IPL 2021 DC vs KKR, 2nd Qualifier: रोमांचक मुकाबले में राहुल के छक्के से KKR 3 विकेट से जीता final में CSK से होगी भिड़ंतJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Thursday, October 14, 2021

IPL 2021 DC vs KKR, 2nd Qualifier: रोमांचक मुकाबले में राहुल के छक्के से KKR 3 विकेट से जीता final में CSK से होगी भिड़ंत

DC vs KKR 2nd Qualifier
IPL 2021 KKR vs DC Qualifier 2 Highlights: KKR survive late scare as they defeat DC by 3 wickets to enter IPL final Rahul is the hero of victory by hitting a six


आईपीएल 2021 फाइनल लाइव प्रसारण स्कोर कार्ड Live Score Update


Indian premier league 2021 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन 2021 के दूसरे क्वालीफायर मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स KKR ने दिल्ली कैपिटल्स DC को तीन विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयॉन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। कोलकाता ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एलिमिनेटर में हराया था। वहीं दिल्ली को पहले क्वॉलिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने शिखर धवन और श्रेयस अय्यर की शानदार पारियों की बदौलत कोलकाता के सामने जीत के लिए 136 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली टीम ने सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। हालांकि अन्तिम ओवरों में दिल्ली के गेंदबाजों ने मुकाबले को अपने पक्ष में ले लिया था रविचंद्रन अश्विन दिल्ली के लिए अन्तिम ओवर लेकर आए अन्तिम 6 गेंदों पर कोलकाता को 7 रन चाहिए थे पहली गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने एक रन लिया , दुसरी गेंद खाली निकली तीसरी गेंद पर साकिब अल हसन आऊट हुए इसी बीच चौथी गेंद पर सुनिल नरेन भी ऊंचा शाट मारकर अक्षर पटेल को कैच दे बैठे इस समय मैच का पलड़ा दिल्ली को झुकने लगा लेकिन पांचवीं गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने शानदार छक्का लगाया जिससे कोलकाता मैच जीत गई।
कोलकाता की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 46, जबकि वेंकटेश अय्यर ने 55 रनों की बेहतरीन पारी खेली। फाइनल में खिताब के लिए दो बार की चैम्पियन कोलकाता का सामना तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स से 15 अक्टूबर को होगा।  
दिल्ली के लिए कागिसो रबाडा केकेआर के स्टार सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को 55 रन के स्कोर पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया।

राहुल त्रिपाठी फिनिशर के रूप में रहे जीत के हीउ 


कोलकाता के सबसे सफल बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत के लिए 2 गेंद पर 6 रन चाहिए थे और एक-एक करके सभी खिलाड़ी आउट हो गए थे। सभी की सांसें हलक में थी प्रेशर भी खूब था लेकिन जिम्मेदारी निभाते हुए राहुल ने धैर्य नहीं खोया आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर उन्होंने छक्का लगाकर केकेआर को तीसरी बार आईपीएल फाइनल में पहुंचाया।

शिमरन हेटमायर का नाटकीय अंदाज आउट होकर फिर आए मैदान में


सोलहवें ओवर की चौथी गेंद पर जब हेटमायर उस समय तीन रन पर बैटिंग कर रहे उसी समय शिमरन हेटमायर ने वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर ऊचा शॉट लगाया, पिच में रफ्तार नहीं थी और इस वजह से हेटमायर अपने शॉट को सही टाइम नहीं कर पाए। लॉन्ग ऑन पर दौड़ते हुए शुभमन गिल ने आगे छलांग लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा इस प्रकार हेटमायर मैदान से बाहर जाने लगे लग-भग वे डग आऊट तक पहुंच गये थे तभी ड्रामा शुरू हुआ और रीप्ले Reply में देखा गया कि वरुण चक्रवर्ती का पैर जरा सा क्रीज से आगे था मतलब यह एक नो-बॉल थी इस समय हेटमायर मैदान से बाहर जा चुके थे। अंपायर ने कई बार रीप्ले देखा। कई ऐंगल से जांच की और पाया कि यह एक नो-बॉल थी इसलिए वहां खड़े अंपायर अनिल चौधरी ने उन्हें वापस भेजा। हेटमायर इस मौके को भूनाते हुए फर्ग्युसन के एक ओवर में दो छक्के लगाकर दिल्ली की टीम के स्कोर में इजाफा किया हालांकि वह बहुत लंबी पारी नहीं खेल पाए वे 10 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हो गए। वेंकटेश अय्यर ने अच्छा थ्रो किया और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने गिल्लियां उड़ा कर उन्हें पोलेथिन भेज दिया।


15 अक्टूबर को केकेआर और सीएसके के बीच होगी खिताबी भिड़ंत


कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्वालीफायर 2 में दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। 15 अक्टूबर को केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। केकेआर 2014 के बाद अब यानी सात साल बाद फाइनल में पहुंची है। वहीं सीएसके इससे पहले 2019 में मुंबई इंडियंस से फाइनल हारी थी। आईपीएल फाइनल मैच का लाइव प्रसारण IPl 2021 Final match live streaming का आनंद Disney + Hotstar पर देख सकते हैं। 

पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत सहित कुछ खिलाड़ियों हुए मायूस


दिल्ली की शानदार गेंदबाजी के बावजूद तीन विकेट से हार काफी दर्द भरी रही पृथ्वी शॉ मैदान में ही मायूस होकर लेट गये हालांकि यह स्वाभाविक होता है कि इतनी मेहनत के बावजूद ऐसा रोमांचक मैच हार जाए। मैच के अंत में प्रजेंटेशन में ऋषभ पंत से जब मैच के बारे में पूछा गया तब उनकी आंखों में आंसु थे। हालांकि ऐसे समय में किसी कप्तान के लिए जवाब देना मुश्किल होता है। खैर दिल्ली की बल्लेबाजी थोड़ी अच्छी रहती तो यह मैच कोलकाता के लिए मुश्किल होता।


यह थी दोनों टीमों की एकादश 


दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी साव, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), मार्कस स्टॉयनिस, शिमरॉन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, आवेश खान, एनरिच नॉर्त्जे

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी साव, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), मार्कस स्टॉयनिस, शिमरॉन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, आवेश खान, एनरिच नॉर्त्जे
 

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad