IPL2021 MI vs RR: मुम्बई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को किया चारों खाने चित MI की Playoffs में उम्मीदें बरकरार रॉयल्स हुए बाहरJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Tuesday, October 5, 2021

IPL2021 MI vs RR: मुम्बई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को किया चारों खाने चित MI की Playoffs में उम्मीदें बरकरार रॉयल्स हुए बाहर

IPL 2021 MI vs RR
RR Vs MI Match Highlights: Ishan Kishan's half-century innings helped Mumbai register a big win, Rajasthan out of playoff race


Mumbai Indians beat Rajasthan Royals by 8 wickets.


RR 90/9 (20)
MI - 94/2 (8.2) 
पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 'करो या मरो' वाले मुकाबले में मुंबई ने राजस्थान रॉयल्स को पटखनी दी।
इस हार के साथ ही राजस्थान रॉयल्स इस आईपीएल सीजन से बाहर हो गई। मुम्बई इंडियंस ने 91 रन का लक्ष्य मात्र 8.2 ओवर में हासिल कर दिया। मुम्बई के दो विकेट ही गिरे जिसमें सूर्य कुमार यादव और रोहित शर्मा आउट हुए। मुस्तफिजुर रहमान व चेतन सकारिया ने एक एक विकेट लिया।
ईशान किशन Ishan Kishan ने शानदार अर्धशतक जड़ा उन्होंने मात्र 25 गेंदों में 50 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 3 छक्के लगाए। 91 लक्ष्य मात्र दो विकेट खोकर आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर हासिल कर लिया। ईशान किशन की तूफानी पारी से मुम्बई की नेट रन रेट में सुधार हुआ है जो आगे किसी भी समीकरण में काम आ सकें। 
इस जीत के साथ ही मुंबई ने प्‍लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी के और मजबूत कर लिया है। मुंबई के ना सिर्फ कोलकाता नाइटराइडर्स के बराबर 12 अंक हो गए हैं बल्कि नेट रनरेट के मामले में वो इयोन मोर्गन की टीम के काफी करीब आ गए हैं।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को मुम्बई के गेंदबाजों ने केवल 90 रन के स्कोर पर ही रोक दिया। आईपीएल 2021 के 51वें मुकाबले में मुंबई ने राजस्थान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
मुम्बई तथा राजस्थान दोनों को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इस मुकाबले में जीतना बेहद जरूरी था, सभी दर्शकों को उम्मीद थी कि यह कड़ा मुकाबला होगा लेकिन शुरुआती विकेटों के बाद राजस्थान ने घुटने टेक दिए। कोई भी बल्लेबाज खास स्कोर नहीं कर पाया।‌ राजस्थान के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू नहीं पाए। राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में मात्र 90 रन बना पाई। सबसे अधिक रन लेविस ने 19 गेंदों पर 24 रन बनाएं । कुल्टर नाइल 4 नीशम 3 के बाद जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
91 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुम्बई इंडियंस की टीम ने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट जल्दी खो दिया। रोहित शर्मा को चेतन सकारिया ने जयसवाल के हाथों कैच करवाया। रोहित शर्मा ने 22 रनों की पारी खेली।

दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन


राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया

 मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (C), ईशान किशन (WK), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर-नाइल, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट

नाथन कूल्टर नाइल और जेमी नीशम ने तोड़ी रायल्स की कमर


चौथे ओवर की चौथी गेंद पर नाथन कूल्टर नाइल ने मुंबई को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (12) को ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया। नाथन कुल्टर नाइल ने अपने निर्धारित चार ओवर में मात्र 14 रन देकर चार विकेट चटकाए। जयसवाल के बाद नाथन ने ग्लेन फिलिप्स, मिलर व चेतन सकारिया को पौवेलियन का रास्ता दिखाया।
वहीं जिमी नीशम ने राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (3) को जयंत यादव के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा यह उनकी पहली सफलता थी तथा नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर जिमी नीशम ने शिवम दुबे (3) को आउट किया। यह उनका इस मैच में नीशम का यह दूसरा विकेट था। इस प्रकार राहुल तेवटीया को ईशान किशन के हाथों कैच आउट करवाकर नीशम ने अपना तीसरा विकेट चटकाया। नीशम ने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट चटाकाए।

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad