Why does jarvo enter the stadium कौन हैं ‘जार्वो 69'? Daniel Jarvis Jagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Wednesday, October 25, 2023

Why does jarvo enter the stadium कौन हैं ‘जार्वो 69'? Daniel Jarvis

Daniel Jarvis  jarvo 69
Daniel Jarvis  a funny man in cricket ground.



जार्वो 69 Daniel Jarvis 




खेल मैदानों में खेलते हुए खिलाड़ियों की हमेशा कड़ी सुरक्षा होती है अंतरराष्ट्रीय स्तर के किसी भी खेल चाहे क्रिकेट या फुटबॉल हो मैदान में खिलाड़ियों की सुरक्षा बहुत कड़ी होती है कोई भी दर्शक या फेंन्स खिलाड़ियों से मिलने के लिए बिना अनुमति बड़ी मुश्किल से ही मैदान में जा सकतें हैं। क्रिकेट मैदान में बहुत कम बार देखा जाता है कि कोई दर्शक चलते खेल में मैदान में घुस जाता है। लेकिन ऐसे सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर खेल के मैदान में पहुंचने पर सजा भी मिल सकती है। लेकिन आज बात करते हैं एक ऐसे फनी मैन की जो एक नहीं अनेक बार खेल मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों से मिले एक शख्स की जो वाकई सुरक्षा कर्मियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। 

जी हां आज बात करते हैं डेनियल जार्विस’की जो जार्वो 69 नाम से फैमस है जो क्रिकेट मैदान में खिलाड़ियों जैसी जर्सी पहन कर मैदान में जा ठुमकता है। आइए जानते हैं आखिर जार्वो कौन है? आखिर मैदान में क्यों पहुंच जाते हैं?



कौन हैं जार्वो 69 

जार्वो 69  का नाम डेनियल जार्विस है जो पिछले समय से कोहली से मिलने खेल मैदान में पहुंचकर खूब चर्चित रहे।

क्रिकेट ग्राउंड पर यह अजीब आदमी 69 नंबर की जर्सी पहनकर जार्वो नाम से भीतर घुस जाते हैं। जार्वो मूलतः जो इंग्लैंड के केंट काउंटी के ग्रेवेसेंड शहर का रहने वाले है।


जार्वो मैदान में क्यों घुसते हैं?Why does jarvo enter the stadium कौन हैं ‘जार्वो 69'?



जार्वो या डेनियल जार्विस एक सीरीयल प्रैंकस्टार (Serial Prankster) है, जो अपने यूट्यूब चैनल 'Trollstation' के लिए ऐसे पब्लिसिटी स्टंट करते हैं।  सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो मिल जाएंगे। हालांकि, ‘जार्वो 69’ बिना किसी गलत इरादे के ऐसे स्टंट करते हैं। वह कोई खिलाड़ीयों को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं केवल प्रसिद्ध होने और चर्चित कंटेंट के लिए वो जानबूझकर सुरक्षा कर्मियों और खेल विभाग की कार्रवाई से निडर होकर ऐसा करते हैं।


अंतरराष्ट्रीय मैचों में सुरक्षा के लिए चिंता जार्वो 69


हालांकि जार्वो 69 का मैदान में जाना कोई नुक़सान वाला मामला नहीं रहा फिर भी ऐसे किसी व्यक्ति का खेल मैदान में दखल देना सुरक्षा और अनुशासन के नजरिए से गलत माना जाता है। इसलिए जार्वो 69 पर कार्यवाही भी हुई थी।

जार्वो ने ऐसा करके  इंटरनेशनल मुकाबलों में कड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल की खामियों के बारे में सवाल उठाए हैं।खेल विभाग ने पिच पर खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई गई है।


लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में पहुंचे थे जार्वो 69



जार्वो का नाम भारत और इंग्लैंड के एक  टेस्ट मैच के दौरान एक इंडियन फिल्डर के रूप में लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में घुसने के बाद सुर्खियों में आया है। उनकी भारतीय जर्सी का नाम ‘जार्वो 69’ था। वह दोनों टीमों के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल के दौरान लार्ड्स मैदान में घुसा था और भारतीय टीम के लिए क्षेत्ररक्षकों को सजाने जैसा नाटक कर रहा था।  यह एक अन्य मैच में जार्वो मैदान में घुसकर कोहली तक पहुंच गया था। यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप का मैच था। मैच में एक बार फिर टीम इंडिया का अंग्रेज फैन जार्वो (डेनियल जार्विस) मैदान में घुस आया।  यूट्यूबर जार्वो को यहां भी सुरक्षा कर्मियों ने धकेलकर बाहर निकाला

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad