t20 World Cup: Zimbabwe के upset के बाद pakistan के सेमीफाइनल में पहुंचने का गणित, काम आ सकता है SAvsZIM बारिश से धुले मैच का अंकJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Thursday, October 27, 2022

t20 World Cup: Zimbabwe के upset के बाद pakistan के सेमीफाइनल में पहुंचने का गणित, काम आ सकता है SAvsZIM बारिश से धुले मैच का अंक

T20 World Cup pakistan semifinal chances
T-20 world cup 2022 how to pakistan qualify for semifinal 

T-20 world cup सेमीफाइनल क्वालीफाई के समीकरण


T-20 world cup टी ट्वेंटी विश्व कप धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है सूपर 12 के रोमांचक मुकाबलों के परिणामों से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों की तस्वीरें लगभग साफ होती जा रही है साथ में कुछ टीमों की जटिलताएं बढ़ रही है जिससे यह सूपर 12 का सिलसिला रोमांचक होता जा रहा है। super 12 के ग्रुप 2 में पाकिस्तान को जिम्बाब्वे से मिली 1 रन से हार ने पाकिस्तान की उम्मीदों को जटिल बना दिया है। अब पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अगले सभी मैच जीतने के साथ साथ दूसरे मैचों के परिणाम के भरोसे भी रहना पड़ेगा।
आइए जानते हैं जिम्बाब्वे से हारने के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने का गणित कैसा है और कितनी उम्मीदें शेष रही है?

T-20 world cup 2022 पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने का गणित


सूपर 12 के मैचों और टीमों की बात करें तो दूसरे ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, साऊथ अफ्रीका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स शामिल हैं। अब तक हुए 2-2 हुए मैचों का परिणाम इसप्रकार है भारत दो मैच जीत कर 4 अंकों के साथ पोइंट टेबल में शीर्ष पर है। वहीं साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे एक एक मैच जीत कर तथा एक बारिश से धुले मैच में एक-एक अंक प्राप्त कर तीन तीन अंकों के साथ क्रमश दूसरे और तीसरे स्थान पर है। तथा बांग्लादेश एक मैच जीत कर चौथे स्थान पर है। पाकिस्तान और नीदरलैंड्स बिना खाता खोले क्रमश पांचवें और छठे नंबर पर है। 

टीम इंडिया का रास्ता आसान है क्योंकि वह दो मैच जीत चुकी है तथा आगे उसे जिम्बाब्वे , बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका से खेलना है 

पाकिस्तान को सभी मैच जीतने है वो भी अच्छी रनरेट के साथ जिससे उसके 6 अंक हो जायेंगे। भारत साउथ अफ्रीका को हरा दे तथा जिम्बाब्वे को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे तो पाकिस्तान की उम्मीद कायम रह सकती है। क्योंकि टीम इंडिया या तो 8 अंक या 10 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। साउथ अफ्रीका के मैच कब भारत, पाकिस्तान और नीदरलैंड्स से अलग यहां साऊथ अफ्रीका भारत और पाकिस्तान से हारती है तथा नीदरलैंड्स से जीतती है तो उसके 5 अंग होंगे। अब माना पाकिस्तान अगले मैचों में अफ्रीका, बांग्लादेश और नीदरलैंड्स को हराकर 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच जाता है तो कोई बात बन सकती है। लेकिन अब बांग्लादेश और जिम्बाब्वे पर भी नजर रखनी होगी बांग्लादेश नीदरलैंड्स को हराकर 2 अंक हासिल कर चुका है वहीं जिम्बाब्वे को अगले मैच भारत , बांग्लादेश और नीदरलैंड्स से खेलने है यहां पाकिस्तान को दुआ करनी होगी कि वह कोई दो मैच नहीं जीतें , हालांकि वह नीदरलैंड्स को हराकर पोइंट टेबल में 5 अंकों पर रहता तो पाकिस्तान को कोई दिक्कत नहीं है। दूसरी तरफ पाकिस्तानी को चाहिए कि बांग्लादेश कहीं 6 अंक प्राप्त न कर ले। बांग्लादेश के अगले मैच भारत, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे से खेलने है यहां पाकिस्तान को बांग्लादेश को हराना होगा ही साथ में बांग्लादेश को भारत से हारने और जिम्बाब्वे से जीतने की दुआ करनी होगी। तभी पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकें तथा फाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत की संभावनाएं जिन्दा रह सकें।

अगर कोई मैच रद्द होता है तथा उस मैच में पाकिस्तान को एक अंक मिलता है तब समीकरण बदलकर और भी कठिन हो जायेंगे क्योंकि साउथ अफ्रीका तथा जिम्बाब्वे सिर्फ़ एक एक मैच जीत कर 5-5 अंक प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि उनके पास पहले से 3-3 अंक है। वैसे पाकिस्तान के लिए संभावनाओं का गणित तभी बना जब दुर्भाग्यवश साऊथ अफ्रीका जिम्बाब्वे के खिलाफ जीता हुआ मैच हाथों से खो दिया जब बारिश से निर्धारित पांच ओवरों के पूरा नहीं होने से नियमानुसार रद्द करना पड़ा था।

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad