![]() |
Happy Diwali status photos |
शुभ दीपावली Happy Diwali status
Deepawali ViralWhatsapp StatusWhatsapp
Diwali Instagram Shayari Top Happy Diwali Wishes Greetings Images Quotes Sms Deepawali Ki Shubhkamnaye In Hindi and English.
![]() |
Shubh Deepawali |
Happy Diwali 2023 Wishes: इन संदेशों के साथ अपने प्रियजनों को भेंजे दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं
दीपावली के पावन मौके पर अगर आप अपने परिवार, दोस्तों , रिश्तेदारों और चाहने वालों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई संदेशों के साथ भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे बधाई संदेश लाए हैं, जिन्हें भेजकर आप अपने दोस्तों और प्रियजनों की दिवाली को खास बना सकते हैं। दीपावली पर भाइयो एवं बहनों, दोस्तो को भेजें , Best Diwali Shayari in Hindi, Happy Diwali के मौके पर सभी लोग अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को Happy Diwali ke wishes शुभकामनाएं भेजकर Happy Deepawali 2021 शुभकामाएं देते हैं,इस Happy Deepawali के मौके पर लोग ग्रीटिंग, Happy Diwali Shayari in Hindi badhai sandesh, शेर व दोहे, हैप्पी दीपावली, हिंदी स्क्रिप्ट, हैप्पी दिवाली के बधाई संदेश व्हाटसऐप whatsapp , फेसबुक facebook, ट्विटर, meta , tweeter, इंस्टाग्राम instagram स्टेट्स , संदेश डाउनलोड, दीपों के त्योहार की फोटो, हार्दिक शुभकामनाएं इन हिंदी, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। संदेश, मैसेज , दीपावली मुबारक शायरी, हैप्पी दिवाली,एस एम एस,आप दीपावली त्योंहार की शायरी आदि भेजकर बंधाई देना चाहते हैं,तो आज हम लेकर आये हैं बहुत सारे विश कार्ड, दीपोत्सव की बधाई फोटो,फ्रेम, दीपोत्सव की शायरी, मंगलकामनाएं संदेश आदि।
दीपावली शुभकामनाएं भेजें दोस्तों को बधाई संदेश
पूरे भारतवर्ष में दिवाली का त्योहार बड़ी ही धूमधाम, उमंग और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह की अमावस्या के दिन दीपावली का त्योहार मनाया जाता है। दिवाली खुशियों, उमंग और उल्लास का पर्व है। इस दिन लोग अपनों, रिश्तेदारों और दोस्तों आदि के घर जाते हैं और मिठाईयां व उपहार देकर शुभ दीपावली की शुभकामनाएं देते हैं। अगर आप दीपावली से पहले छोटी और बड़ी दिवाली की शुभकामनाएं मैसेज के जरिए भेजना चाहते हैं, तो यह संदेश आपके लिए हैं।
Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye in hindi
दीपोत्सव के सूर्य उदय की रंगीन रश्मियां
आपके आने वाले वर्ष
में खुशियां , समृद्धि, स्वास्थ, सफलताएं, और उन्नति की के
रंग भर दें।
wish you HappShubhkamnaye
![]() |
Happy Diwali status |
Diwali status wishes and Greetings Images
Colorful rays of the first
sunrise of the Light Festival
Fill the colors of
happiness in your life.
![]() |
Happy Diwali status wishes English |
दीपोत्सव शुभकामनाएं संदेश एवं संस्कृत श्लोक
सर्वज्ञे सर्ववरदे सर्वदुष्टभयंकरि।
सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते ।।
माता लक्ष्मी आपके सब कष्ट हरें।
शुभ दीपावली।।
दीप जगमगाते रहें,
खुशियों के सितारे झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
इस दीवाली पर सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
Happy Diwali
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं भेजें दिलकश शायरी स्टेटस
जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रोशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर
होठों पर आपके बस हंसी ही हंसी हो।
हेप्पी दिवाली
![]() |
Happy Diwali gifts and cards |
सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं
देव दीपावली पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
शुभ दीपावली
प्रकाश पर्व के सोशल मीडिया वायरल स्टेटस एवं बधाई संदेश
दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाये खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार।
happy Diwali you and your family
दीपावली बधाई संदेश हिंदी में Happy Deepawali wish in hindi
सूरज को रोशनी मुबारकपरवाने को शमा मुबारकपहाड़ों को फिजा मुबारकबादलों को घटा मुबारकफूलों को खुशबू मुबारकहुस्न वालों को इश्क मुबारकदीवानों को दीवानगी मुबारकदिल वाले को दिल्लगी मुबारकआप को यह दीपावली मुबारक!Happy Deepawali
![]() |
Happy Diwali status Image Stories |
फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्स ऐप बधाई स्टेटस हिंदी में
खामोशी फितरत है हमारी
हम चर्चा सरे आम नहीं करते
दिल में लेकर प्यार! फिरते हैं हम
गलियों में कभी इजहार नहीं करते
चाहने वालो को कहते हैं एडवांस में
Happy Diwali
हम दीपावली आने का कभी इंतजार नहीं करते
दीपावली पूजन विधि मंत्र एवं शुभ मुहूर्त
ऊँ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:। ।
दीपावली के न्यु स्टेटस लेटेस्ट एनिमेशन शायरी स्टेटस बधाई संदेश फोटो फ्रेम्स हिंदी और अंग्रेजी मे
मां लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
दिवाली की शुभकामनाएं
![]() |
शुभ दीपावली |
maan lakshmee ka haath ho,sarasvatee ka saath ho,ganesh ka nivaas ho,aur maan durga ke aasheervaad se,aapake jeevan mein prakaash hee prakaash ho.
divaalee kee shubhakaamanaen
पटाखों की आवाज़ से गूंज रहा संसार,
दीपक की रोशनी,
ओर अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार
Happy Diwali wishes quotes massage in English
pataakhon kee aavaaz se goonj raha sansaar,deepak kee roshanee,or apano ka pyaar,mubaarak ho aapako divaalee ka tyohaar
aaj se aap ke yaha dhan ki barsat ho,
maa laxmi ka vas ho, sankatto ka nash ho
har dil par aapka raj ho, unnati ka sar par taj ho
ghar me shanti ka vas ho
* HAPPY DIWALI *
लक्ष्मी मैया आरती पूजन विधि
महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं,
नमस्तुभ्यं सुरेश्वरि ।
हरि प्रिये नमस्तुभ्यं,
नमस्तुभ्यं दयानिधे ॥
पद्मालये नमस्तुभ्यं,
नमस्तुभ्यं च सर्वदे ।
सर्वभूत हितार्थाय,
वसु सृष्टिं सदा कुरुं ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता,
मैया जय लक्ष्मी माता ।
तुमको निसदिन सेवत,
हर विष्णु विधाता ॥
उमा, रमा, ब्रम्हाणी,
तुम ही जग माता ।
सूर्य चद्रंमा ध्यावत,
नारद ऋषि गाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥
दुर्गा रुप निरंजनि,
सुख-संपत्ति दाता ।
जो कोई तुमको ध्याता,
ऋद्धि-सिद्धि धन पाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥
तुम ही पाताल निवासनी,
तुम ही शुभदाता ।
कर्म-प्रभाव-प्रकाशनी,
भव निधि की त्राता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥
जिस घर तुम रहती हो,
ताँहि में हैं सद्गुण आता ।
सब सभंव हो जाता,
मन नहीं घबराता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥
तुम बिन यज्ञ ना होता,
वस्त्र न कोई पाता ।
खान पान का वैभव,
सब तुमसे आता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥
शुभ गुण मंदिर सुंदर,
क्षीरोदधि जाता ।
रत्न चतुर्दश तुम बिन,
कोई नहीं पाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥
महालक्ष्मी जी की आरती,
जो कोई नर गाता ।
उँर आंनद समाता,
पाप उतर जाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥
ॐ जय लक्ष्मी माता,
मैया जय लक्ष्मी माता ।
तुमको निसदिन सेवत,
हर विष्णु विधाता ॥
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ।
भाईदूज बधाई स्टेटस फोटो फ्रेम्स bhai dooj greetings status photo frame
चंदन का टीका नारियल का उपहार,
भाई की उम्मीद सिर्फ बहना का प्यार,
खुशी से मनाएं आप भाई दूज का त्योहार।
भाई दूज की शुभकामनाएं !
chandan ka teeka naariyal ka upahaar,
bhaee kee ummeed sirph bahana ka pyaar,
khushee se manaen aap bhaee dooj ka tyohaar.
bhaee dooj kee shubhakaamanaen !
Happy Diwali nice status, outstanding
ReplyDelete