Raghav-Parineeti Wedding एक दूजे के हुए राघव चड्ढा और परिणीति देखें राॅयल शादी की मोहक तस्वीरेंJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Monday, September 25, 2023

Raghav-Parineeti Wedding एक दूजे के हुए राघव चड्ढा और परिणीति देखें राॅयल शादी की मोहक तस्वीरें

Raghav-Parineeti Wedding
Raghav-Parineeti Wedding




राघव परिणीति की शादी


Raghav-Parineeti Wedding आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा और बालीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आखिरकार जन्मों-जन्मों तक एक दूजे के हो गए। एक नेता और एक एक्ट्रेस ने उदयपुर के लीला पैलेस में विवाह के पवित्र सात फेरे लिए। 

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा रविवार को शादी के बंधन में बंध गए।  उनकी शादी की रस्में उदयपुर में पूरी हुई इस राॅयल  शादी में कई बड़ी बड़ी हस्तियों ने शिरकत की जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शादी में शरीक हुए। वहीं शादी में शामिल होने के लिए आदित्य ठाकरे भी उदयपुर पहुंचे थे। साथ ही सानिया मिर्जा भी यहां नजर आईं।  परिणीति चोपड़ा और राघव ने शादी के बाद अपने खास पलों की तस्वीरें शेयर की है। ऐसा बहुत कम बार होता है जब एक बालीवुड एक्ट्रेस किसी नेता पर फिदा होकर एक दूसरे के हो जाते हैं। हम जानते हैं राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के सांसद हैं वहीं परिणीति चोपड़ा एक बतौर फिल्म अदाकारा हैं।



राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की प्रेम कहानी


राघव और परिणीति का प्यार कोई नया नहीं है यह दोनों कभी साथ में पढ़ते थे। जी हां राघव और परिणीति दोनों कॉलेज के जमाने से एक-दूसरे को जानते हैं। दोनों ने इंग्लैंड से पढ़ाई की थी। परिणीति ने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स की पढ़ाई की है। वहीं राघव लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़े हैं। परिणीति और राघव को इंग्लैंड में भारत यूके आउटस्टैंडिंग अचीवर्स अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। इसी इवेंट में दोनों पहली बार मिले थे। इस मुलाकात के बाद दोनों एक दूसरे के करीब होने लगे। लेकिन असल में दोनों की प्रेम कहानी 2022 में पंजाबी फिल्म चमकीला के सेट से शुरू हुई। पंजाब में जब परिणीति इस फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, तब राघव उनसे मिलने आए थे। इस मुलाकात के बाद दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए और आखिर दोनों का  प्रेम विवाह के पवित्र बंधन में मुकम्मल हुआ।


बेहद खूबसूरत है राघव चड्ढा और परिणीति की जोड़ी


राघव चड्ढा भलेही राजनेता हो ले उनका कद काठी और लुक बहुत हैंडसम है राघव आप पार्टी के नेता हैं वे किसी अभिनेता से कम नहीं लगते। वहीं परिणीति चोपड़ा की खूबसूरती तो हर कोई जानता है। परिणीति चोपड़ा दिखने में जितनी मासूम और हमेशा होंठों पर मधुर मुस्कान लिए परी सी लगती ही है तो राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा जब शादी की पोशाक में बहुत खूबसूरत कपल के रूप में नजर आ रहे थे।

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad