IPL Arshdeep broke the stump अर्शदीप ने लगातार दो स्टीक याॅर्कर गेंदों से तोडे लेड स्टंप्स कीमत जानकर होगी हैरानी Jagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Monday, April 24, 2023

IPL Arshdeep broke the stump अर्शदीप ने लगातार दो स्टीक याॅर्कर गेंदों से तोडे लेड स्टंप्स कीमत जानकर होगी हैरानी

IPL Arshdeep broke  stump
Arshdeep broke  stump MI vs PBKS


MI vs PBKS अर्शदीप सिंह की स्टंप तोड़ गेंदबाजी


TATA IPL 2023 आईपीएल 2023 का रोमांच चरम पर है हर दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहें लेकिन इस दौरान कुछ खास घटित हुआ जिसे जानकर आश्चर्य होगा। क्रिकेट मैचों में हम बेठ टूटते तो हमेशा देखते हैं लेकिन इस बार कुछ ऐसा टूटा जिससे आईपीएल आयोजनकर्ता को लाखों का चूना लग गया।
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स (MI vs PBKS) का आखिरी मैच बहुत रोमांचक हुआ था। अर्शदीप (Arshdeep Broke Stumps) का आखिरी ओवर ने मुम्बई को जीत से दूर कर दिया। अर्शदीप ने एक ही ओवर में दो-दो स्टंप उखाड़ दिए। सिर्फ उखाड़े नहीं, बल्कि तोड़ दिए। हम जानते हैं कि आधुनिक क्रिकेट में बहुत सी तकनीकी का स्तेमाल हो रहा है जिसमें लेड स्टंप्स भी शामिल हैं जिसमें सेंसर और लाइट्स लगी हुई होती है जो बाॅल या किसी खिलाड़ी द्वारा स्पर्श करने पर संकेत देते हैं।
इसलिए इन स्टंप्स का बाहरी हिस्सा बहुत मजबूत बनाया जाता है जो 150 से अधिक गति की गेंद को झेल सकें तथा किसी क्षेत्ररक्षक के तेजतर्रार थ्रो को भी झेल सकें। 

कब हुई एलईडी फ्लैश स्टंप्स की शुरुआत


दरअसल आईसीसी ने इस नई तकनीक का प्रयोग क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के नक्शेकदम पर चलते हुए लिया है जिसने सबसे पहले इन अनोखे स्टंप और बेल्स का इस्तेमाल 2012 में बिग बैश ट्वंटी-20 लीग के दौरान किया था। इस तकनीक को जिंग विकेट सिस्टम कहते हैं इन स्टंप्स का निर्माण ऑस्ट्रेलियन जिंग इंटरनेशनल ने किया है। इसमें बेल्स में एक सेंसर लगा होता है जो विकेट के गिरने पर सेकंड के 1/1000 हिस्से जितना जल्दी led को रेडियो तरंग से संदेश भेजकर फ़्लैश करता है जिससे स्पष्ट रूप से लाल रंग की रोशनी को अम्पायर्स बड़ी आसानी से देख सकते है।

कितनी कीमत होती है Led स्टंप्स की क़ीमत


ऐसे स्टंप्स का निर्माण आजकल कुछ कम्पनीज़ कर रही है जिसमें कुछ इनकी कीमत इनकी गुणवत्ता और तकनीक पर निर्भर करती है। कुछ हाई क्वालिटी के स्टंप्स लाखों रूपए के होते हैं। इसप्रकार जिंग सिस्टम वाले यह स्टंप्स जिसमें कैमरे और जिंग बेल्स के साथ एलईडी स्टंप शामिल हैं, स्टंप्स और बेल्स के कई सेट के साथ एक पूरी प्रणाली के लिए लगभग $40,000 से $50,000 [INR 32 लाख से 41 लाख] खर्च करने पड़ते हैं। हालांकि मजबूत बने यह स्टंप आसानी से टूटते नहीं है लेकिन इनकी जड़ में लगने वाली तेज गेंद इन्हें तोड़ भी सकती है। 

अर्शदीप सिंह ने तोड़े तोड़े लेड डंडों की कीमत क्या थी कितना हुआ नुकसान 


अब हमारे दिमाग में यह सवाल आता है कि आखिर अर्शदीप सिंह ने जो डंडे बीचोबीच में तोड़ डाले उनकी क़ीमत क्या हो सकती है तो सीधा सा जवाब है कि लाखों का चूना जरूर लगाया है। ऐसे विकेक टूटना गेंद की गति और लेंथ पर निर्भर करता है कि गेंद विकेटों पर किस जगह टकराती है।अर्शदीप की गेंदे कुछ इस प्रकार की थी जो विकेटों नीचे की और टकराईं और दो बार लगातार दो बार मिडल स्टंप को तोड़ दिया।
इस प्रकार सुत्रो की माने तो अर्शदीप ने कुल मिलाकर 25-30 लाख रुपये का नुक़सान किया। हालांकि गेंदबाज की कोई ग़लती नही होती ऐसे मामलों में आयोजन संस्था ही नये स्टंप रिजर्व में रखती हैं जब जरूरत पड़ने पर बदल दिए जाते हैं। कुछ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अर्शदीप की ओर से तोड़े गए एक स्टंप की कीमत 8-10 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है हालांकि यह राशि भी कम नहीं है इसलिए अगर एक से अधिक स्टंप्स टूटते हैं तो भविष्य में मजबूत स्टंप्स इस्तेमाल किए जायेंगे लेकिन बहुत कम बार ऐसा देखा जाता है कि लेड स्टंप्स टूटते हैं।

पंजाब बनाम मुम्बई के मैच का लेखा जोखा 


टाटा आईपीएल 2023 में यह मैच मुम्बई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 215 रन का पहाड़ सा लक्ष्य रखा। पंजाब की टीम के कप्तान सैम करन ने 55 रनों की शानदार पारी खेली। दूसरी तरफ हरप्रीत सिंह भाटिया ने 41 रन की पारी खेल। जवाब में मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 201 रन ही बना सकी। हालांकि एक बार ऐसा लगा कि मुम्बई इंडियंस आसानी से मैच जीत लेगी लेकिन लगातार विकेट गिरने से मुम्बई अंतिम ओवर में पिछड़ गई। मुंबई इंडियंस के खिलाफ अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आखिरी ओवर में महज 2 रन देकर अपनी टीम को 13 रनों से शानदार जीत दिला दी। उन्होंने कुल 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा नेथन एलिस और लियम लिविंगस्टन ने भी 1-1 विकेट हासिल किए। वहीं मुंबई की ओर से रोहित शर्मा ने 44, सूर्यकुमार यादव ने 67 और कैमरून ग्रीन ने 57 रन की पारियां खेलीं लिए यह जीत के लिए पर्याप्त नहीं साबित हो सकी। इस प्रकार कप्तान शिखर धवन की गैरमौजूदगी में भी कार्यवाहक कप्तान सैम करण ने पंजाब को शानदार जीत दिला दी।

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad