ODI world cup final Ind Vs Aus भारत-आस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप की खिताबी भिड़ंत जानें दोनों टीमों की ताकतJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Friday, November 17, 2023

ODI world cup final Ind Vs Aus भारत-आस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप की खिताबी भिड़ंत जानें दोनों टीमों की ताकत

 

Odi-world-cup-final-ind-aus
World cup final live updates

विश्व कप फाइनल मोदी स्टेडियम अहमदाबाद लाइव स्कोर अपडेट्स

ODI WORLD CUP 2023 FINAL IND Vs AUS आखिर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट विश्व कप (पुरुष) का खिताबी मुकाबला तय हो गया है अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए खिताबी भिड़ंत होगी। भारतीय टीम जहां वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में चौथी बार पहुंची तो वहीं कंगारू टीम ने आठवीं बार फाइनल में पहुंचने का गौरव हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम आठवीं बार फाइनल में पहुंची है और पिछले 7 फाइनल की बात करें तो यह टीम 5 बार चैंपियन बनी जबकि दो बार उप-विजेता रही। कंगारू टीम ने 1987, 1999, 2003, 2007, 2015 में वर्ल्ड कप खिताब जीता था जबकि इस टीम को फाइनल में 1975 और 1996 में हार का सामना करना पड़ा था। कंगारू टीम के पास एक बार फिर से रिकॉर्ड छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका होगा। इधर भारत की टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पूरे विश्व कप में शानदार अजेय प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा के पास कपिल देव और महेन्द्रसिंह धोनी की तरह इतिहास रचने का शानदार मौका है।

IND Vs AUS दोनों टीमों की ताकत और कमजोरियां

वर्ल्ड कप फाइनल में जहां भारत और आस्ट्रेलिया दोनों आमने-सामने हैं ऐसे में कौन इस फ़ाइनल मुकाबले का दावेदार है यह मैच से पहले कहना मुश्किल है लेकिन देखा जाए तो टीम इंडिया का पलड़ा पूरे विश्व कप में भारी रहा है दोनों टीमों की ताकत की बात करें तो टीम इंडिया के शीर्ष बल्लेबाज और मध्यम बल्लेबाजी क्रम शानदार प्रदर्शन कर रहा है के एल राहुल और श्रेयस अय्यर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं वहीं रोहित शर्मा बतौर ओपनर तेज शुरुआत देने में कामयाब रहे हैं। विराट कोहली शानदार फार्म में हैं। टीम इंडिया की गेंदबाजी भी बहुत शानदार रही है मोहम्मद शमी सिराज और जसप्रीत बुमराह ने पूरे टुर्नामेंट में घातक गेंदबाजी की है। टीम इंडिया में स्पिनर्स की भूमिका फाइनल मैच में अहम होगी यह देखना होगा कि रविन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव मध्य के ओवरों में कैसी गेंदबाजी करते हैं। आस्ट्रेलिया टीम की ताकत की बात करें तो यह टीम बड़े मुकाबलों में दबाव झेलने में सक्षम है और अच्छी वापसी कर मुकाबला रोमांचक बना देती है। मैक्सवेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज मध्यम क्रम में आकर मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं। वही स्टार्क और हेजलवुड की गेंदबाजी भी शानदार रही है। हालांकि आस्ट्रेलिया टीम ने कुछ मुकाबले हारकर आखिर में वापसी की है आस्ट्रेलिया टीम की कमजोरी की बात करें तो बल्लेबाजी में आस्ट्रेलिया टीम की समस्या रही है स्टीव स्मिथ का बल्ला खामोश रहा है । कुल मिलाकर बड़ी टीमों के सामने आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने ज्यादा प्रभावित नहीं किया। विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में क्षेत्ररक्षण ओर फाइनल का दबाव झेलकर शानदार प्रदर्शन करना ही महत्वपूर्ण होगा यह देखना दिलचस्प होगा की जहां टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं वहां आस्ट्रेलिया टीम अहमदाबाद के मैदान में भारतीय समर्थकों की भीड़ और जोश के बीच कैसे बीच बीच में ट्विस्ट लाकर मैच में वापसी करती है भारतीय बल्लेबाजों में शुरुआती ओवरों में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल को तेज शुरुआत देकर मध्यम क्रम के बल्लेबाजों से दबाव हटाकर शानदार शुरुआत की अपेक्षा रहेगी। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का बल्ला ऐसे में फिर से चलता है तो आस्ट्रेलिया की मुश्किलें कम नहीं होगी। आस्ट्रेलिया का बल्लेबाजी में शीर्ष क्रम खास नहीं रहा है ऐसे में मेक्सवेल का जल्दी आउट होना आस्ट्रेलिया के लिए समस्या बन सकता है कुल मिलाकर टीम इंडिया जहां हर क्षेत्र में मजबूत दिख रही है तो दूसरी तरफ यह ध्यान रखना होगा कि आस्ट्रेलिया टीम को कम आंकना भूल होगी भले ही आस्ट्रेलिया भारत से हारी हो लेकिन इस टीम में वापसी करने और शिकंजा कसने का माद्दा है।

भारत और आस्ट्रेलिया की टीमों का स्क्वाड

विश्व कप के फाइनल में भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें इस प्रकार है।


भारत team India

- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा


ऑस्ट्रेलिया-  team Australia

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा, जोश इंगलिस, मिचेल स्टार्क, एलेक्स कैरी और सीन एबॉट

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad