![]() |
India undefeated for the eighth time Ind 8 Pak -0 |
IND VS PAK WORLD CUP 2023
India Vs Pakistan (Ind बनाम Pak लाइव) Live Cricket Score: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 8वीं बार हरा दिया है। भारत ने अपनी अनंत जीत का सिलसिला बरकरार रखा और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी। भारतीय टीम ने 192 रन का टारगेट 31 ओवर में हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 86 रन की पारी खेली।
वनडे विश्व कप के 12वें मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से करारी शिकस्त दे दी है। दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर सिमट गई। भारत को जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य मिला है। भारत की और शानदार गेंदबाजी हुई जिसमें जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पाड्या, रविन्द्र जडेजा , मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। हालांकि पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने अर्धशतक ज़रुर बनाया लेकिन वे लम्बी बल्लेबाजी नहीं कर सकें। भारतीय ओपनर बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई।
वहीं श्रेयस अय्यर Shreyas Iyer ने शानदार 62 गेंदों में 53 रनो की पारी खेली। KL राहुल ने 19 तथा विराट कोहली ने 16 रन बनाए। विराट कोहली जल्दी आउट हो गए।
रोहित शर्मा की आक्रामक बल्लेबाजी
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 86 रन बनाकर आउट हुए। शाहीन अफरीदी की गेंद पर इफ्तिखार अहमद ने उनका कैच लिया। रोहित ने अपनी पारी में छह चौके और छह छक्के लगाए। रोहित शर्मा की इस जिम्मेदारी भरी पारी से भारत की राह आसान हो गई।
पाकिस्तान के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके
पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। पिछले मैच में शतक लगाने वाले मोहम्मद रिजवान इस बार अर्धशतक से चूक गए। वह 49 रनों पर आउट हो गए। इमाम उल हक ने 36, अब्दुल्ला शफीक ने 20 और हसन अली ने 12 रन बनाए। इनके अलावा छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। सऊद शकील छह, मोहम्मद नवाज चार, इफ्तिखार अहमद चार, शादाख खान दो और हारिस रऊफ दो रन बनाकर आउट हो गए।
No comments:
Post a Comment