इंटरनेट और सोशल मीडिया पर क्रिएटिविटी से पैसे कमाने के यह बेहतरीन प्लेटफार्म ऐसे बढ़ाए अपनी अर्निंग और व्यूअर्सJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Friday, November 3, 2023

इंटरनेट और सोशल मीडिया पर क्रिएटिविटी से पैसे कमाने के यह बेहतरीन प्लेटफार्म ऐसे बढ़ाए अपनी अर्निंग और व्यूअर्स

Internet-social-media-income-earning
Internet and Social media Monetisation and Earnings



The best platform to earn money through creativity on internet and social media. Increase your earnings and viewers in this way.



आजकल हर स्मार्टफोन यूजर्स इंटरनेट से पैसे कमाना चाहता है जिससे वह अच्छी खासी मनी कमाकर धनवान हो जाता है। जी हां इंटरनेट और सोशल मीडिया से अरबों लोग अपनी क्रिएटिविटी और वर्क से करोड़ों रुपए कमा रहे हैं जिसमें कोई यूट्यूब पर विडियो क्रिएटर्स है तो कोई ब्लागिंग करके महीने के लाखों रूपए कमाता है। फेसबुक, टेलीग्राम, ट्विटर, बेवसाइट और इंस्टाग्राम के अलावा विभिन्न एप्लिकेशन्स पर कोई ना कोई एक्टिविटी से पैसे कमाता है। दूसरी तरफ प्रमोशन और विज्ञापनों में भी ढेर सारे पैसे कमाने के चांस है जिसके लिए धैर्य और मेहनत की जरूरत होती है अगर एकबार अच्छी कमाई शुरू हो जाती है तो बाद में मेहनत की जरूरत कम रहती है मतलब शुरुआत में थोड़ी मेहनत करके अपनी रूचि के अनुरूप की गई क्रिएटिविटी आखिर आपकी कमाई का अच्छा जरिया बन जाता है जिसे करने में आनन्द भी आएगा मनोरंजन भी होगा और आमदनी का प्लेटफार्म भी तैयार होगा।
लेकिन सबसे बड़ी समस्या यूजर्स व्यूअर्स सपोर्टर्स या सब्स्क्राइबर्स की संख्या की रहती है यूट्यूब हो या फेसबुक लाइक फोलोअर्स और सब्स्क्राइबर्स की संख्या कम होने पर होती है जिससे कमाई में इजाफा नहीं होता है। आइए जानते हैं कि कैसे इंटरनेट या सोशल मीडिया पर फेसबुक लाइक फोलोअर्स और सब्स्क्राइबर्स की संख्या बढ़ाए और अपनी एडसेंस तथा विज्ञापनों पर प्रमोशन आदि से अर्निंग कैसे बढ़ाएं? इंस्टाग्राम Collaboration से अपनी आय को कैसे दुगुना तिगुना चौगुना करें?

सोशल मीडिया और इंटरनेट पर लाइफ सेटल करने से पहले हर क्रिएटर्स के दिमाग में यह सवाल आते हैं जिसके ज़बाब इस पोस्ट में समझने का प्रयास करेंगे।

यूट्यूब पर सब्स्क्राइबर्स कैसे बढ़ाएं?
यूट्यूब वीडियो पर व्युअर्स कैसे बढ़ाएं?
फेसबुक पेज पर लाइक सबस्क्राइबर्स कैसे बढ़ाएं?
यूट्यूब चैनल को जल्दी माॅनेटाइज कैसे करें?
फेसबुक ट्विटर और इंस्टाग्राम को मोनेटाइजेशन कैसे करें?
वेबसाइट को मोनेटाइज कर पैसे कैसे कमाएं?
विडियो या पोस्ट वायरल कैसे करें?
यूट्यूब और फेसबुक पर व्यूअर्स और घंटों को कैसे बढ़ाएं?
विभिन्न एप्लिकेशन्स पर पैसे कैसे कमाएं?
अधिक लाइक फोलोअर्स तथा सब्स्क्राइबर्स कैसे बढ़ाएं?
प्रमोशन और विज्ञापन से पैसे कैसे कमाएं?
डाॅलर्स की मासिक आय कैसे बढ़ाएं?
कौनसे विडियो और फोटो पोस्ट करें जिससे व्युअर्स की संख्या में बढ़ोतरी हो?

•How to increase subscribers on YouTube?
•How to increase viewers on YouTube video?
• How to increase likes subscribers on facebook page?
•How to monetize YouTube channel quickly?
• How to monetize Facebook, Twitter and Instagram?
• How to earn money by monetizing your website?
• How to make a video or post viral?
• How to Increase Viewers and Hours on YouTube and Facebook?
• How to earn money on different applications?
• How to get more likes followers and subscribers?
• How to make money from promotion and advertising?
• How to increase monthly income in dollars?
• Which videos and photos to post that will increase the number of viewers?

इंटरनेट और सोशल मीडिया तथा नेटवर्किंग पर कौन देता है कितने पैसे जिससे बन सकते हैं आप करोड़पति


मासिक इनकम Monthly Income


भारत में YouTube से लेकर Instagram और Facebook तक डिजिटल कंटेंट की डिमांड खूब बढ़ रही है। वहीं आने वाले तीन साल में इससे लगभग 10 लाख डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स हर महीने कम से कम 50, 000 रुपये महीने (करीब 500 डॉलर) की कमाई करेंगे। ये एक तरह से उनकी महीने की सैलरी के बराबर होगा। जरूरी नहीं है कि हर क्षेत्र में आपको फोलोअर्स और सब्स्क्राइबर्स की जरूरत पड़े कुछ प्लेटफार्म पर आप अपनी क्रिएटिविटी से लाखों कमा सकते हैं।

ब्लोगिंग Blogging- ₹0 – ₹100000
यूट्यूब YouTube ₹0 – ₹6,000000
विडियो क्रिएटर्स एडिटिंग Video Editing Services ₹40,000 – ₹40,0000
टेलिग्राम चैनल Telegram Channel Monetization ₹ 10000 – ₹800,000
सहबद्ध विपणन Affiliate Marketing ₹0 – ₹4,000,000
सोशल मीडिया Social Media Influencer Marketing ₹ 0 – ₹ 800,000
फेसबुक Facebook page Monetisation 0-10,00000

अर्निंग बनाने और यूजर्स व्यूअर्स तथा सपोर्टर्स बढ़ाने के लिए करें यह काम शुरू होगी अच्छी आमदनी


अब बात करते हैं कि इस पेशे को कैसे बिल्ड अप करें तथा शुरूआत कैसे करें तथा कौनसा फिल्ड चुनें जिससे बेहतर काम करके लाखों करोड़ों रुपए कमाकर आप भी महंगी गाड़ी के मालिक बनकर जल्दी अमीर बन जाये।

क्षेत्र का चुनाव और स्वयं की क्षमता Choice of field and one's own ability


सबसे पहले अपना पसंदीदा फिल्ड चुनें जिसमें आपको जानकारी हो आप खुद पर विश्वास करके खुद क्षमताओं पर आधारित उस क्रिएटिविटी को चुनें जैसे आप अच्छे काॅमेडियन है तो यूट्यूब और फेसबुक पर काॅमेडी का ही फिल्म चुनें उसके अनुसार परिश्रम करें। सबसे पहले सोशल मीडिया social media influencer बनने से पहले आप अपना एक फिल्ड अपनी क्षमताओं और रुचि के अनुसार तय करले। बार बार अपने यूट्यूब वीडियो, वेवसाइट, फेसबुक या अन्य प्रकार के एप्लिकेशन या आनलाइन कार्य को बदलते रहोगे तो इसमें समय बहुत लग जाता है हां मल्टीपल फिल्ड पर भी सफल होना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन इसके लिए पहले किसी एक क्षेत्र में अपनी इनकम का स्रोत बनाना जरूरी है। इसलिए सही काम का चुनाव जब अपनी काबिलियत के अनुसार शुरू करते हैं तथा बिना डरे धैर्य और साहस के साथ उस काम पर मेहनत जारी रखते हैं तो सफलता आपके कदम चूमेगी। भले ही इंटरनेट मार्केटिंग, यूट्यूब चैनल, फेसबुक,टेलीग्राम, ट्विटर,बेवसाइट इंस्टाग्राम , विज्ञापन,प्रमोशन, वर्डप्रेस, ब्लॉग,शेयर मार्केटिंग, क्रिप्टोक्रेसी, आनलाइन गेम्स, एडिटिंग, एप्लिकेशन्स, कंटेंट राइटिंग, काॅमेडी,ब्यूटी, हेल्थ टिप्स, मेकेनिकल, शिक्षा, ट्युटोरियल , आनलाइन जानकारी और कोर्सेज आदि में सफलता मिल सकती है इसके लिए इस काम को शिद्दत से करना तथा काम के बारे में जानकारी प्राप्त करना जरूरी है ।

धैर्य Patience


सोशल मीडिया और इंटरनेट पर पैसे कमाने के लिए धैर्य सबसे आवश्यक चीज है अधिकतर लोग शुरुआत की कठिनाईयों से मैदान छोड़कर चले जाते हैं। क्योंकि शुरुआत में आपकी लोगों के साथ कनेक्टिविटी कम होती है जिससे आप का काम बहुत लोगों तक नहीं पहुंच पाता शुरुआत के लम्बे इंतजार में जो धैर्य खो देता है वो अक्सर सफलता के दरवाजे पर जाकर लौट आता है। इसलिए इस फिल्म में अधिकतर लोग सफलता मिलने से पहले धैर्य खो कर इस फिल्म को छोड़ देते हैं। इसलिए कोई भी क्षेत्र जिसका चुनाव कर आपने जो काम शुरू किया है उसमें कामयाबी मिलने तथा लोगों तक पहुंचने तक धैर्य रखें आनन-फानन में लोगों की नकल नहीं करें अपनी खुद की मेहनत और काबिलियत पर भरोसा करके अपनी क्रिएटिविटी पर लगातार नवाचार करते हुए लोगों की आवश्यकता अनुसार कंटेंट बनाते रहिए या सेवाएं प्रदान करते रहिए। अपने काम के प्रति लगन और समर्पण रखते हुए शुरुआत में अच्छी मेहनत करें एक बार सफलता के द्वार खुल जाए तो उन्हें बंद नहीं होने दें । लोगों की इनकम देखकर हतोत्साहित नहीं होवे खुद पर भरोसा करके बेहतरीन कंटेंट उपलब्ध करवाने की कोशिश करें।
जहां जरूरत हो तो इंवेस्टमेंट भी करें अच्छे उपकरणो और संसाधनों से उपभोक्ताओं को आकर्षित किया जाता है लेकिन फ्री में भी आप अपनी सृजनात्मक शक्ति से बिना महंगे उपकरणों से अच्छा कंटेंट उपलब्ध करवा सकते हैं बस धैर्य जरूरी है।

यूनिक और आकर्षक सामग्री Unique and engaging content


आजकल सोशल मीडिया पर यूट्यूब वीडियो तथा फेसबुक टेलीग्राम पेज पर पैसे कमाने की होड़ मची हुई है ब्लोगिंग के क्षेत्र में लाखों करोड़ों लोग मेहनत कर रहे हैं लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी समस्या उनकी बनाई सामग्री ट्रेडिंग में नहीं आती तथा उपभोक्ताओं या यूजर्स की कमी जिसे हम ट्राफिक भी कहते हैं जो हमारे प्लेटफार्म पर आकर हमारे कंटेंट को देखते हैं। सब क्रिएटर्स एक ही समस्या से गुजरते हैं कि उनके पास भीड़ या ट्राफिक पर्याप्त मात्रा में नहीं है। जबकि जिन लोगों के मिलियन बिलियन फोलोअर्स, यूजर्स और सब्स्क्राइबर्स है उनके तो दिनों दिन आमदनी बढ़ती जाती है तो दूसरी तरफ शुरूआती लोगों को लगता है कि हमारे एक ही दिन या महीने में उनके जैसी इनकम क्यों नहीं हो रही?
कुछ लोगों के सोशल मीडिया पर एकाउंट मोनेटाइजेशन भी नहीं होते हैं इससे पहले वो हिम्मत हार जाते हैं। इसलिए इसके लिए सबसे जरूरी है कि आपका कंटेंट यूनिक हो आप लोगों की सामग्री चोरी नहीं करें हां अगर आप दूसरे के कंटेंट की मदद ले सकते हैं लेकिन उसमें अपनी स्वयं की क्रिएटिविटी का उपयोग करते हुए लोगों की जरूरतों और समय की मांग अनुसार परोसे जिससे आपके कंटेंट तक लोग अपने आप आ जायेंगे। आपको यह लगने लगे कि मैं संगीत, कॉमेडी, विडियो क्रिएटर्स,न्युज,विज्ञान, चिकित्सा, मनोरंजन,शिक्षा, रहस्यमय ज्ञान, धर्म आस्था पर विडियो,जिम बाॅड़ी बिल्डर्स, सौन्दर्य,फैशन डिजाइनिंग,शाॅपिग, इंजीनियरिंग, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, स्मार्टफोन एप्लिकेशन, प्रोग्रामिंग, तकनीक सहायता, मार्गदर्शन ,फिल्म, यात्रा और पर्यटन, परीक्षा गाइड,विभिन्न अनुप्रयोग जिसमें आपकी रुचि हो कोई एक क्षेत्र का चुनाव करें और उससे जुड़े नियमित कंटेंट हर दिन बनाते रहे एक दिन वह समय जरूर आएगा कि आपकी एक क्रिएटिविटी से आप रातों-रात प्रसिद्ध होकर सबसे ज्यादा संख्या में व्यूअर्स और सब्स्क्राइबर्स हासिल करने में कामयाब हो जायेंगे।

areas of opportunity



Music, Comedy, Video Creators, News, Science, Medicine, Entertainment, Education, Mystical Knowledge, Religion, Faith Videos, Gym Body Builders, Beauty, Fashion Designing, Shopping, Engineering, Computer Programming, Smartphone Applications, Programming, Tech Support, Guidance ,Film, Travel and Tourism, Exam Guide,various applications,Internet Marketing, YouTube Channel, Facebook, Telegram, Twitter, Website Instagram, Advertisement, Promotion, WordPress, Blog, Share Marketing, Cryptocurrency, Online Games, Editing, Applications, Content Writing, Comedy, Beauty, Health Tips, Mechanical, Education, Tutorial , online information and courses,sex relationship and knowledge,kids toys and entertainment, nature blogging, sports tips, Cooking, Recipes, Painting, Photography


No comments:

Post a Comment


Post Top Ad