TT20 WC Ind vs Pak: बाबर-रिजवान की शानदार और यादगार पारियों ने टीम इंडिया का विजयी रथ थामा और,इंडिया को दी10 विकेट से करारी शिकस्त |
India vs Pakistan Live Score, T20 World Cup 2021 Latest Updates :
यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने इतिहास बदल दिया है। दोनों खिलाड़ियों ने अपने दम पर टीम को भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में 10 विकेट से कभी न भूलने वाली जीत दिला दी है। वर्ल्ड कप में भारत की यह करारी हार है। भारत का विजयी रथ थम गया इससे पहले भारत टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से कभी नहीं हारा था।
भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच दुबई में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2021) के सुपर-12 चरण का बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेला गया। पाकिस्तान ने टॉस जीता और भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। भारत को शुरुआती 2 झटके जल्दी ही लग गए। रोहित शर्मा (0) के बाद केएल राहुल (3) को शाहीन अफरीदी ने पैवेलियन भेज दिया। शाहीन शाह अफरीदी ने भारत के दो मुख्य विकेट लेकर बैकफुट पर ला दिया। भारत के विकेट गिरने का सिलसिला रूका ही नहीं इन दो झटकों के बाद सूर्यकुमार यादव (11) को हसन अली ने रिजवान के हाथों कैच करा दिया।
कप्तान विराट कोहली की सही समय पर फॉर्म में वापसी पर खेली गयी अर्धशतकीय पारी से भारत ने शुरुआती झटकों के बावजूद पाकिस्तान के खिलाफ सात विकेट पर 151 रन का सम्मानजनक स्कोर खडा करने में काम आई। कोहली 19वें ओवर में आउट होने से पहले 49 गेंदों पर 57 रन बनाये जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल है। शाहिन शाह अफरीदी 31/3 की शानदार गेंदबाजी के कारण भारत एक समय तीन विकेट पर 31 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था। लेकिन कोहली ने ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिये 40 गेंदों पर 53 रन की साझेदारी की।
ऋषभ पंत ने 30 गेंदों पर 39 रन बनाए जिसमें दो चौके, दो छक्के शामिल हैं। इस प्रकार भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 152 रन का लक्ष्य दिया। 152 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने बड़ी आसानी से बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान ने 18 वे ओवर की 5 वीं गेंद पर यह लक्ष्य हासिल किया। पाकिस्तान की सलामी जोड़ी ने यह मैच 10 विकेटों से हरा दिया। पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम Babar Azam नाबाद रहते हुए 52 गेंदों में शानदार 68 रन बनाए जिसमें उन्होंने 6चौके और 2 छक्के लगाए। दूसरी तरफ से मोहम्मद रिजवान ने शानदार 55गेंदो पर 79 रनों की लाजवाब और यादगार पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए।
पूरे मैच में पाकिस्तान ने शानदार क्रिकेट खेली बैटिंग के दौरान इन दोनों बल्लेबाजों ने कोई आऊट करने का मौका भी नहीं दिया।
दोनों टीमों की एकादश
India Playing XI : रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह
Pakistan Playing XI : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी
No comments:
Post a Comment