TATA IPL 2023 Final: अब रिजर्व डे को होगी GT vs CSK के बीच खिताबी भिड़ंत यदि आज भी बारिश डालती है खलल तो नियमों से माही को लगेगा झटका Jagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Monday, May 29, 2023

TATA IPL 2023 Final: अब रिजर्व डे को होगी GT vs CSK के बीच खिताबी भिड़ंत यदि आज भी बारिश डालती है खलल तो नियमों से माही को लगेगा झटका

Tata ipl final 2023 CSK vs GT
TATA IPL 2023 final CSK vs GT 



TATA IPL 2023 Final: Chennai Super Kings vs Gujarat Titans Live Score: फाइनल मुकाबला 


16वें सीजन का टाटा आईपीएल 2023 अपने अन्तिम पड़ाव में है आईपीएल का खिताबी मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच होना था, लेकिन बारिश के कारण यह मुकाबला नहीं खेला जा सका। अब यह मुकाबला सोमवार रिजर्व डे यानी 29 मई को में खेला जाएगा। आईपीएल का खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, रविवार को टॉस से करीब आधे घंटे पहले बारिश शुरू हुई, जो देर रात तक रुक-रुककर होती रही। जिसके कारण ना ही टाॅस हुआ ना ही। इस मुकाबले की एक गेंद भी नहीं फेंकी गई। लेकिन सुखद खबर यह है कि यहीं मेंच सोमवार को उसी रोमांचक अंदाज में होगा जिसमें शायद धोनी अपने अन्तिम आईपीएल को जीत के साथ यादगार बनाना चाहेंगे तो दूसरी तरफ गुजरात टाइटन्स के कप्तान पूरा दमखम लगाकर ताज बचाने की कोशिश करेंगे। शुभमन गिल का बल्ला इस बार हल्ला बोल रहा है ऐसे में शुभमन गिल अगर लय में बल्लेबाजी करते हुए पिछली पारी को दोहराते हैं तो माही की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स पिछले मुकाबले में गुजरात को हरा चुकी है तो अटकलें लगाई जा रही है कि केप्टन कूल माही अपने मांइड गेम में गेंदबाजी का बेहतरीन उपयोग कर गुजरात के बल्लेबाजों को सस्ते में आउट कर देगी। चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी में भी धार है ऋतुराज गायकवाड़ अच्छी लय में हैं।

रिजर्व-डे के दिन पड़ा बारिश का खलल तो धोनी की राह में होगी मुश्किलें 


ICC और BCCI क्रिकेट के वो सभी नियम बनाती है जो किसी भी कारण मैच में आने वाली तमाम प्रकार की दिक्कतों से निपटा जा सके। जिसमें बारिश की दखल तथा क्रिकेट के तकनीकी और विवादित पहलुओं पर स्पष्टीकरण देकर फैसले लिये जाते हैं। इस बार आईपीएल फाइनल में बारिश के कारण मैच नहीं हो सका हालांकि रिजर्व डे की व्यवस्था है जिसमें अगले दिन पूरे ओवरों के साथ मैच यथा समय होगा। लेकिन रिजर्व-डे के दिन भी बारिश होती है और मैच नहीं हो पाता है, तब की स्थिति में क्या होगा यह अपने आप में दिलचस्प है। लेकिन यहां भी नियम बने हैं जिसके अनुसार फैसला लिया जाएगा। यह नियम है आईपीएल प्लेइंग कंडीशन्स 16.11.2 । इस नियम के मुताबकि, जो भी टीम ग्रुप स्टेज मुकाबलों के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करती है, उसे ही मैच रद्द होने की स्थिति में विजेता घोषित किया जाता है। प्लेऑफ का कोई भी मैच रद्द होता हो, उस स्थिति में पॉइंट्स टेबल के हिसाब से ही फैसला होता है। इस लिहाज से गुजरात टॉप पर रही थी, जबकि चेन्नई टीम दूसरे नंबर पर थी। इस तरह फाइनल नहीं होने पर गुजरात को चैम्पियन माना जाएगा।

मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11


गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल/जोश लिटिल (इम्पैक्ट प्लेयर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा.

चेन्नई सुपर किंग्स: डेवॉन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, अंबाति रायडू/मथीशा पथिराना (इम्पैक्ट प्लेयर), मोईन अली, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा.

दोनों टीमों का स्क्वाड 

दोनों टीमों का सम्पूर्ण खिलाड़ियों के दल इस प्रकार है।

 गुजरात टाइटन्स स्क्वाड:


 रिद्धिमान साहा (w), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, श्रीकर भरत, शिवम मावी, ओडियन स्मिथ, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, दासुन शनाका, अभिनव मनोहर, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल, यश दयाल

 चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वाड: 


रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, शिवम दूबे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना, मथीशा पथिराना, मिशेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, आकाश सिंह, बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, सिसंडा मगाला, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, आरएस हैंगरगेकर, भगत वर्मा, निशांत सिंधु

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad