![]() |
TATA IPL 2023 Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants |
Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants:
Chennai Super Kings vs Lucknow : आईपीएल 2023 के छठा मुकाबला आज 3 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच चेपॉक स्टेडियम में होगा। इसप्रकार चार साल बाद चेन्नई की टीम अपने ग्राउंड पर खेलेगी। पिछले मैच में गुजरात टाइटंस से मिली हार के बाद चेन्नई की टीम इस मुकाबले में उलटफेर करने उतरेगी। वहीं लखनऊ की टीम अपनी जीत का सिलसिला बनाए रखना चाहेगी।लखनऊ ने अपने ओपनर मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया था। वहीं धोनी की टीम को पहले ही मैच में हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटन्स ने हराया था। कुल मिलाकर सीएसके और लखनऊ के बीच इस मुकाबले में रोमांचक जंग देखने को मिलेगी। चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच को जीतकर अपने इस सीजन में जीत के साथ अंकतालिका में खुद ऊपर करना चाहेगी।
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेवॉन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करने के लिए उतरेंगे। डेवॉन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ की जोड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में माहिर हैं। दोनों ही बल्लेबाज पावर-प्ले में आक्रमण करने में सक्षम है। ऋतुराज गायकवाड़ ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच में 50 गेंदों पर 92 रनों की शानदार पारी खेली थी।
चेन्नई सुपर किंग्स
संभावित एकादश: डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दूबे/प्रशांत सोलंकी, एमएस धोनी, दीपक चाहर, मिशेल सेंटनर, राजवर्धन हैंगरगेकर
लखनऊ सुपर जायंट्स
संभावित एकादश: केएल राहुल, काइल मेयर, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी/के गौतम, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आवेश खान
No comments:
Post a Comment