क्या खूबसूरती को मिलता है Miss Universe हरनाज संधू ने कैसे रचा इतिहास जानें मिस यूनिवर्स व मिस वर्ल्ड में अंतर Jagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Sunday, December 19, 2021

क्या खूबसूरती को मिलता है Miss Universe हरनाज संधू ने कैसे रचा इतिहास जानें मिस यूनिवर्स व मिस वर्ल्ड में अंतर

Miss Universe Harnaaz Sandhu
Miss Universe Harnaaz Sandhu photo credit instagram


Miss Universe Harnaaz Sandhu हरनाज संधू


Harnaaz Sandhu recently created history by winning the Miss Universe competition held in Israel. Harnaaz Sandhu became the third woman in India to set this record

हाल ही में इजरायल में हुए मिस यूनिवर्स' कॉम्पिटिशन ने दुनिया सहित भारत का भी ध्यान खींचा है विश्व में खुबसूरती और टेलेंट को मिलने वाला यह खिताब वैसे तो दुनिया जानती है लेकिन इस बार भारत के लिए यह खास रहा। आइए जानते हैं कि केवल खूबसूरत महिलाओं को ही यह खिताब मिलता है? मिस यूनिवर्स' कॉम्पिटिशन क्या है? 
मिस यूनिवर्स' कॉम्पिटिशन को जीतने के लिए क्या करना पड़ता है? तथा मिस यूनिवर्स व मिस वर्ल्ड में क्या अंतर होता है?
Miss Universe Harnaaz Sandhu 2021
मिस यूनिवर्स हरनाज संधू


इक्कीस साल की भारतीय मॉडल-अभिनेत्री हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स चुनी गई हैं। इजराइल के शहर इलियट में 70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में उन्होंने 79 देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़ कर यह ताज पहना है। करीब 37 करोड़ रुपए के इस ताज में 1170 हीरे जड़े हैं। भारत ने 21 साल बाद यह खिताब जीता है। इससे पहले 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का ताज पहना था। इस प्रतियोगिता में पराग्वे की नादिया फरेरा और साउथ अफ्रीका की लालेला मसवाने क्रमशः पहले व दूसरे स्थान पर रही।

हरनाज संधू ने रचा इतिहास


हरनाज संधू हाल ही में इजरायल में हुए 'मिस यूनिवर्स' कॉम्पिटिशन को जीतकर इतिहास रचा। हरनाज संधू भारत की तीसरी महिला बनीं जिन्होंने यह कीर्तिमान स्थापित किया, भारत के लिए यह ऐतिहासिक क्षण था जब कोई बेटी अंतरराष्ट्रीय स्तर का बड़ा खिताब अपने नाम करती है। हरनाज संधू ने साउथ अफ्रीका और पराग्वे को पीछे छोड़ते हुए मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर किया। हालांकि हरनाज संधू ने भारत में कई खिताब जीते हैं। जिसमें 2017 में हरनाज ने मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था।

सुष्मिता सेन ने जीता था पहला खिताब


हैदराबाद में जन्मीं सुष्मिता सेन ने भारत को पहली बार 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज दिलाया था। उस समय सुष्मिता की उम्र सिर्फ 19 साल थी। इतनी छोटी उम्र में सुष्मिता सेन वो पहली भारतीय महिला बनीं जिन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया। 

केवल खुबसूरती भी नहीं पूछे जाते हैं कठिन सवाल


मिस यूनिवर्स जैसी प्रतियोगिता में केवल खुबसूरती ही पर्याप्त नहीं यहां जीवन और संघर्ष से जुड़े पहलुओं पर ध्यान रखकर सवाल भी पूछे जाते हैं। हाल ही में चुनी गई टॉप तीन प्रतियोगियों से सवाल पूछा गया था कि आप दबाव का सामना कर रहीं महिलाओं को क्या सलाह देंगी? इस पर हरनाज संधू ने जवाब दिया, आपको यह मानना होगा कि आप अद्वितीय हैं और यही आपको खूबसूरत बनाती है। बाहर आएं, अपने लिए बोलना सीखें क्योंकि आप अपने जीवन के नेता हैं। इस प्रकार सटीक और प्रभावी जवाब भी जरूरी होता है। दूसरी तरफ अपने केरियर निर्माण में किये जाने वाले संघर्ष को भी मध्यनजर रखा जाता है। लेकिन इसमें खुबसूरती और टेलेंट भी जरूरी है।

हरनाज ने दिया सटीक जवाब


प्रतियोगिता के आखिरी राउंड में हरनाज से पूछा गया कि उन युवा महिलाओं को वह क्या सलाह देना चाहेंगी, जो दबाव झेलती हैं। उन्हें उससे कैसे निपटना ने चाहिए? हरनाज ने जवाब में हैं कहा, 'दूसरों से खुद की तुलना करना बंद करें। दुनिया में हो रही महत्त्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बात करें। अपने लिए बोले, क्योंकि आप अपने जीवन के नेता हैं, आप अपनी आवाज है मुझे खुद पर विश्वास था। इसलिए आज यहां पर खड़ी हूं।
Harnaaz Sandhu Punjabi
मिस यूनिवर्स हरनाज संधू फ़ोटो साभार इंस्टाग्राम



मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड में क्या है अंतर


मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड में काफी अंतर है यह दो अलग-अलग प्रतियोगिताएं है। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 1951 में शुरू हुई। इस प्रतियोगिता को आयोजित करवाने वाली संस्था का मुख्यालय लंदन, यूनाइटेड किंगडम में स्थित है। 'ब्यूटी विद ए पर्पस' के मुद्दों के लिए काम करने के उद्देश्य से यह खिताब आयोजित किया जाता है। वर्तमान में इस संस्था की अध्यक्ष जूलिया मॉर्ले हैं।
इस प्रकार मिस वर्ल्ड की शुरुआत और विजेता की बात करें तो स्वीडन की किकी हकेंसन 1951 में पहली मिस वर्ल्ड बनी थीं। भारत भी इस प्रतियोगिता में पीछे नहीं हैं। भारत की 6 महिलाओं ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता है, इनमें ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा और मानुषी छिल्लर शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में ताज पहनने वाली महिला को विश्व सुंदरी कहा जाता है। जबकि मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की शुरुआत 1952 में शुरू हुई थी। इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाने वाली संस्था का मुख्यालय न्यूयॉर्क शहर, संयुक्त राज्य अमेरिका में मुख्यालय स्थित है जबकि इस प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न देशों में होता रहता है। इस प्रतियोगिता में केवल खूबसूरती नहीं बल्कि मानवीय कारणों का पक्ष रखकर दुनिया में सकारात्मक बदलाव के लिए कामों को ध्यान में रखा जाता है वर्तमान में इस संस्था की अध्यक्ष पाउला शुगार्ट हैं। 1952 फिनलैंड की आर्मी कुसेला ने पहली बार मिस यूनिवर्स का खिताब जीता। भारत की ओर से 1994 में सुष्मिता सेन, 2000 में लारा दत्ता और 2021 में हरनाज संधू ने खिताब जीता है।

कौन है हरनाज संधू? Who is Harnaaz Sandhu?


21 वर्षीय हरनाज मूल रूप से पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली हैं और एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन इस समय हरनाज पंजाब के खुबसूरत शहर चंडीगढ़ में रहती हैं। हरनाज को शुरू से ही अपनी खुबसूरती और टेलेंट पर नाज रहा है।
हरनाज ने अपनी स्कूलिंग और कॉलेज की पढ़ाई भी यहीं से की है। हरनाज ने अपनी स्कूली पढ़ाई चंडीगढ़ के शिवलिक पब्लिक स्कूल और खालसा स्कूल से की थी। इसके बाद स्नातक के लिए उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में दाखिला लिया। संधू एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं लेकिन वे अपने मॉडलिंग के करियर के साथ पढ़ाई पर भी पूरा फोकस करती हैं। हरनाज संधू ने फिल्मी करियर की शुरुआत भी की है। हरनाज ने कुछ फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस के तौर पर काम किया है।

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad