Asia Cup final: श्रीलंका बनी एशिया कप की विजेता पाकिस्तान को 23 रन से किया परास्त जाने मैच का पूरा लेखा-जोखाJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Sunday, September 11, 2022

Asia Cup final: श्रीलंका बनी एशिया कप की विजेता पाकिस्तान को 23 रन से किया परास्त जाने मैच का पूरा लेखा-जोखा

Asia Cup final Shree Lanka champion
एशिया कप फाइनल मुकाबला श्रीलंका बना चैंपियन

एशिया कप फाइनल 2022


Sri Lanka vs Pakistan Final: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का फाइनल मुकाबला रविवार 11 सितंबर को खेला गया। पकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL) के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। श्रीलंका ने यह मैच 23 रनों से जीत लिया। इसप्रकार एशिया कप 2022 का खिताब अपने नाम किया।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पाकिस्तान की टीम में नसीम शाह और शादाब खान की प्लेइंग इलेवन में वापसी की गई थी। वहीं श्रीलंका ने कोई बदलाव किए बिना मैदान मेंउतरी। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में 170 रन बनाए इसप्रकार पाकिस्तान को 171 रनों का लक्ष्य मिला। श्रीलंका की और से सबसे अधिक और महत्वपूर्ण रन भानुका राजपक्षे Bhanuka Rajapaksa के बल्ले से आए उन्होंने 45 गेंदों में 71 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें उनके 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे। और नाबाद भी रहे। हसरंगा Wanindu Hasaranga ने 36 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं धनंजय डी सिल्वा Dhananjaya de Silva ने 28 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज हेरिस रुउफ Haris Rauf ने 29 रन देकर तीन विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं कही जा सकती क्योंकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म आज फिर नहीं चल पाए उन्हें प्रमोद मदुशन ने 5 रन के ही स्कोर पर चलता कर दिया। पाकिस्तान की बल्लेबाजी में कोई खास धार नजर नहीं आई मोहम्मद रिजवान ने 55 रनों की पारी खेली। रिजवान के अलावा कोई खास करिश्मा नहीं कर सका। श्रीलंका की गेंदबाजी की बात करें तो Pramod Madushan 
प्रमोद मधुशन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए वहीं हसरंगा ने 3 विकेट लिए। पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें चौथी बार फाइनल में आमने-सामने थी। इससे पहले हुई भिड़ंत में दो बार श्रीलंका और एक बार पाकिस्तान टीम विजय रही थी। पाकिस्तान की पूरी टीम 147 रन के स्कोर पर आल आउट हो गई। मधुशन और हसरंगा के तुफान के आगे पाकिस्तान की बल्लेबाजी बिखर गई। 


पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन


मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, आसिफ अली, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन


पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दनुष्का गुणथिलका, धनंजय डी सिल्वा, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदुशन, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad