![]() |
IPL 2023 kolkata knight riders Record win in IPL history. Rinku Singh 5 six on last over. Rashid Khan hattrick can't effect on KKR win |
IPL इंडियन प्रीमियर लीग में आज गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में खेले गए मैच में कुछ ऐसा घटित हुआ जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता। क्रिकेट में बहुत से मैच रोमांचक होते हैं लेकिन KKR vs GT के बीच खेले गये मैच में छक्कों और विकेटों की झड़ी लगी पहले गुजरात ने बड़ा स्कोर खड़ा किया उसके बाद रशिद खान की हैट्रिक से गुजरात लगभग जीत के करीब पहुंचा ही था कि रिंकु सिंह ने अंतिम ओवर में विस्फोटक शाट्स खेलकर जीत को गुजरात टाइटन्स के जबड़े से छीन लिया।
आखिरी ओवर में रिंकू सिंह के लगातार पांच छक्कों के बूते कोलकाता नाइटराइडर्स ने एक सांस थाम देने वाले मैच में गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हरा दिया। कार्यवाहक कप्तान राशिद खान ने 16वें ओवर में हैट्रिक लेकर मैच पलट दिया था, लेकिन आखिरी ओवर में पेसर यश दयाल को 29 रन बचाने थै लेकिन वो बचा नहीं बचा पाए। रिंकू सिंह ने 21 गेंद में ताबड़तोड़ 48 रन बनाए। आखिरी ओवर की पहली गेंद डॉट खेलने के बाद रिंकू ने अगली पांचों गेंद को हवाई यात्रा पर भेजा। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटंस ने साई सुदर्शन और विजय शंकर के अर्धशतकों के बूते 204/4 रन बनाए थे, लेकिन केकेआर ने आखिरी गेंद पर सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कोलकाता की और से इम्पैक्ट प्लेयर वेंकटेश अय्यर की तुफानी पारी तथा रिंकु सिंह के शानदार पांच छक्कों से केकेआर ने अप्रत्याशित जीत दर्ज की। IPL इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब कोई टीम आखिरी 5 बॉल पर 5 छक्के जमाकर जीती है।
कोलकाता को आखिरी ओवर में 29 रन बनाने थे। 20वें ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने सिंगल लिया। इसके बाद रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के जड़े। गेंदबाज यश दयाल थे। इस तरह कोलकाता ने आखिरी ओवर में 31 रन बनाकर मैच जीत लिया। इससे पहले, विजय शंकर और साई सुदर्शन ने शानदार बल्लेबाजी कर गुजरात टाइटंस को 204/4 के स्कोर तक पहुंचाया था। शंकर ने 24 गेंदों में नाबाद 63 रन बनाए, इसके बाद सुदर्शन ने 38 गेंदों में 53 रन बनाए।
लेकिन केकेआर की बल्लेबाजी में कप्तान नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर तथा रिंकु सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए विशाल लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। हालांकि गुजरात टाइटन्स के कप्तान राशिद खान ने हैट्रिक ले ली लेकिन वो मैच नहीं बचा पाए। राशिद ने लगातार गेंदों पर आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर को आउट किया।
No comments:
Post a Comment