ODI fastest Centuries वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले तुफानी बल्लेबाजों की सूची record listJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Wednesday, October 25, 2023

ODI fastest Centuries वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले तुफानी बल्लेबाजों की सूची record list

Odi-fastest-Hundred
List of batsman ODI fastest Hundred in minimum balls


वनडे क्रिकेट में तेज शतक fastest Hundred in odi


क्रिकेट में अनेक रिकोर्ड होते हैं जो कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के नाम के साथ जुडे हैं जिससे कुछ रिकोर्ड समय समय पर टूटते हैं और नये बनते हैं। लेकिन कुछ ऐसे रिकॉर्ड है जिसके टूटने में सालों का इंतजार करना पड़ता है। सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड,सबसे अधिक विकेटों का रिकॉर्ड,सबसे अधिक कैच का रिकॉर्ड , सबसे अधिक चौके , छक्कों का रिकॉर्ड आदि रिकॉर्ड हैं। जिसमें कुछ रिकोर्ड बड़े आश्चर्य जनक होते हैं। भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर जिसे क्रिकेट का भगवान कहा जाता है जिन्होंने क्रिकेट के दो फोर्मेट में 100 शतक मतलब शतकों का शतक बना चुके हैं तो दूसरी तरफ श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन 1992 से 2011 तक क्रिकेट खेलकर अपने क्रिकेट करियर में कुल 495 मैचों में 22.86 रन के औसत से 1347 विकेट लेकर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किए हुए हैं जो नजदीक समय में टूटना मुश्किल लग रहा है। अनेक विश्व रिकॉर्ड है जो आए दिन टुटते भी है।
आइए आज जानते एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज तर्रार शतक ठोकने वाले उन विस्फोटक बल्लेबाज़ों के बारे में जिन्होंने कम से कम गेंदों में सैकडा जड़ डाला।
वनडे में सबसे तेज शतक किसने लगाया है?  
वनडे में तेज शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज ।
Who has scored the fastest century in ODI?
Top 10 batsmen who scored fastest century in ODI.

1. एबी डिविलियर्स


 दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स वनडे में शीर्ष 10 सबसे तेज शतकों की सूची में पहले स्थान पर काबिज हैं। एबी डिविलियर्स के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड दर्ज है। मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले एबीडी ने वनडे क्रिकेट में 31 गेंदों धुआंधार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ डाला था।
उन्होंने जोहान्सबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 31 गेंदों में शतक बनाया. एबी डिविलियर्स की पारी में सोलह छक्के और नौ चौके शामिल थे। उन्होंने 338.63 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 44 गेंदों में 149 रन बनाए।


2 कोरी एंडरसन


 वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज शतकों की सूची की बात करें तो इसमें दुसरे नम्बर पर न्युजीलैंड के तुफानी बललेबाज 
कोरी एंडरसन का नाम आता है जिन्होंने वर्ष 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 36 गेंदों में 100 रन ठोंक दिए थे उन्होंने 47 गेंदों में 278.72 की स्ट्राइक रेट से 14 छक्कों और 6 चौकों की मदद से कुल 131 रन बनाए थे।

3. शाहिद अफरीदी


तेज शतकों की बात हो और पाकिस्तान के तुफानी बललेबाज अफरीदी का नाम नहीं आए ऐसा नहीं हो सकता जी हा पाकिस्तानी आलराउंडर शाहिद अफरीदी ने वर्ष 1996 में मात्र 37 गेंदों में वनडे मैचों में तेज शतक बनाया था। अफरीदी ने 6 चौकों के साथ 11 छक्के लगाकर यह धुआंधार पारी खेली थी। श्रीलंका के खिलाफ अफरीदी ने इस मैच में 40 गेंद में 255 के स्ट्राइक रेट से 102 रन बनाए थे।

4.ग्लेन मैक्सवेल


आस्ट्रेलिया के आलराउडर ग्लेन मैक्सवेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी हर कोई जानता है उनकी बल्लेबाजी की शैली से हमेशा लगता है कि वो तेज शतक बना सकते हैं आखिर वनडे वर्ल्ड कप 2023 में तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वर्ल्ड कप में उनका सबसे तेज शतक नीदरलैंड्स के सामने आया। मैक्सवेल ने नीदरलैंड के खिलाफ 40 गेंद में शतक जड़ा । हालांकि मेक्सवेल ने 2015 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 53 गेंदों पर 102 रन बनाए थे 10 चौके और 4 बड़े छक्के लगाकर 51 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था।।

5. मार्क बाउचर 


दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर ने महज 44 गेंदों पर धमाकेदार शतक जड़ा है। उनकी पारी में 8 चौके और 10 छक्के शामिल थे। मार्क बाउचर ने जहां महज 44 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, वहीं अंत में उन्होंने 68 गेंदों में 147 रन बनाए।


6.ब्रायन लारा


वेस्टइंडिज के लीजेंड क्रिकेटर ब्रायन लारा ब्रायन लारा (Brian Lara) ने वर्ष 1999 में बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 45 गेंदों में शतक जड़ा था । विदित हो कि टेस्ट मैचों में चौहरा शतक का रिकॉर्ड भी उनके नाम है उन्होंने 400 रनों की पारी भी खेली थी। 


7. जेसी राइडर


न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जेसी राइडर इस सूची में शामिल हैं राइडर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 46 गेंद में शतक जड़ा था। उन्होंने 203 के स्ट्राइक रेट से 5 छक्के और 12 चौकों की मदद से तेज शतक जड़ दिया था।


8 जॉस बटलर


. इंग्लैंड के तुफानी बललेबाज जॉस बटलर ने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ मात्र 46 गेंदों में तेज शतक बनाया था उन्होंने 223.08 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए कुल 8 छक्के और 10 चौके लगाए थे। 50 से कम गेंद खेलकर शतक बनाने में इनका नाम हमेशा याद रखा जाएगा।


9. सनथ जयसूर्या


श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने 1996 में पाकिस्तान के खिलाफ महज 48 गेंदों में शतक जड़ा था। इन्होंने 65 गेंदों में 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 132 रन बनाए थे।


10. केविन ओ’ब्रायन


आयरलैंड के बल्लेबाज केविन ओ’ब्रायन ने 2 मार्च 2011 को इंग्लैंड के खिलाफ 50 ओवर के विश्व कप मैच में 50 गेंदों पर सबसे तेज शतक बनाया था। आयरिश बल्लेबाज ने अपनी इस पारी में 6 छक्के और 13 चौके लगाए थे। अब वर्ल्ड कप में तेज शतक ग्लेन मैक्सवेल का है जो 2023 में 40 गेंद पर बनाया।


No comments:

Post a Comment


Post Top Ad