Donald John Trump-Daniels Stormy case पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप तथा पोर्न स्टार डेनियल्स स्टॉर्मी के बीच संबंधों का विवाद अमेरिकी राजनैतिक इतिहास का एक चर्चित किस्सा Jagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Sunday, April 9, 2023

Donald John Trump-Daniels Stormy case पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप तथा पोर्न स्टार डेनियल्स स्टॉर्मी के बीच संबंधों का विवाद अमेरिकी राजनैतिक इतिहास का एक चर्चित किस्सा

Donald Trump Stormy Daniels hush money Case
Donald Trump Stormy Daniels hush money Case symbolic photo


Donald Trump Stormy Daniels डोनाल्ड ट्रंप डेनियल्स स्टॉर्मी विवाद की पूरी कहानी 


आज खबरों की सुर्खियों में बात करते हैं एक ऐसे मामले की जो अमेरिका सहित पूरे विश्व में चर्चित है। हालांकि यह विवाद अमेरिका जैसे पवित्र लोकतांत्रिक व्यवस्था में एक अशोभनीय है क्योंकि यह विवाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति से जुड़ा हुआ है, अमेरिका का राष्ट्रपति दुनिया में सबसे ताकतवर तथा एक शुद्ध लोकतंत्र का संरक्षक समझा जाता है। जी हा आज बात कर रहे हैं अमेरिका के 45वें पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जो एक अश्लील फिल्म अभिनेत्री के साथ एक विवाद में फंसे पाए जाते हैं तथा कोर्ट उन पर आरोप भी तय करती है। डोनाल्ड ट्रंप को लेकर खड़े हुए इस विवाद ने अमेरिका के राजनीतिक परिदृश्य को झकझोर कर रख दिया है। अमेरिका में इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर कोर्ट में आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है। पिछले दिनों में डोनाल्ड ट्रंप ने एक मामले से जुड़े संबंधित अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और एक आपराधिक प्रतिवादी के रूप में कोर्ट में हाजिर हुए। आइए विस्तार से जानते हैं कि आखिर क्या मामला है और पहले हुआ था जिसकी वजह से एक राष्ट्रपति के पद की गरिमा और प्रतिष्ठा को ट्रंप ने नीचा दिखाया। 

अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप 


वह 20 जनवरी 2017 का दिन जब रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने डेमोक्रैटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को हराकर उनके साथी, इंडियाना के गर्वनर माइक पेंस 48वें उपराष्ट्रपति के साथ अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिकी की राजनीति में काफी हलचल रही बिजनेस मैन होने के साथ त्वरित निर्णय और पूंजीवादी झुकाव के कारण ट्रंप सुर्खियों में भी रहे थे। इनके कार्यकाल में अमेरिका के शान्त लोकतंत्र में कुछ उटपटांग भी देखी गई थी तथा अमेरिका के आर्थिक एवं विदेश नीति भी चर्चित रही थी। हालांकि सबकुछ ठीकठाक चला तथा ट्रंप ने अपना कार्यकाल भी पूरा कर लिया उसके बाद जो बाइडेन अमेरिका के 46वे राष्ट्रपति बने इस बार चर्चित चुनावी माहौल में अमेरिका की जनता ने ट्रंप को दुबारा नहीं चुना।

डेनियल्स स्टॉर्मी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच चर्चित मामला
Case related to the relationship between Daniels Stormy and Donald Trump 


लेकिन वर्ष 2006 में कुछ ऐसा घटित होता है कि जिसकी वजह से अमेरिका का कोई राष्ट्रपति पहली बार न्यायालय के कटघरे में खडा हो जाता है। दरअसल वर्ष 2006 में अश्लील फिल्म अभिनेत्री (Pornstar Stormy Daniels ) स्टॉर्मी डेनियल्स ने ट्रंप पर आरोप लगाती है कि साल 2006 में उन्होंने उनके साथ यौन संबंध बनाया था। लेकिन स्टॉर्मी डेनियल्स लम्बे समय बाद अपनी किताब फुल डिस्क्लोजर में अपने और ट्रंप के बीच के रिश्तों का खुलासा करती है हालांकि साल 2011 डेनियल्स ने 'इन टच मैगजीन' को दिए साक्षात्कार में ट्रंप के साथ कथित संबंधों की जानकारी भी दी थी। लेकिन आखिर यह मामला 2016 में तूल पकड़ लेता है। जब उस समय ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के लिए चुनावी मैदान में थे। तभी यह मामला उनके चुनावी मैदान में अनेक उलझनें पैदा करता है इसलिए ऐसे मामले को दबाना ट्रंप के लिए बहुत जरूरी था। लेकिन कौन जानता था कि यही मसला वर्ष 2023 में कोर्ट की दहलीज तक पहुंच कर ट्रंप की मुश्किलें और भी बढ़ा देगा। इस प्रकार यहां लम्बे समय तक यह सब शांत हो जाता है ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बन जाते हैं। लेकिन 12 जनवरी, 2018 को, द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया कि अक्टूबर 2016 में, 2016 के संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले, तत्कालीन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के वकील माइकल कोहेन ने अश्लील फिल्म अभिनेत्री स्टॉर्मी डेनियल्स को रोकने के लिए $130,000 के भुगतान की व्यवस्था की। उसने कथित तौर पर 2006 में अपने और ट्रम्प के बीच संबंध का खुलासा किया था। डेनियल्स का दावा है कि ट्रंप के बॉडीगॉर्ड्स में से एक ने उन्हें गोल्फ कोर्स में अपने पेंटहाउस में जाने के लिए कहा था। इस घटना को लेकर डेनियल्स ने अपनी किताब में यह भी लिखती हैं कि यह अब तक मेरे द्वारा किया गया सबसे कम प्रभावशाली सेक्स रहा होगा। उन्होंने ट्रंप की शारीरिक रचना का भी जिक्र अपनी किताब में किया था। इसप्रकार स्टॉर्मी डेनियल्स के अनुसार ट्रंप से उनकी मुलाकात लेक ताहोए में हुए एक सेलिब्रिटी गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान हुई थी। 
हालांकि ट्रंप ने स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ किसी भी तरह के जिस्मानी रिश्ते से इनकार किया है। स्टॉर्मी डेनियल्स और डोनाल्ड ट्रंप की इस कहानी का असली पेंच 130,000 डॉलर की गुप्त धनराशि पर फंसा जिसे डोनाल्ड ट्रंप ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पूर्व स्टॉर्मी को मुंह बंद रखने की एवज में कथिततौर पर दिया था। मैनहट्टन की अदालत ने सेक्स के बदले चोरी से पैसे देने के आरोपों में ट्रंप पर 34 आरोप तय किए गए। अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति पर पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल को पैसे देकर चुप कराने और इलेक्शन कैंपेन के दौरान बिजनेस रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के कारण यह कार्रवाई की गई। अमेरिकी इतिहास में पहली बार किसी प्रेसिडेंट पर आपराधिक केस चलाया जा रहा है। जो वाकई एक बड़े लोकतांत्रिक देश तथा महाशक्तियों में शामिल विश्व के अग्रणी देश के एक बड़े पद की गरिमा के लिए एक कलंक जैसा है। हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति का ओहदा अपने आप में बड़ा है इस पद की गरिमा और प्रतिष्ठा हमेशा बड़ी ही रहेगी लेकिन इस पद पर आसीन होने वाले किसी शख्स पर अपराध या मुकदमा होता है तो यह मामला बहुचर्चित होना लाजिमी है।
दूसरी तरफ इस मामले में ट्रंप ने अपना बचाव करते हुए अदालत में कहा कि 130,000 डॉलर का भुगतान स्टॉर्मी के "झूठे योन संबंध के दावे और जबरन वसूली के आरोपों" को रोकने के लिए दिया गया था। इस पूरे घटनाक्रम में ट्रंप के समर्थन में भी लोग हैं तथा विपक्ष में भी समर्थकों का दावा है कि ट्रंप का चुनावी माहौल खराब करने के लिए यह सब किया गया जबकि ट्रंप बेकसूर है।

कौन है डोनाल्ड ट्रंप who is Donald Trump?


अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जन्म 14 जून 1946 को हुआ था। डॉनल्ड जॉन ट्रम्‍प 9 नवम्बर 2016 को संयुक्त राज्य अमेरिका के 45 वे राष्ट्रपति बने थे। वे रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवार थे तथा इन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को पराजित कर जीत प्राप्त की थी। इनका निवास स्थान ट्रम्प टॉवर, मैनहैटन है। ट्रंप एक अमेरिकी राजनीतिज्ञ, मीडिया व्यक्तित्व और व्यवसायी हैं। ट्रम्प का पैतृक परिवार जर्मनी से ताल्लुक रखता है ट्रम्प के पिता फ्रेड ट्रम्प न्यूयॉर्क में बहुत बड़े रियल एस्टेट व्यापारी थे। फ्रेड ट्रम्प की शादी मेंरी ट्रम्प से 1936 में हुयी थी। डोनाल्ड ट्रम्प ने तीन शादिया की है जिसमे से पहली 1977 में इवाना जेल्निकोवा से, दूसरी मार्ला और तीसरी 2005 में मेलानिया से की थी। डोनाल्ड ट्रम्प की पहली पत्नी से तीन बच्चे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर, इवानका ट्रम्प और एरिक ट्रम्प है। दूसरी पत्नी मार्ला से टिफ्नी ट्रम्प है और तीसरी पत्नी मेलानिया से विलियम ट्रम्प है।


कौन है स्टॉर्मी डेनियल्स ? who is stormy daniels?


स्टॉर्मी डेनियल्स का असली नाम स्टेफनी क्लिफोर्ड था और वो साल 1979 में लुइसियाना में पैदा हुई थी। वह पिछले दो दशकों से एडल्ट फिल्मों में काम कर रही हैं। इस इंडस्ट्री में उन्होंने बतौर अभिनेत्री कदम रखा था। उसके बाद साल 2004 में उन्होंने निर्देशन और लेखन की दुनिया में अपनी शुरुआत की। डेनियल्स स्टॉर्मी ने '40 ईयर ओल्ड वर्जिन' और 'नॉक्ड अप' जैसी फ़िल्मों और मरून फाइव के म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। स्टॉर्मी ने साल 2010 में लुइसियाना से सीनेट के पद चुनाव भी लड़ने की भी घोषणा की थी लेकिन अपनी उम्मीदवारी को गंभीरता से नहीं लिए जाने पर उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था। डेनियल्स एक चर्चित किताब फुल डिस्क्लोजर भी लिखती हैं जिसमें वह ट्रंप के साथ संबंधों का खुलासा करती है।

कोर्ट का फैसला और डोनाल्ड ट्रंप के बचाव वाले बयान तथा आगे क्या होगा?



अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति मैनहट्टन की कोर्ट पहुंचे थे पेशी से पहले मैनहैटन जिला अटॉर्नी के कार्यालय में उन्हें गिरफ्तार हुए थे। ट्रंप पर 34 आरोप लगाए गए । रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप की सुनवाई के दौरान तीन उदाहरणों का हवाला दिया गया। पहला ट्रंप टॉवर के दरबान को 30,000 डॉलर, महिला को 150,000 डॉलर का भुगतान और तीसरे में एक एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस को 130,000 डॉलर देने की बात कही। वहीं, न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, अमेरिकी जज का कहना है कि ट्रंप के खिलाफ जनवरी 2024 से मुकदमा शुरू हो सकता है।
दलीलें सुनने के बाद अदालत ने ट्रंप को करीब 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना भरने का आदेश दिया। जुर्माना राशि स्टॉर्मी डेनियल्स को दी जाएगी। इस मामले में अगली सुनवाई 4 दिसंबर को होगी। इसप्रकार ट्रंप पर लगे आरोप कितने बेबुनियाद है यह आने वाला समय ही बताएगा? क्या वाकई ट्रंप और डेनियल्स के बीच कोई संबंध थे शायद इस मामले का कोई अधिकारिक खुलासा हो? लेकिन अमेरिका के इतिहास में किसी राष्ट्रपति पर पहली बार न्यायालय में मुकदमा चलाया जा रहा है जो अमेरिकी राजनैतिक वातावरण में बहुत महत्वपूर्ण है। अब देखना होगा कि आने वाले महीनों में, अभियोजक और बचाव पक्ष के वकील दस्तावेज़ों और सबूतों का आदान-प्रदान और प्रस्ताव फ़ाइल कैसे करेंगे। अगली सुनवाई तथा कोर्ट की कार्रवाई से ही ट्रंप पर लगे आरोपों का रास्ता साफ होगा ‌‌।



Disclaimer- This post of Jagritipath website is only information based on the news and headlines of news agencies. This website is not responsible for the correctness of the information given in this article, nor is it legal process. Notify us for any objection, the content will be removed.


No comments:

Post a Comment


Post Top Ad