ODI world cup PAK semifinals : पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण इंग्लैंड को इतने रनों से हराना होगाJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Saturday, November 4, 2023

ODI world cup PAK semifinals : पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण इंग्लैंड को इतने रनों से हराना होगा



ODI world cup 2023 PAK semifinals
Pak cricket team Photo credit meta


ODI world cup 2023 Pak semifinals point table पाकिस्तान के सेमीफाइनल की राह


ODI world cup 2023 semifinals point table update: एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट विश्व कप के आखिरी राउंड में सेमीफाइनल में चौथे नम्बर की टीम का रोमांच चरम पर है अब पाकिस्तान न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान में से कोई एक टीम सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत की टीम से भिड़ सकती है। पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान और अफ्रीका से हारने के बाद लगभग वर्ल्ड कप से बाहर होने के कगार पर थी लेकिन पिछले टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप की तरह नाजुक समय में बेहतर खेलकर पोइंट टेबल में उथल-पुथल मचा दी है हैरतअंगेज रूप से उसने न्युजीलैंड के खिलाफ 401 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए डकवर्थ लुईस नियम से जीतकर खलबली मचा दी है फकर जमान की विस्फोटक बल्लेबाजी और तेज शतक की बदौलत पाकिस्तान 21 रनों से मुकाबला जीत गई। वही तीसरे नम्बर की जगह आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर पक्की कर ली। आइए जानते हैं पाकिस्तान अगर सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ खेलती हैं तो उसके लिए आगामी मैचों में यह समीकरण बनने जरूरी है। राहे आसान नहीं है लेकिन नामुमकिन भी नहीं है।


पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने का गणित


पाकिस्तान का अगला मुकाबला इंग्लैंड से 11 नवंबर को है, अगर पाकिस्तान यह मुकाबला जीत लेता है तो उसके 10 अंक हो जाएंगे। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा, न्यूजीलैंड को हराने के बाद पाकिस्तान का नेट रनरेट +0.036  हो गया है। अगर पाकिस्तान  इंग्लैंड को तकरीबन 40 रन से हरा दे तो उसका नेट रनरेट न्यूजीलैंड से भी बेहतर हो जाएगा। ऐसे में न्यूजीलैंड को आगामी श्रीलंका के मैच को बड़े अंतर से जीतना होगा पाकिस्तान की समस्या तब बढ़ेगी जब न्यूजीलैंड श्रीलंका को बड़े अंतर से हराता है  पाकिस्तान को न्युजीलैंड से रनरेट में ऊपर रहने के लिए न्यूजीलैंड जितने रनों से जीतता है उससे  पाकिस्तान को इंग्लैंड से 50 रनों के अधिक अंतर से जीतना होगा तथा अफगानिस्तान को आस्ट्रेलिया या अफ्रीका से कोई एक मैच हारने की दुआ करनी होगी तथा अफगानिस्तान का रनरेट भी पाकिस्तान से नीचे रहना जरूरी है।


अगर पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान तीनों जीतें तो क्या होगा


अगर यह मान लिया जाए कि पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान तीनों ही टीमें एक-एक मैच जीत लेती हैं तो फिर नेट रनरेट से तय होगा कि सेमीफाइनल कौन खेलेगा? अफगानिस्तान का नेट रनरेट -0.330 है. ऐसे में वह नेट रनरेट की गणित में पीछे रह सकता है। ऐसे में तनातनी  रहेगी पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच. अगर हम पाकिस्तान की उम्मीदों की बात करें तो उसे अपना आखिरी मुकाबला इस अंतर से जीतना होगा कि वह न्यूजीलैंड के रनरेट से ऊपर जा सके। जैसे कि अगर न्यूजीलैंड की टीम अपना श्रीलंका से  मैच 50 रन से जीतती है तो पाकिस्तान को भी इंग्लैंड से  जीत का अंतर करीब 100 रन रखना होगा। या 35-40 ओवर में टारगेट हासिल करना होगा।


No comments:

Post a Comment


Post Top Ad