U19 world cup: यश ढुल की कप्तानी में टीम इंडिया पांचवीं बार बनी चैंपियन अंडर19 विश्व कप विजेता टीमें और कप्तानJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Sunday, February 13, 2022

U19 world cup: यश ढुल की कप्तानी में टीम इंडिया पांचवीं बार बनी चैंपियन अंडर19 विश्व कप विजेता टीमें और कप्तान

U19WC 2022
ICC Under 19 World Cup 2022 Schedule, Points Table, Final Teams List, News, Venue Details, Series & Player Stats, Expert Analysis, Videos and Points table



U19 world cup 2022 final India vs England U19: भारत की अंडर 19 टीम ने इतिहास रचते हुए पांचवीं बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया है। भारतीय टीम के सभी युवा खिलाड़ियों ने क्रिकेट खेल में भारत का नाम गौरवान्वित करवाया है।  इस बार यश ढुल की कप्तानी में इंंडिया अंडर 19 टीम ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से शिकस्त देकर धमाकेदार मैच जीतकर अंडर 19 विश्व कप खिताब अपने नाम किया। अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम की बादशाहत कायम रही है इस प्रतियोगिता में भारत का पलड़ा हमेशा भारी रहा है ,भारत ने अब तक अंडर 19 विश्व कप की ट्राफी को साल 2000 2008 2012 2018 और 2022 में इसे जीता है।

पांच बार चैम्पियन बन कर टीम इंडिया ने रचा इतिहास


भारत ने रिकार्ड पांचवीं बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। यश ढुल से पहले मोहम्मद कैफ, विराट कोहली, उन्मुक्त चंद और पृथ्वी शा की कप्तानी में भारत ने ये खिताब अपने नाम किया था। इस बार के फाइनल मैच में भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश बाना ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। 
इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच की दूसरी पारी की 48वें ओवर की तीसरी गेंद पर दिनेश बाना ने छक्का लगाकर स्कोर को बराबरी पर ला दिया। इसके ठीक बाद यानी इसी ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने लगातार दूसरा छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी। इस छक्काई जीत ने 
साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की याद ताजा कर दी  जिसमें में एम एस धौनी ने श्रीलंका के खिलाफ छक्का लगाते हुए भारत को दूसरी बार 50-50 ODI वर्ल्ड चैंपियन बनाया था।  इस प्रकार दिनेश बाना अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाने वाले पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज बने। वहीं अगर ओवरआल बात करें तो वो किसी भी वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले एम एस धौनी के बाद वो दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बने। इस मैच में दिनेश बाना ने 5 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से नाबाद 13 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 260 का रहा

अंडर 19 विश्व 2022 फाइनल मैच का स्कोरकार्ड व आंकड़े


फाइनल मैच के स्कोर बोर्ड पर नज़र डालें तो इंग्लैंड ने इस फाइनल के महा मुकाबले में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत ने शानदार गेंदबाजी के दम पर 61 रन पर ही इंग्लिश टीम के 6 बल्लेबाजों को वापस पौवेलियन भेज दिया। जेम्स रा ने एक छोर थामे रखा और 95 रन की पारी खेल टीम को 189 रन तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई। भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट जरूर गंवाए लेकिन फिर भी संभली नजर आई और दबाव के बिना जीत के लक्ष्य तक पहुंची।
टीम इंडिया की ओर से राज बावा Raj bava ने पांच और रवि कुमार Ravi Kumar ने चार विकेट झटके। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया  ने 47.4 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से निशांत सिंधू Nishant Sindhu 50 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, शेख रशीद Shekh Rashid ने बल्लेबाजी में अहम भूमिका निभाते हुए  50 रन की पारी खेली। राज बावा को फाइनल में पांच विकेट लेने और 35 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच Player of the Match अवॉर्ड दिया गया। वहीं, टूर्नामेंट में 506 रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis)
को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट Player of the Tournament) अवॉर्ड प्रदान किया गया।

सबसे अधिक बार फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम


टीम इंडिया ने पिछले सभी वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया है टीम इंडिया के दबदबे को इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि अभी तक टीम इंडिया आठ बार फाइनल में पहुंची थी। अंडर-19 में कोई भी टीम इतनी बार विश्व कप के फाइनल में नहीं पहुंच पाई है। इससे पहले भारतीय टीम रिकॉर्ड चौथी बार  फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। दूसरी तरफ भारतीय टीम के नाम सबसे ज्यादा पांच विश्व कप जीतने का रिकॉर्ड भी है। टीम इंडिया के बाद  ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार यह खिताब जीता है। 
U19 world cup 5th winner
India won a record-extending fifth U-19 World Cup title on Saturday, beating England by four wickets in the final 



 ग्रुप स्टेज से लेकर फाइनल तक जीते थे सभी मैच


इस बार टीम इंडिया के खिलाड़ी फोर्म में थे भारतीय टीम बेहद अच्छा प्रदर्शन कर रही थी। इस टुर्नामेंट के पूरे सफर में टीम इंडिया ने जीत ही मुकम्मल की। ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 45 रन, आयरलैंड को 174 रन और युगांडा को 326 रन से हराया था। वहीं, क्वार्टर फाइनल में पिछली बार (2020) की चैंपियन बांग्लादेश को 5 विकेट से को शिकस्त देकर पिछली हार का बदला लिया । इसके बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 96 रनों से करारी मात दी। फिर फाइनल में 1998 की चैंपियन इंग्लैंड को चार विकेट से हरा कर पांचवीं बार अंडर 19 वर्ल्ड कप की शरताज बनी।

U19 WC में अब तक भारत का प्रदर्शन


भारत का अंडर 19 विश्व कप में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है टीम इंडिया अब तक 5 बार चैम्पियन बन चुकी है।

 विजेता भारत के कप्तान 

साल 2000 

कप्तान मोहम्मद कैफ -
2000 में भारत का फाइनल मुकाबला श्रीलंका से था। श्रीलंका को हराकर भारत पहली बार अंडर 19 विश्व कप का सरताज बना।

साल 2008


कप्तान-विराट कोहली

भारत ने दूसरी बार U-19 का वर्ल्डकप विराट कोहली की कप्तानी में साल 2008 में जीता था।

साल 2012


कप्तान-उन्मुक्त चंद 

टीम इंडिया ने साल 2012 तीसरी बार U-19 वर्ल्डकप अपने नाम किया था। फाइनल मुकाबले में कप्तान उनमुक्त चंद की शानदार 111 रनों की पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। 

साल 2018

कप्तान- पृथ्वी शॉ

2018 में न्यूजीलैंड में खेले गए अंडर 19 विश्व कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा कर चैम्पियन बना था।

वर्ष 2022

कप्तान यश ढुल
वेस्टइंडीज में खेले गए इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराया। आठ बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम इंडिया ने रिकॉर्ड पांचवीं बार यह खिताब जीता।
 

अंडर 19 विश्व कप में अब तक की विजेता टीमें


आयोजन वर्ष एवं विजेता

उपविजेता

मैंन ऑफ दी मैच फ़ाइनल

1.वर्ष 1988  विजेता ऑस्ट्रेलिया मेजबान- ऑस्ट्रेलिया

पाकिस्तान

ब्रेट विलियम्स

2.वर्ष 1998 -  विजेता इंग्लैंड मेजबान- दक्षिण अफ्रीका

न्यूजीलेंड

स्टीफन पीटर्स

3.वर्ष 2000 -  विजेता भारत मेजबान- श्रीलंका

श्रीलंका

रितिन्द्र सोढ़ी

4.वर्ष 2002- विजेता ऑस्ट्रेलिया मेजबान- न्यूजीलेंड

दक्षिण अफ्रीका

एरोन बर्ड

5.वर्ष 2004 -  विजेता पाकिस्तान मेजबान- बांग्लादेश

वेस्टइंडीज

आसिफ इक़बाल

6.वर्ष 2006 - विजेता पाकिस्तान मेजबान- श्रीलंका

भारत

अनवर अली

7.वर्ष 2008 -  विजेता भारत मेजबान-मलेशिया

दक्षिण अफ्रीका

अजितेश अर्गल

8.वर्ष 2010 -  विजेता ऑस्ट्रेलिया मेजबान- न्यूजीलेंड

पाकिस्तान

जोश हेजलवुड

9.वर्ष 2012 - विजेता भारत मेजबान- ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया

उन्मुक्त चंद

10.वर्ष 2014 -  विजेता साउथ अफ्रीका मेजबान-सयुंक्त अरब अमीरात

पाकिस्तान

कार्बिन बॉस

11.वर्ष 2016 -  विजेता वेस्टइंडीज मेजबान- बांग्लादेश

भारत

केसी करटी

12.वर्ष 2018 -  भारत मेजबान- न्यूजीलेंड

ऑस्ट्रेलिया

मनजोत कालरा

13.वर्ष 2020 - विजेता बांग्लादेश मेजबान- दक्षिण अफ्रीका

भारत

अकबर अली

14.वर्ष 2022- विजेता भारत मेजबान -वेस्टइंडीज

इंग्लैंड

 

राजा बावा

 


No comments:

Post a Comment


Post Top Ad