Asia Cup, 2022 live Cricket scores schedule: रोमांस की ओर बढ़ रहा एशिया कप जानें क्वालिफायर से फाइनल का गणितJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Wednesday, August 31, 2022

Asia Cup, 2022 live Cricket scores schedule: रोमांस की ओर बढ़ रहा एशिया कप जानें क्वालिफायर से फाइनल का गणित

Asia Cup cricket tournament 2022
Asia Cup cricket tournament 2022 live score and subscribe



इस बार एशिया कप श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेले गए उद्धाटन मैच से शुरू हुआ था।
श्रीलंका की मेजबानी में यूएई में एशिया कप 2022 का आयोजन किया जा रहा है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप से टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका में ही होना था लेकिन वहां चल रही राजनीतिक स्थिरता और देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की वजह से टूर्नामेंट को क्रिकेट एसोसिएशन श्रीलंका के अनुरोध पर यूएई स्थानांतरित कर दिया गया था। ऐसे में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक 15वें एशिया कप का टी20 फॉर्मेट में आयोजन हो रहा है। 

Asia Cup 2022 All Teams एशिया कप की टीमें


टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें भाग ले रही है। 
भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें सीधे टूर्नामेंट में पहुंची हैं। वहीं हॉन्गकॉन्ग क्वालीफायर्स के जरिए मुख्य दौर में प्रवेश किया है। टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में 6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। पहले ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग की टीमें हैं। वहीं दूसरे ग्रुप में मेजबान श्रीलंका के साथ, अफगानिस्तान और बांग्लादेश हैं। 

एशिया कप में भारतीय टीम का रूतबा


एशिया कप में भारतीय टीम प्रबल दावेदार मानी जाती है। भारत ने पाकिस्तान के साथ सबसे रोमांचक मैच में
पांच विकेट से रोमांचक जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया 31अगस्त को अपना अंतिम ग्रुप मैच क्वालिफायर हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ खेलेगी। रोहित शर्मा की कोशिश रहेगी कि इस मुकाबले के जरिये केएल राहुल, युजवेंद्र चहल जैसों को अपनी लय में वापस आने का मौका मिल जाए। विराट कोहली की भी कोशिश रहेगी कि अपने बल्ले से धमाकेदार पारी खेल अपने पुराने आत्मविश्वास को वापस हासिल कर सकें।



एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल


27 अगस्त: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, दुबई - शाम 7:30 बजे 
28 अगस्त: भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई - शाम 7:30 बजे 
30 अगस्त: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, शारजाह - शाम 7:30 बजे
31 अगस्त: भारत बनाम क्वालीफायर, दुबई - शाम 7:30 बजे 
1 सितंबर: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, दुबई - शाम 7:30 बजे
2 सितंबर: पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर, शारजाह - शाम 7:30 बजे
3 सितंबर: बी1 बनाम बी2, शारजाह - शाम 7:30 बजे
4 सितंबर: A1 बनाम A2, दुबई - शाम 7:30 बजे
6 सितंबर: A1 बनाम B1, दुबई - शाम 7:30 बजे
7 सितंबर: A2 बनाम B2, दुबई - शाम 7:30 बजे
8 सितंबर: A1 बनाम B2, दुबई - शाम 7:30 बजे
9 सितंबर: बी1 बनाम ए2, दुबई- शाम 7:30 बजे
11 सितंबर: फाइनल, दुबई- शाम 7:30 बजे

एशिया कप की सभी टीमों के प्लेयर्स

एशिया कप 2022 की सभी टीमों के सदस्य खिलाड़ी इस प्रकार है।


पाकिस्तान(Pakistan Full Squad):


बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन।

अफगानिस्तान(Afghanistan Full Squad):


मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान (उपकप्तान), अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नवीन उल हक, नूर अहमद, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), राशिद खान और समीउल्लाह शेनवारी। रिजर्व: निजात मसूद, कायस अहमद, और शराफुद्दीन अशरफी।

श्रीलंका(Sri Lanka Full Squad):


दसुन शनाका (कप्तान), धनुष्का गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, अशेन भंडारा, धनंजय डिसिल्वा, वनिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयाविक्रमा, बिनुरा फर्नांडो, चमिका करुणा मदुशंका, मथीशा पथिराना, दिनेश चांदीमल, नुवानिंदु फर्नांडो और कसुन रंजीता।

भारत (India Full Squad):


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन , युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, स्टैंडबाय: अक्षर पटेल, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर।

हॉन्गकॉन्ग(Hong Kong Full Squad):


यासिम मुर्तजा, निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, किंचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैक्केनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजनफर, आयुष शुक्ला, वाजिद शाह, आफताब हुसैन, धनंजय राव, मोहम्मद वाहिद, अहान त्रिवेदी, अतीक इकबाल।


बांग्लादेश (Bangladesh Full Squad):


शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, मोसद्दिक हुसैन, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, शब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, परवेज हुसैन एमोन, तस्कीन अहमद, मोहम्मद नईम

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad