प्रकार यह मैच टाई हो गया वह इसके बाद पहले सुपर ओवर में अफगानिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी की और 1 विकेट खोकर 16 रन बनाए। जवाब में भारत ने बिना विकेट गंवाएं 16 रन बनाए। इस प्रकार यह भी सूपर ओवर टाई रहा आखिर दूसरे सुपर ओवर में भारत ने पहले बल्‍लेबाजी की और पांचवीं गेंद पर 11 रन बनाकर दोनों विकेट गंवा बैठी। फिर अफगानिस्‍तान ने तीन गेंद में एक रन बनाकर दो विकेट गंवा दिए। भारत ने इसी के साथ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में अफगानिस्‍तान का 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया।

भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच बेहद रोमांचक रहा मुकाबला


मैच में स्कोर और रनों की बात करें तो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 69 गेंदों में नाबाद 121, रन बनाए इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के लगाए हिट मैन के तूफानी शतक की बदौलत भारत ने 4 विकेट खोकर 212 का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम के बल्लेबाजों ने मैच जीतने की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ी लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने भी 20 ओवरों में 212 रन ठोक दिए लेकिन एक रन कम रहने से मैच बराबरी पर आया। भारतीय टीम के लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान की टीम के बल्लेबाज गुलबदीन नायब 23 गेंदों में 55 बनाए। फिर सुपर ओवर हुआ। अफगानिस्तान ने पहले सुपर ओवर में 16 रन बनाए और भारत भी इतने ही रन बनाए। पहला सुपर ओवर भी बराबरी पर खत्म हुआ। इसके बाद, दूसरा सुपर ओवर हुआ और भारत के 11 रन के जवाब में अफगानिस्तन ने सिर्फ एक रन बनाया। 

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad