IPL2021: RR vs KKR कोलकाता ने राजस्थान रॉयल्स को बड़े अन्तर से हरा मुम्बई को किया बाहरJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Friday, October 8, 2021

IPL2021: RR vs KKR कोलकाता ने राजस्थान रॉयल्स को बड़े अन्तर से हरा मुम्बई को किया बाहर

IPL 2021 RR vs KKR
Kolkata Knight Riders is all but assured of a place in the Indian Premier League (IPL) 2021 top four after a 86-run win over Rajasthan Royals in Sharjah Indian premier league आईपीएल 2021


IPL2021:  KKR ने RR रौंदा मुम्बई का सपना हुआ नामुमकिन



IPL-2021 का रोमांच तथा जुनून अब धीरे धीरे समापन की और बढ़ रहा है प्ले आफ में । चार नम्बर पर खासा रोमांचक माहौल रहा लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स की राजस्थान पर विशाल रनों की जीत ने मुम्बई के प्ले आफ में पहुंचने की संभावनाओं को समाप्त कर दिया। मुम्बई की नेट रन रेट कम होने के कारण वह कोलकाता की हार की दुआ कर रही थी लेकिन उल्टा यह हुआ कि कोलकाता बड़े अन्तर से जीत गई जिससे मुम्बई को अपना अगला मुकाबला जीतने पर भी खोई फायदा नहीं होने वाला।
अगर कोलकाता साधारण अन्तर से मैच जीतती तो मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए तो उसे हैदराबाद को तकरीबन 70 या इससे अधिक रन से हराना या फिर 10 ओवर के भीतर लक्ष्य हासिल करना चाहिए था। लेकिन कोलकाता नै बड़े अंतर से राजस्थान को हराया है इसलिए अब मुंबई की राह और मुश्किल और नामुमकिन सी हो गई है।


RR vs KKR मैच का लेखा-जोखा


Indian premier league आईपीएल सीजन के 54वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 86 रनों से हरा दिया। कोलकाता के 171 रनों के जवाब में राजस्थान की टीम महज 16.1 ओवर में 85 रन ही बना सकी। राजस्थान के लिए राहुल तेवतिया ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट शिवम मावी ने लिये। लोकी फर्गुसन को 3 विकेट हासिल हुए। इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग पक्का हो गया है। वहीं पंजाब, राजस्थान की टीम बाहर हो गई है और मुंबई का भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना नामुमकिन सा है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 171 रन बनाए। कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा 56 रन शुभमन गिल ने बनाए। वेंकटेश अय्यर ने 38 रनों की अहम पारी खेली। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और कोलकाता को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था लेकिन यह फैसला राजस्थान रॉयल्स के लिए खास नहीं रहा। कोलकाता को वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने शारजाह की मुश्किल पिच पर पहले विकेट के लिए 79 रन जोड़े। वेंकटेश अय्यर ने 35 गेंदों में 38 रन बनाए। उन्हें राहुल तेवतिया ने बोल्ड किया। इसके बाद नीतीश राणा ने तेजी से रन बनाने के फेर में ग्लेन फिलिप्स को अपना विकेट दे दिया. नीतीश राणा ने 5 गेंदों पर 12 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी ने 21, दिनेश कार्तिक ने नाबाद 14 और कप्तान मॉर्गन ने नाबाद 13 रन बनाकर टीम को 171 रनों तक पहुंचाया।

मुम्बई को 171 रनों की जीत ही बचा सकती है


इस जीत के सथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स के 14 पॉइंट्स हो गए हैं और उसका नेट रन रेट बहुत अच्छा है। इसके साथ ही पंजाब किंग्स को प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होना पड़ा है, केकेआर अब 14 पॉइंट्स के साथ नंबर चार पर है दूसरी ओर, मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के 12 पॉइंट्स हैं, लेकिन उसका रन रेट माइनस (-0.048) में है। मुम्बई इंडियंस का एक मैच शेष है अगर उसे प्लेऑफ में पहुंचना है तो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उसे कोई चमत्कार ही करना पड़ेगा और 171 रनों से जीत दर्ज करनी होगी।

यह थी दोनों टीमों की एकादश


राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: लियाम लिविंगस्टोन, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, क्रिस मौरिस, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया

कोलकाता नाइटराइडर्स की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शाकिब-अल-हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्गूय्सन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad