Asia Cup 2022: PAK vs HK पाकिस्तान ने हॉन्गकॉन्ग को 155 रनों से रौंदा बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने बरपाया कहरJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Saturday, September 3, 2022

Asia Cup 2022: PAK vs HK पाकिस्तान ने हॉन्गकॉन्ग को 155 रनों से रौंदा बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने बरपाया कहर

Asia Cup cricket pak vs hk
Pakistan beat Hong Kong by 155 runs to qualify for Super 4




Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में पाकिस्तान ने हॉन्गकॉन्ग को 155 रनों से हराकर सुपर 4 में क्वालीफाई किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम वे मोहम्मद रिजवान और फखर जमान की अर्धशतक की मदद से 193 रन बनाए। इसके बाद हॉन्गकॉन्ग की टीम 10.4 ओवर में 38 रनों पर ऑल आउट हो गई। यह एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में सबसे बड़ी जीत है। टी-20 हॉन्गकॉन्ग का यह सबसे छोटा स्कोर है।

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आज़म जल्दी आउट हो गए तब लगा कि पाकिस्तान बड़ा स्कोर नहीं कर पाएगा लेकिन मोहम्मद रिजवान और फखर जमान ने जिस तरहां से लय में बल्लेबाजी की जिसकी मदद से पाकिस्तान ने 193 का विशाल स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान की ओर से शानदार गेंदबाजी हुई पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी में कहर बरपाने वाले गेंदबाज शराब खान रहे। शदाब खान ने 2.4 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट चटकाए
दूसरी तरफ मोहम्मद नवाज ने 2 ओवरों में 5 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

इस मैच के बाद ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान और ग्रुप- बी से अफगानिस्तान और श्रीलंका ने सुपर-4 में क्वालीफाई किया है। एकबार फिर सुपर-4 में पाकिस्तान का मुकाबला भारत से होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर रोमांचक मैच होने वाला है।

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad