Under 19 WC अंडर 19 विश्व कप
भारतीय क्रिकेट में एक खुशखबरी सामने आ रही है भले ही भारतीय अंतरराष्ट्रीय स्तर की मुख्य टीम फिलहाल अच्छा प्रदर्शन नही कर पा रही है । सीनियर टीम अफ्रीका से हारने के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस थोड़े उदास ज़रूर हुए लेकिन बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम फैन्स के लिए एक खुशखबरी सामने ला रही है जीं हां टीम इंडिया एक बार फिर वर्ल्ड कप के खिताब के नजदीक पहुंच गई है।
हम बात कर रहे आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब की जिसमें टीम इंडिया ने यश ढुल की अगुवाई में आस्ट्रेलिया को धूल चटाने के बाद फाइनल में जगह बना ली है।
5 फरवरी को हो जाएगा चैम्पियन का फैसला
5 फरवरी को इंग्लैंड और भारत के बीच एंटीगा के सर विव रिचर्ड्स स्टेडियम में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच खेला जाना है। इस खिताबी भिड़ंत के बाद अंडर उन्नीस वर्ल्ड कप के विजेता का फैसला होगा। हालांकि टीम इंडिया के जीतने की संभावना ज्यादा बताई जा रही है।
भारतीय टीम के युवा कप्तान यश ढुल अंडर-19 वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर सकते हैं।अंडर19 वर्ल्ड कप में भारत के लिए दिल्ली के कप्तान काफी भाग्यशाली साबित हुए हैं आंकड़े बताते हैं कि जब जब इन्होंने शतक जड़े हैं तब तब टीम के लिए और भी किस्मत वाले परिणाम सामने आए हैं 2008 में दिल्ली के विराट कोहली ने टीम की अगुवाई की थी और ग्रुप स्टेज में शतक लगाया था इसके 2012 में दिल्ली के उन्मुक्त चंद ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी और उन्होंने फाइनल मैच में सैंकड़ा जड़ा था। इस बार दिल्ली के यश के हाथ टीम इंडिया की कमान है और वह सेमीफाइनल में शतक जड़ चुके हैं। उम्मीद की जा रही है कि वे फाइनल में शानदार बल्लेबाजी करके टीम इंडिया को वर्ल्ड कप दिलाने में कामयाब हो ।
भारतीय टीम ने 2 फरवरी 2022 को खेले गए सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से हराकर अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। जूनियर टीम इंडिया को अपना रिकॉर्ड पांचवां खिताब जीतने के लिए 5 फरवरी को इंग्लैंड को टक्कर देनी है। फाइनल मुकाबला एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाना है। अफगानिस्तान दुर्भाग्यवश एक रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड से हार गई। इंग्लैंड ने सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को करीबी मुकाबले में 15 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। अब तक आईसीसी वर्ल्ड कप के आलओवर मुकाबलो की बात करें तो भारतीय टीम का अंडर-19 विश्व कप में यह 8वां और इंग्लैंड का दूसरा फाइनल है।
कौन है भारतीय कप्तान यश ढुल तथा उनका केरियर
अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम के कप्तान तथा सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकवीर यश ढुल के परिचय की बात करें तो यश ढुल भारतीय क्रिकेट में युवा क्रिकेटरों में सबसे पोपुलर युवा है। वे केवल 19 साल के हैं। ढुल ने बहुत ही कम उम्र में बहुत अधिक कामयाबी हासिल की है। यश का जन्म दिल्ली में 11 नवंबर 2002 को हुआ था। इनके पिता का नाम विजय ढुल एवं माता का नाम नीलम ढुल है। यश ढुल के पिता एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं एवं उनकी माता एक गृहणी है। यश की एक बहन है। यश ढुल तब सुर्खियों में आ गये जब उन्हें 2021-22 के अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम की कमान सौंपी गई। यश ढुल कोहली की तरह क्लासिक बल्लेबाज हैं। भारत की राजधानी नई दिल्ली के जनकपुरी के रहने वाले यश के पास दिल्ली की अंडर-16, अंडर-19 और भारत की अंडर-19 टीम का नेतृत्व करने का अनुभव है। यश ढुल सितंबर-अक्टूबर में आयोजित 2021-22 सीजन में वीनू मांकड़ ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में से थे। उन्होंने डीडीसीए के लिए खेले गए पांच मैचों में 75.50 की शानदार औसत से 302 रन बनाए। दाएं हाथ के मध्य क्रम के बल्लेबाज ने 11 साल की उम्र में बाल भवन स्कूल की अकादमी में प्रवेश किया और यहीं से अपने खेल को विकसित किया। वर्तमान में ढुल यह वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने में कामयाब होते हैं तो इनका भी नाम पूर्व विजेता कप्तान कोहली, उन्मुक्त चंद , पृथ्वी शॉ आदि के साथ गर्व के साथ लिया जाएगा । ढुल की शानदार बल्लेबाजी को देखकर लगता है कि वे जल्द भारतीय अंतरराष्ट्रीय मुख्य टीम में अपनी जगह बना लेंगे।
अंडर 19 विश्व कप में अब तक की विजेता टीमें
List of Under 19 Cricket World Cup Winners :
अंडर 19 विश्व कप की शुरुआत 1988 को हुई थी। उन्नीस साल की उम्र तक खेलने वाले युवा खिलाड़ियों का यह फारमेट काफी प्रसिद्ध हो रहा है। पहले विश्व कप में में आस्ट्रेलिया ने ट्राफी अपने नाम की थी। वर्ष 2000 के बाद यह टुर्नामेंट नियमित रूप से आयोजित हो रही है।
वर्ष 1988 - ऑस्ट्रेलिया
वर्ष 1998 - इंग्लैंड
वर्ष 2000 - भारत
वर्ष 2002- ऑस्ट्रेलिया
वर्ष 2004 - पाकिस्तान
वर्ष 2006 - पाकिस्तान
वर्ष 2008 - भारत
वर्ष 2010 - ऑस्ट्रेलिया
वर्ष 2012 - भारत
वर्ष 2014 - साउथ अफ्रीका
वर्ष 2016 - वेस्टइंडीज
वर्ष 2018 - भारत
वर्ष 2020 - बांग्लादेश
वर्ष 2022-भारत
U19 WC में अब तक भारत का प्रदर्शन
भारत का अंडर 19 विश्व कप में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है टीम इंडिया अब तक 4 बार चैम्पियन बन चुकी है।
चार बार विजेता भारत के कप्तान
साल 2000
कप्तान मोहम्मद कैफ -
2000 में भारत का फाइनल मुकाबला श्रीलंका से था। श्रीलंका को हराकर भारत पहली बार अंडर 19 विश्व कप का सरताज बना।
साल 2008
कप्तान-विराट कोहली
भारत ने दूसरी बार U-19 का वर्ल्डकप विराट कोहली की कप्तानी में साल 2008 में जीता था।
साल 2012
कप्तान-उन्मुक्त चंद
टीम इंडिया ने साल 2012 तीसरी बार U-19 वर्ल्डकप अपने नाम किया था। फाइनल मुकाबले में कप्तान उनमुक्त चंद की शानदार 111 रनों की पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था।
साल 2018
कप्तान- पृथ्वी शॉ
2018 में न्यूजीलैंड में खेले गए अंडर 19 विश्व कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा कर चैम्पियन बना था।
No comments:
Post a Comment