IND vs SA ODI series: साउथ अफ्रीका का क्लीन स्वीप टेस्ट के बाद वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया ने किया निराशJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Monday, January 24, 2022

IND vs SA ODI series: साउथ अफ्रीका का क्लीन स्वीप टेस्ट के बाद वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया ने किया निराश


IND vs SA ODI series
IND vs SA ODI series india lost 3.0

IND vs SA ODI series Live score Update


IND vs SA ODI series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs SA ODI) का तीसरा मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका 49.5 ओवर में 287 रन का स्कोर खूब कर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में टीम इंडिया 283 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसप्रकार  दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच को 4 रन से जीत लिया। भारतीय टीम की पारी में विराट कोहली ने शानदार 65, शिखर धवन ने 61 और दीपक चाहर ने मैच का रुख बदलने की कोशिश करते हुए लाजवाब  54 रनों की पारी खेली लेकिन दुर्भाग्यवश टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके। साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी और एंडिले फेहलुक्वायो ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। ड्वेन प्रेटोरियस को भी 2 विकेट चटकाए।
इस प्रकार अफ्रीका ने सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप करते हुए अपने नाम कर लिया। दक्षिण अफ्रीका से मिली करारी हार के बाद भारत के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हार की जिम्मेदारी भी ली।
दक्षिण अफ्रीका की पारी की बात करें तो उनकी बल्लेबाजी भी शानदार रही तथा फिर गेंदबाज़ी ने बची-खुची कसर निकाल दी। साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की बेहतरीन 124 रन की पारी  और रासी वान डर डुसन (52) के अर्धशतक के दम पर साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 288 रन का लक्ष्य रखा।  भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे अधिक 3 जबकि दीपक चाहर जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट चटकाए।
IND vs SA 3 oneday match score
IND vs SA 3rd one day match scorecard



वनडे में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आंकड़े



अफ्रीका और इंडिया दोनों टीमों के बीच अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो इन दोनों टीमों के बीच कुल 87 वनडे खेले गए हैं। इसमें से दक्षिण अफ्रीका ने 49 मुकाबले जीते हैं। वहीं, भारत को सिर्फ 35 मैच में जीत मिली है। इसी बीच तीन मुकाबलों ऐसे भी रहें हैं जिनका कोई नतीजा नहीं निकला। मौजूदा ख़त्म हुई सीरीज  को मिलाकर इन दोनों टीमों के बीच कुल 14 वनडे सीरीज खेली गई हैं। इसमें से दक्षिण अफ्रीका ने छह सीरीज जीती हैं। वहीं, आठ सीरीज पर भारत ने अपने नाम की है। अब तक दक्षिण अफ्रीका रनों के सबसे कम अंतर से  जीत जो हासिल की है वे 4 रन केप टाउन 2022 ,5 रन कानपुर 2015 तथा  10 रन नागपुर 2000 में रही है। इस सीरीज में केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई है लेकिन दुर्भाग्यवश वे अपनी कप्तानी डेब्यू सीरीज में भारत को जीत नहीं दिला सके। हालांकि राहूल को विषम परिस्थितियों में कप्तानी दी गई जब टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी फ़ार्म में नहीं है तथा लगातार लचर प्रदर्शन कर रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad