![]() |
Tata IPL 2023 CSK vs GT |
TATA IPL 2023 GT vs CSK लाइव अपडेट
टाटा आईपीएल 2023 का सफर 31 मार्च शुरू हो रहा है क्रिकेट के 20-20 फोर्मेट में खेला जाने वाला यह टुर्नामेंट इस बार रोमांस होने वाला है। शुभारंभ में पिछली चैम्पियन गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा इसी मैच के साथ आईपीएल 2023 का आगाज हो जाएगा। गुजरात टाइटन्स की अगुवाई हार्दिक पांड्या कर रहे हैं वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी अनुभवी एवं केप्टन कूल माही कर रहे हैं। गुजरात के लिए यह मैच बादशाहत कायम करने के लिए हरगिज जीतना होगा।
आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला पिछले साल की चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार खिताब जीत चुकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या खुद महेंद्र सिंह धोनी के बड़े फैन हैं और उन्होंने धोनी से काफी कुछ सीखा है। ऐसे में धोनी और हार्दिक की टीमों के बीच की जंग काफी रोमांचक होगी। दोनों टीमों में कुछ बदलाव हुए हैं और मिनी ऑक्शन में दोनों टीमों ने कुछ अच्छे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है।
कब शुरू होगा गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच?
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम सात बजे होगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस भव्य स्टेडियम में आईपीएल का रंगारंग आगाज होगा। पूरे सीजन में भारतीय तथा विदेशी खिलाड़ियों का एक साथ जलवा देखने को मिलेगा। इस आईपीएल का क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार था।
GT vs CSK मैच का लाइव कैसे देखें तथा कौनसे टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
टेलीविजन में इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स ग्रुप के पास है। इस टूर्नामेंट के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स ग्रुप के चैनलों पर अलग-अलग भाषओं में देखे जा सकते हैं। वहीं मोबाइल या एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर आप जियो सिनेमा Jio cinema पर फ्री में देख सकते हैं।
No comments:
Post a Comment