आईपीएल 2021 रोमांच के चरम पर चौथे स्थान के लिए जद्दोजहद शुरू रन रेट से बदल सकते हैं समीकरण Jagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Monday, October 4, 2021

आईपीएल 2021 रोमांच के चरम पर चौथे स्थान के लिए जद्दोजहद शुरू रन रेट से बदल सकते हैं समीकरण

IPL2021 POINT TABLE TEAM LIVE SCORE
IPL2021 POINT TABLE TEAM LIVE SCORE , SCHEDULE, VENUE ORANGE CAP NET RUN RATE 


आईपीएल 2021 IPL2021 POINT TABLE TEAM LIVE SCORE 

आईपीएल प्रतियोगिता IPL TOURNAMENT 2021 का qualify क्वालिफाई के लिए रोमांस चरम पर है। आईपीएल प्रतियोगिता 2021 टी-ट्वेन्टी 20-20 अब अपने रोमांच की हद पर है । मैदान में मैंच तो रोमांचक होते हुए देखें ही है लेकिन यह 2021 टुर्नामेन्ट खुद अपने रोमांच की चरम सीमा पर आइए जानते हैं कि किस प्रकार IPL 2021 POINT TABLE पोइंट टेबल में स्थान और अन्तिम चार के लिए क्वालिफाई की जो होड़ मची है जिसमें अंक तथा नेट रनरेट का भी खास महत्व है।  

CSK दिल्ली कैपिकल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पहुंची प्लेऑफ में


आईपीएल 2021 में अबतक 49 लीग मुकाबले हो चुके हैं और सात खेले जाने बाकी हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) दिल्ली कैपिकल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं और इन तीनों ही टीमों का टॉप-3 में रहना भी लगभग तय हो चुका है। लेकिन मुख्य जद्दोजहद तो चौथे स्थान के लिए है,जहां चार टीमें रोमांचक संभावनाएं लिए हुए मैदान में डटी हुई है। 

अच्छी स्थिति में कोलकाता नाइट राइडर्स Kolkata knight riders


केकेआर ने रविवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 6 विकेट से हरा दिया। यह कोलकाता की 13वें मुकाबले में छठी जीत रही और उसके 12 अंक हैं. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 मुकाबलों में हार भी झेलनी पड़ी है।
सनराइजर्स के खिलाफ जीत के बाद कोलकाता की स्थिति चौथे स्थान पर फिलहाल मजबूत हो गई है‌। खास बात यह कि कोलकाता ने मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स से एक मुकाबला ज्यादा खेला है। इयोन मॉर्गन की टीम अपने आखिरी मुकाबला में राजस्थान रॉयल्स 7 अक्टूबर को खेलेगी, जिसे जीतकर वह प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित कर सकती है। क्योंकि कोलकाता का नेट रनरेट भी काफी अच्छा है‌  

PBKS पंजाब की हार से प्ले ऑफ की जंग हुई और रोमांचक 

आईपीएल मे रविवार को खेले गए बेंगलुरु और पंजाब के बीच मुक़ाबले मे पंजाब की 6 रन से हार हो गई जिसके 
बाद अंतिम चार के लिए जंग और रोमांचक हो गई है। 
पंजाब को हराकर बेंगलुरु एक बार फिर प्ले ऑफ मे पहुँच गई है। इस सीजन वो ऐसा करने वाली तीसरी टीम बनी। चेन्नई व दिल्ली पहले ही प्ले ऑफ मे पहुँच चुकी है। बेंगलुरु लगातार दूसरे सीजन प्ले ऑफ मे पहुंची है वही पंजाब की टीम की उम्मीदे एक बार फिर टूटती नजर आ रही है। 

पंजाब की हार से किन किन टीमों को मिला फायदा?


पंजाब की हार से तीन टीमों को फायदा हुआ है उसमे से सबसे पहला नाम कोलकाता का आता है वही दूसरी टीम जिसे फायदा हुआ है वह है राजस्थान जिसकी उम्मीदें भी अभी कायम है। मुंबई की टीम की उम्मीदे भी अब तक कायम है। मतलब पंजाब की हार से राजस्थान रॉयल्स , मुम्बई इंडियंस को फायदा हुआ है क्योंकि अभी उन्होंने 12-12 मैच खेलें है। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स 13-13 मैच खेल चुके हैं।

नम्बर 4 के लिए कौन-सी टीमें है कतार में


जेसे जेसे आईपीएल आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे रोमांच बढ़ता जा रहा है। पंजाब की हार से उनकी उम्मीदे कम जरूर हुई है पर खत्म नहीं हुई। वही राजस्थान और कोलकाता के बीच मुक़ाबला खेला जाना है अर्थात इन दोनों मे से भी कोई एक ही जीत कर 14 अंक हासिल कर सकती है। वही मुंबई को अगर 4 न. पर आना है तो उसे अपने अगले सारे मुक़ाबले अच्छी रन रेट के साथ जीतने होगे। जबकि कोलकाता को अपने अगले मैच जीतने होगे। पंजाब यह दुआ कर सकती है की ये तीनों टीमे अपना एक एक मुक़ाबला हारे और उनकी रन रेट भी उससे कम हो। 

नेट रन रेट की होगी अहम भूमिका


चौथी टीम तय करने मे नेट रन रेट अहम भूमिका अदा कर सकती है क्योकि 4 टीमों के पॉइंट बराबर है। एसे मे जिस टीम की नेट रन रेट बेहतर होगी वही टीम प्ले ऑफ PLAY OFF मे जाएगी। अभी पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स , मुम्बई इंडियंस को अपने शेष मैचों में रन रेट को मध्यनज़र रखतें हूए बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

आईपीएल 2021 पाॅइंट टेबल IPL2021 Point Table Net Run Rate

IPL2021                            POINT TABLE 

SR

TEAM

M

W

L

PTS

NRR

1

CSK

12

9

3

18

+0.829

2

DC

12

9

3

18

+0.551

3

RCB

12

8

4

16

-0.157

4

KKR

13

6

7

12

+0.294

5

PBKS

13

5

8

10

-0.241

6

RR

12

5

7

10

-0.337

7

MI

12

5

7

10

-0.453

8

SRH

12

2

10

4

-0.475

 3 OCTOBER 2021         JAGRITIPATH


सनराइजर्स हैदराबाद की उम्मीदों पर फिरा पानी


आईपीएल सीजन 2021 जो कोरोना महामारी के कारण दो टुकड़ों में आयोजित हो रहा है। पहले कुछ शुरुआती मैच भारत में हुए उसके बाद स्थगित होने के कारण फिर से UAE युएई में शुरू हुआ। दुबारा शुरू हुए इस रोमांचक टूर्नामेंट में सभी टीमों को सरताज बनने की उम्मीद थी हालांकि हैदराबाद की उम्मीद अब खत्म होती जा रही है। सनराइजर्स हैदराबाद SRH अब तक अपने 12 मुकाबलों में से केवल 2 ही जीत पाई है वहीं 10 मुकाबले गंवाकर point table पाॅइंट टेबल में पिछड़कर अंतिम स्थान पर है। मौजूदा समय में हैदराबाद इकलौती ऐसी टीम है जो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन उनके अलावा मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, केकेआर और राजस्थान अभी भी क्रमश 10-10-12-10 अंकों के साथ रेस में बरकरार है। यहां से आगे होने वाले सभी मुकाबले काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है।

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad