नहीं रहे हास्य के बादशाह उमर शरीफ
दुनिया को हंसाने तथा मनोरंजन करने वाले पाकिस्तान के मशहूर कोमेडियन उमर शरीफ़ के निधन की खबर से प्रशंसकों में निराशा का माहौल है। उमर शरीफ़ के फैन्स पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि भारत सहित अन्य देशों में भी उनकी काॅमेडी को पसंद किया जाता रहा है।
पाकिस्तान और भारत में अपनी बेहतरीन कॉमेडी की पर्फोर्मेंस से हंसाने वाले किंग ऑफ कॉमेडी King of Comedy उमर शरीफ Umar Sharif का 2 अक्टूबर 2021 शनिवार को निधन हो गया। 66 साल के कॉमेडियन कैंसर जैसी विकराल बिमारी से जंग लड़ रहे थे।
एयर एम्बुलेंस से जर्मनी में इमरजेंसी लैंडिंग
उमर शरीफ को इलाज के लिए एयर एंबुलेंस Air Ambulance से कराची Karachi से वॉशिंगटन Washington ले जाया जा रहा था। लेकिन बीच में तबीयत बिगड़ने के चलते जर्मनी में इमरजेंसी लैंडिंग करवाकर उनको जर्मनी के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक उमर शरीफ ने एयर एंबुलेंस से पत्नी जरीन गजल के साथ यूएस के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन हालत बिगड़ने पर बुधवार को उन्हें जर्मनी के नूर्मबर्ग अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यहां से तीन दिनों बाद उन्हें फिर से यूएस USA भेजा जाने वाला था, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने जर्मनी में अंतिम सांस ली।
इस खबर से भारतीय कामेडियनस् ने खेद प्रकट करते हुए ट्वीट किया है।
भारत के जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा Kapil Sharma ने भी उमर शरीफ की मृत्यु पर दुख जाहिर किया है। कपिल शर्मा ने ट्वीट करके उमर शरीफ को विदाई दी है। कपिल ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘अलविदा लीजेंड...मैं दुआ करूंगा की आपकी आत्मा को सुकून मिले।’
उमर शरीफ़ का जीवन परिचय
मशहूर कोमेडियन का नाम मोहम्मद उमर था लेकिन पेशेवर रूप से इन्हें उमर शरीफ के नाम से पुकारा जाता है। उमर साहब केवल कामेडियन ही नहीं बल्कि निर्देशक, निर्माता और टेलीविजन अदाकार थे। उमर साहब का जन्म जन्म 19 अप्रैल 1955 को लियाकताबाद टाउन, कराची, पाकिस्तान में हुआ था। वे महज 14 साल की उम्र में थिएटर से जुड़ गए थे। उनका हास्य नाटक ‘बकरा किस्तों पे’ (Bakra qiston pe) बुड्ढा घर पे है Buddha Ghar Pe Ha बहुत लोकप्रिय हुए थे।
इलाज़ के लिए पाकिस्तान सरकार से हुई थी मांग
न्युज चैनल्स के अनुसार 10 सितंबर को पाकिस्तान के टेलीविजन होस्ट वसीम बादामी ने उमर का एक वीडियो जारी करते हुए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से उनका ट्रीटमेंट करवाने के लिए मदद मांगी थी। वीडियो सामने आने के बाद भारतीय सिंगर दलेर मेंहदी ने भी इमरान से उमर शरीफ का इलाज करवाने की अपील की थी। 11 सितम्बर को पाकिस्तानी सरकार ने एक मेडिकल बोर्ड बनाया था, जिसने कॉमेडियन को इलाज के लिए विदेश भेजने का फैसला किया था। 16 सितंबर को उमर शरीफ को यूएस का वीजा मिला था। उनके इलाज के लिए सिंध सरकार ने 40 मिलियन रुपए की मंजूरी दी थी।
No comments:
Post a Comment