World cup 2023 Ind Vs Ban: king kohli किंग कोहली का 48वां शतक बांग्लादेश पर भारत की सात विकेट से जीतJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Thursday, October 19, 2023

World cup 2023 Ind Vs Ban: king kohli किंग कोहली का 48वां शतक बांग्लादेश पर भारत की सात विकेट से जीत

Ind Vs ban virat kohli 48th century
IND Vs BAN virat kohli 48 century in ODI


World cup 2023 Ind Vs Ban: king kohli भारत बनाम बांग्लादेश


World cup 2023 Ind Vs Ban : भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गये मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया इस प्रकार लगातार भारत की यह चौथी जीत है भारत ने क्रमशः आस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराकर पोंइट टेबल पर दूसरे नम्बर पर कब्जा जमाया है। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था तंजीम हसन और लिटन दास ने अर्धशतकीय पारी से टीम ने सम्मानजनक स्कोर बनाया। 8 विकेट पर टीम ने 256 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई। शुभमन 53 जबकि रोहित 48 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली के नाबाद 103 रन और शुभमन गिल के अर्धशतक के बूते यह लक्ष्य 41.3 ओवर में 51 गेंद पहले हासिल कर लिया। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले। अब भारत का अगला मैच 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड से होगा।


एकदिवसीय मैचों में किंग कोहली का 48वां शतक मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के करीब


भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 97 गेंदों पर 103 रनों की शतकीय पारी खेली। यह उनका वनडे में 48 वा शतक था। अब कोहली सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के विश्व रिकॉर्ड से मात्र एक शतक दूर है । 


बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों ने की सम्मानजनक बल्लेबाजी


भले ही बांग्लादेश मेच हार गई हो लेकिन उनके बल्लेबाज़ों ने भारतीय गेंदबाजों का जमकर सामना किया। बांग्लादेश के लिए ओपनर तंजीद ने 43 गेंद पर 51 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल हैं। यह वनडे में उनका पहला अर्धशतक था। लिट्टन दास ने 82 गेंद पर सात चौकों की मदद से 66 रन बनाए जबकि रहीम ने 38 रन का उपयोगी योगदान दिया। पारी के अंतिम चरण में महमूदुल्लाह ने 36 गेंद पर 46 रन की आक्रामक पारी खेली जिसने तीन चौके और इतने ही छक्के शामिल हैं।




No comments:

Post a Comment


Post Top Ad