Icc odi world cup 2023 australia champion आस्ट्रेलिया छठी बार चैम्पियन जानें क्रिकेट के महाकुंभ की प्राइज मनी एवं पुरस्कार Jagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Monday, November 20, 2023

Icc odi world cup 2023 australia champion आस्ट्रेलिया छठी बार चैम्पियन जानें क्रिकेट के महाकुंभ की प्राइज मनी एवं पुरस्कार

Icc-world-cup-champion-Australia
The Champions

आस्ट्रेलिया चैम्पियन ODI world cup 2023


India vs Australia Final World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम छठी बार विश्व विजेता बनी है। उसने विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत को हराकर अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हरा दिया। इस प्रकार कपिल देव और महेन्द्रसिंह धोनी की तरह इतिहास रचने में रोहित शर्मा चुक गए। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत मे मुख्य योगदान ओपनर ट्रेविस हेड ने 137 रनों की शानदार पारी का रहा जो आस्ट्रेलिया के क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा। इसके अलावा लाबुशेन ने 58 रन बनाए। खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत से ही भारत के ऊपर दबदबा बनाकर रखा। टास जीतकर पहले गेंदबाजी करना आस्ट्रेलिया के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुआ। भारत की हार का मुख्य कारण भारतीय बल्लेबाजों का दबाव में बिखरना रहा अगर शुरूआती विकेटों से उबर कर भारतीय बल्लेबाज तेजी से रन बनाकर आस्ट्रेलिया की गेंदबाजी को दबाव में लाते तो बात कुछ और होती। लेकिन आस्ट्रेलिया की गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण लाजबाव रहा जिससे भारतीय बल्लेबाजी पर शिकंजा कसने में कामयाब रही। ये ऑस्ट्रेलिया का वनडे वर्ल्ड कप का छठा खिताब रहा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया आठ साल बाद चैंपियन बना है। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में खिताब पर कब्जा किया था।  

टाॅस जीतना आस्ट्रेलिया के लिए हुआ फायदेमंद


आस्ट्रेलिया ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 43 ओवर में मुकाबला चार विकेट खोकर जीत गई पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग सहित तीनों डिपार्टमेंट में लाजवाब रही हालांकि शुरुआती ओवरों में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लेकर दबाव बनाने की कोशिश जरूर की लेकिन आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने दबाव बनने नही दिया। ओपनर ट्रेविस हेड और नंबर पांच पर उतरे मार्नस लाबुशेन की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया को जीत तक लेकर गई। दोनों बल्लेबाज़ों ने चौथे विकेट के लिए 192 रनों की साझेदारी की यही से भारत इस मैच में बाहर हो गई।

लगातार दस जीत के बाद टीम इंडिया बिखरी अनन्त अपेक्षाओं पर फिरा पानी


करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को भारत की जीत और वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने की उम्मीद थी क्योंकि लीग स्टेज में टीम इंडिया का प्रदर्शन लाजवाब रहा था इसलिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह भी वहां पहुंचे थे ताकि टीम इंडिया की जीत के लम्हों का हिस्सा बन सके विशेषकर अपने नाम के स्टेडियम में भारत की जीत का साक्षी बनने आतुर भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अपेक्षाओं पर भारतीय टीम के खिलाड़ी महज एक मैच में खरा नहीं उतर पाते हैं। लेकिन टीम इंडिया ने पिछले सभी मैचों में चैम्पियन की तरह प्रदर्शन किया है। भारत में टीम इंडिया की जीत के लिए धार्मिक रंग भी खूब जमा जिसके लिए हवन और भविष्यवाणियां भी हुई लेकिन खेल भविष्यवाणियों और टोटकों के भला कब प्रभावित होता है। कप्तान रोहित शर्मा और पूरी भारतीय टीम के पास अपने ही घर में अपने अनुकूल पिचों पर वर्ल्ड कप अपने नाम करने का शानदार अवसर था लेकिन अन्तिम पायदान में थोड़ी दूर से चमचमाती ट्राफी को आस्ट्रेलिया के हाथों जाते देखा। अब 2027 में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में आयोजित होने वाले अगले वर्ल्ड कप तक लम्बा इंतजार करना होगा।


ट्रेविस हेड की शतकीय पारी बनी चैम्पियन की राह


ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) ने शानदार शतक के साथ ऑस्ट्रेलिया को छठी बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। मैच में मार्नस लाबुशेन ने भी उनका खूब साथ दिया और शानदार अर्द्धशतक लगाकर आस्ट्रेलिया को स्टीव स्मिथ के आउट होने के बाद मैच में बनाए रखा वहीं ट्रेविस हेड ने 137 रन बनाये जिसमें उन्होंने 15 चौके और 4 छक्के लगाये। 

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप विजेता ट्रॉफी पुरस्कार एवं प्राइज मनी



•ICC ODI WORLD CUP 2023 विजेता - ऑस्ट्रेलिया
•उपविजेता Runner Up - भारत India
•प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट -Player of the Tournament
विराट कोहली (765 रन)
•गोल्डन बैट golden bat -विराट कोहली (भारत)
•गोल्डन बॉल Golden Ball -मोहम्मद शमी (24 विकेट)
•प्लेयर ऑफ़ द मैच (फाइनल) Player of the Match (Final)- Travis Head (Australia) ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)
•सर्वाधिक रन Most Runs -विराट कोहली (765 रन)
•सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर highest individual score-ग्लेन मैक्सवेल (201*)
•सर्वाधिक शतक most centuries -क्विंटन डी कॉक (4)
•सर्वाधिक छक्के most sixes-रोहित शर्मा (31)
•बेस्ट गेंदबाजी फिगर best bowling figure -मोहम्मद शमी (7/57)
•सर्वाधिक विकेट आउट -क्विंटन डी कॉक (20)
•सर्वाधिक आउटफील्ड कैच: डेरिल मिशेल Daryl Mitchell (11)

क्रिकेट वर्ल्डकप की प्राइज मनी (भारतीय रुपये में)


• वर्ल्ड कप विजेता: करीब 33 करोड़ रुपये (ऑस्ट्रेलिया)
• वर्ल्ड कप उप-विजेता: 16.65 करोड़ रुपये (भारत)
• सेमीफाइनलिस्ट: 6.66 करोड़ रुपये (साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड)
• ग्रुप स्टेज में प्रत्येक जीत: 33.31 लाख रुपये



No comments:

Post a Comment


Post Top Ad