ODI WC AUS Vs AFG मैक्सवेल का शाॅटो से भरा तुफान उड़ा अफगानिस्तान one man show Maxwell 201Jagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Tuesday, November 7, 2023

ODI WC AUS Vs AFG मैक्सवेल का शाॅटो से भरा तुफान उड़ा अफगानिस्तान one man show Maxwell 201

Maxwell-201-run-inning
Maxwell outstanding inning in ODI world cup


AUS vs AFG Match Highlights live score update


आईसीसी वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान मैच क्रिकेट इतिहास का सबसे यादगार मैच माना जाएगा जब जब हारे हुए मैच को जीतने की बात होगी तब तब इस मैच को और ग्लेन मैक्सवेल की 201 रनों की नाबाद पारी को याद किया जाएगा। क्योंकि 292 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम के 100 रनों से कम स्कोर पर 7 विकेट गिर गये थे ऐसे में वन मैन शो शुरू हुआ मैक्सवेल का और 292 रनों के लक्ष्य में अकेले मैक्सवेल ने 201 रन ठोककर इतिहास रच दिया।

मैक्सवेल का दोहरा शतक विश्व कप में रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 39वें मैच में अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया है। ग्लेन मैक्सवेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जमाया और 201 रन बनाकर नाबाद लौटे। मैक्सवेल की तूफानी पारी के दम पर कंगारू टीम ने अफगानिस्तान से मिले 292 रन के लक्ष्य को 7 विकेट खोकर 46.5 ओवर में हासिल किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 291 रन लगाए। टीम की ओर से इब्राहिम जदरान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 129 रन की नाबाद पारी खेली। इस मैच के मैन ऑफ द मैच ग्लेन मैक्सवेल को दिया गया। इस जीत के साथ आस्ट्रेलियाई टीम ने 12 अंक हासिल कर सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर दिया । भारत और दक्षिण अफ्रीका के बाद आस्ट्रेलिया तीसरी टीम बनी जो सेमीफाइनल में प्रवेेश कर चुकी है। 

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad