IPL 2023 Playoffs race: प्ले ऑफ पोइंट टेबल में तीन स्थानों के लिए जद्दोजहद
आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में अब तस्वीर साफ होती नजर आ रही है। आईपीएल के 62 वें मैच में गुजरात ने हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की। गुजरात ने लगातार दूसरी बार यह कारनामा किया।फिलहाल यह टीम 13 मैचों में 9 जीत और 18 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में प्रथम स्थान पर कायम है।
बाकी के तीन स्थानों के लिए 7 टीमें दावेदारी पेश कर रही है। IPL 2023 में अब तक 62 मैच खेले जा चुके हैं। अब लीग राउंड के बस आठ मैच ही बाकी हैं। इतने मुकाबले खेले जाने के बावजूद अब तक सिर्फ एक ही टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर पाई है। डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्त देकर प्लेऑफ में जगह पक्की की। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। प्लेऑफ के बाकी बचे तीन स्थानों के लिए सात टीमें रेस में हैं। ऐसे में अंतिम-चार में जगह बनाने के लिए लड़ाई रोमांचक हो गई है। अब बाकी बचे आठ मैचों से बाकी तीन टीमों का फैसला होगा। आइए जानते हैं कि शेष तीन टीमों के लिए क्या गणित है कौनसी टीमें प्रबल दावेदार हो सकती है?
इन टीमों का सफर हो चुका है समाप्त DC,SRH
आईपीएल 2023 में अभी आठ मुकाबले शेष है और मात्र गुजरात ही प्लेऑफ में जगह पक्की करने में कामयाब हुई है। लेकिन इस आईपीएल में 62 मैच के बाद 2 टीमों का सफर समाप्त हो चुका है। दिल्ली और हैदराबाद जो प्वाइंट टेबल के आखिर में है । दोनो टीमों ने 8-8 मैच हारे है।इसी के साथ ही इन टीमों का आईपीएल में सफर समाप्त हो चुका है।
तीन स्थानों के लिए सात टीमों में घमासान
प्लेऑफ की दौड़ में अब भी सात टीमों में घमासान जारी है। मुंबई, चेन्नई, लखनऊ, बेंगलुरु,राजस्थान, पंजाब और कोलकाता अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बने हुए है। हालांकि नेट रन रेट में अंतर के चलते कुछ टीमों के आसार कम है। उनको आगे के मुक़ाबलों में नेट रन रेट को सुधारने की जरूरत है।
Playoffs के लिए किस टीम के पास कितना मौका
आइए जानते हैं प्ले आफ के लिए शेष तीन स्थानों के लिए जद्दोजहद में शामिल सात टीमों में से कौनसी टीम मजबूत है? तथा एक दूसरे की हार जीत से किस टीम की किस्मत खुल सकती है? आईपीएल में इतने मैचों के बाद रोमांस अब भी बना हुआ है।
CSK चेन्नई सुपर किंग्स के लिए समीकरण और चांसेज
सबसे पहले चेन्नई की बात करे तो चेन्नई प्वाइंट टेबल में दूसरे पायदान पर है। चेन्नई ने 13 मैच खेले है जिसमे उसके 15 अंक है । चेन्नई को आसानी से क्वालीफाई करने के लिए अपना बचा हुआ एक मैच जीतना होगा। चेन्नई की नजर टॉप 2 में समाप्त करने पर रहेगी। अगर चेन्नई अपना आखिरी मुकाबला हारती है तो भी उसके पास प्लेऑफ में क्वालीफाई करने का मौका रहेगा पर तब उसे दूसरी टीमों के हारने का इंतजार रहेगा।
MI मुम्बई इंडियंस के लिए समीकरण और चांसेज
मुंबई अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है उसके 12 मैचों में 14 प्वाइंट है। मुंबई को टॉप 2 में जाने के लिए दोनो मैच जीतने जरूरी है । हालांकि अगर वो अपना एक मैच हारती है तो भी उसके पास क्वालीफाई करने का मौका रहेगा। इसमें नेट रन रेट कि अहमियत ज्यादा रहेगी । इसलिए मुंबई को अपने अगले 2 में से कम से कम एक मुकाबला भारी नेट रन रेट से जीतना होगा। मुंबई के अगले दो मैच लखनऊ और हैदराबाद के साथ है। अगर मुंबई लखनऊ को हरा देती है तो उसके प्लेऑफ में जाने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जायेंगे।
LSG लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए समीकरण और चांसेज
लखनऊ प्वाइंट टेबल ने चौथे पायदान पर है उसके 12 मैच में 13 प्वाइंट है। इस टीम को भी अपने बचे दोनो मुकाबले जीतने होंगे। लखनऊ के आखिरी दोनो मैच मुंबई और कोलकाता के साथ है जिसमे मुंबई के साथ उसका मैच ज्यादा महत्वपूर्ण होगा। अगर ये मुंबई को हारने में कामयाब होते है तो इनके क्वालीफाई के आसार बढ़ जाएंगे।
RCB राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए समीकरण और चांसेज
बेंगलुरु पांचवे पायदान पर है उसके 12 मैचों में 12 प्वाइंट है । बेंगलुरु को भी अपने आखिरी दोनो मुकाबले जीतने होंगे। इस टीम के आगे के मुकाबले हैदराबाद और गुजरात के साथ है। दोनो मुकाबले जीतने के बाद ही इनके प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बनी रहेगी। अगर ये एक भी मैच हारती है तो इन्हे मुंबई और पंजाब के हार पर निर्भर रहना पड़ सकता है।
RR राजस्थान राॅयल्स के लिए समीकरण और चांसेज
राजस्थान ने 13 मैच खेले है और उसके 12 अंक है। ये टीम अंकतालिका में 6 स्थान पर है। राजस्थान को अपना अगला मुकाबला जीतना होगा और साथ में दुआ करनी होगी की ऊपर की टीम अपने मैच हारे। इस टीम के पास बहुत कम उम्मीद बाकी है। इन्हे अपना आखिरी मैच जो पंजाब के साथ है भारी नेट रन रेट के साथ जीतना होगा साथ ही दुआ करनी होगी की मुंबई, लखनऊ और बेंगलुरु में से कोई दो टीम अपने बचे हुए दोनो मैच हारे।
KKR कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए समीकरण और चांसेज
कोलकाता 13 मैचों में 12 अंकों के साथ सातवें पायदान पर हैं। यह टीम भी दूसरी टीमों पर निर्भर है। इनकी भी उम्मीद लगभग समाप्त हो चुकी है हालांकि आखिरी मुकाबला जो लखनऊ के साथ है उसे इन्हे भाई नेट रन रेट के साथ जीतना होगा और दुआ करनी होगी की बाकी टीम अपने सारे मैच हार जाए।
PBKS पंजाब किंग्स के लिए समीकरण और चांसेज
पंजाब के 12 मैच में 12 प्वाइंट है। उसके पास अगले दोनो मैच जीत कर प्लेऑफ में जाने का मौका है।हालांकि नेट रन रेट एक बड़ा कारण बन सकती है। इन्हे अपने दोनो मुकाबले जो की दिल्ली और राजस्थान के साथ है भारी नेट रन रेट के साथ जीतने होंगे साथ ही बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई और लखनऊ के हार की दुआ करनी होगी।
No comments:
Post a Comment