![]() |
हरियालो बायतु: राजस्व मंत्री हरीश चौधरी राजस्थान सरकार विशाल पौधारोपण कार्यक्रम बायतु विधानसभा क्षेत्र रतेउ,सिणपा मानजी, गोदारों का सरा |
हरियालो बायतु : रिकॉर्ड पौधारोपण
राजस्थान न्युज
•बाडमेर
•बायतू
•गिडा
•रतेऊ
•चौहटन, धनाऊ, रामसर, गडरारोड़,फागलिया,आडेल, पायला कलां, धोरीमन्ना, गुड़ामालानी,सेड़वा,शिव, बाड़मेर, बाड़मेर ग्रामीण, सिणधरी,बायतु,गिड़ा, समदड़ी, पाटोदी, कल्याणपुर, बालोतरा, सिवाना
पृथ्वी तथा वायुमंडल को संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए पेड़ जरूरी है । पेड़ ही हमारी पृथ्वी तथा जीवन का रक्षा कवच है। इसलिए भारत में पौधारोपण के तहत अनेक योजनाएं और कार्यक्रम चल रहे हैं। इसी के दौरान राजस्थान राज्य जहां पश्चिमी भाग में मरुस्थल और सुखा क्षेत्र है इसलिए इस राज्य में पौधारोपण या वृक्षारोपण की महती आवश्यकता है। इसलिए राजस्थान में समय समय पर वृक्षारोपण कार्य के लिए विभिन्न सरकारों द्वारा पौधारोपण के लिए विस्तृत कार्यक्रम और योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें हरित राजस्थान, हरियालो राजस्थान आदि।
इसी कड़ी में वर्ष 2021 में मौजूद कांग्रेस सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की अगुवाई में पौधारोपण के लिए अनूठी पहल शुरू की गई जिसमें विधानसभा सभा बायतु में रिकॉर्ड पौधारोपण किया गया।
इस पहल को हरियालो बायतु अभियान नाम दिया गया जिसके तहत तहत बायतु विधानसभा क्षेत्र में लगभग डेढ़ लाख पौधे लगाए जाने का अनुमान है जिसकी घोषणा पहले हुई थी । इस हरियालो बायतु का मुख्य कार्यक्रम गिड़ा पंचायत समिति की रतेऊ ग्राम पंचायत में आयोजित हुआ। इसमें राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी एवं जिला कलक्टर लोक बंधु एवं जिला स्तरीय अधिकारियों तथा जन प्रतिनिधियो की मौजूदगी रही।
राजस्व मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी की मुहिम "जन-जन का हो एक ही सपना, हरा भरा हो बायतु अपना" के तहत बायतु विधानसभा की तीनों पंचायत समितियों में एक-एक पंचायत का चयन करते हुए स्थानीय प्रधान, विकास अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी पौधारोपण किया ।
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी रतेऊ में पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान अतिथियों की मौजूदगी में रतेऊ ग्राम मुख्यालय पर 500 ट्री गार्ड, 3 हजार ओषधीय पौधे, 3500 छायादार पौधों का रोपण किया। यह पौधे इस गांव के पीएचसी परिसर, श्मशान घाट, पंचायत परिसर व रतेऊ सीनियर स्कूल प्रांगण में लगाए गए। दूसरी और तहसील मुख्यालय बायतु में बड़े स्तर पर पौधारोपण किया गया जिसमें स्थानीय प्रधान सिमरथाराम चौधरी, विकास अधिकारी अमित कुमार व अन्य विभागों के अधिकारी गणों की मौजूदगी रही। बायतु में तहसील कार्यालय के सामने औरण भूमि, पीजी कॉलेज और ITI कोलेज परिसर में 2100 पौधे लगाए जाएंगे तथा शेष 3000 पौधे छायादार एवं औषधि वाले अन्य संस्थाओं और लोगों को वितरित किया जाएगा। वहीं विधानसभा क्षेत्र के सिणधरी पंचायत समिति में आने वाली खरण्टीया, सनपा मानजी व गोदारों का सरा इन तीनों ग्राम पंचायतों में 3300 पौधे लगाने का कार्यक्रम भी इसी हरियालो बायतु के तहत रहा। इसी तरह पाटौदी पंचायत की केशरपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाकर इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया जाएगा। इस दौरान लगाए जाने वाले पौधों के संरक्षण के लिए अलग-अलग कार्यकर्ताओ व स्वंय सेवी संस्थाओं व कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी।
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के मुताबिक वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की भारी मारामारी रही। इसको देखते हुए जनजीवन को यह अच्छी तरह समझा दिया कि केवल जानने से काम नहीं चलेगा बल्कि वातावरण में आक्सीजन की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित हो इसके पर्यावरण को बचाना होगा और अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण का सन्तुलन बनाए रखना अतिआवश्यक है। इसी अवधारणा को साकार करने के लिए बायतु विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 50 हजार पौधे लगाकर इस अभियान के तहत विधानसभा की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।
हरियालों बायतु अभियान में युथ कांग्रेस, एनएसयूआई व अन्य स्वंय सेवी संस्थाओ ने सक्रिय भागीदारी निभाने के साथ साथ पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया।
Barmer News Updated
हरियाळो बायतु (Hariyalo baytu) अभियान के तहत यहां एक साथ एक घंटे में डेढ़ लाख पौधे लगाए गए। राजस्व मंत्री (Revenue Minister) हरीश चौधरी की अगुवाई में बायतु के रतेऊ में हुये मुख्य कार्यक्रम में 6 हजार 200 पौधे लगाए। राजस्व मंत्री ने पौधे लगाने वाले लोगों को पौधे के सरंक्षण (protection of plants) का संकल्प दिलाया. हरियाळो बायतु अभियान के तहत बायतु विधानसभा क्षेत्र में डेढ़ लाख पौधे लगाए गये। इस दौरान मुख्य कार्यक्रम गिड़ा पंचायत समिति की रतेऊ ग्राम पंचायत में हुआ। इसमें राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, जिला कलक्टर लोक बंधु एवं जिला स्तरीय अधिकारियों तथा जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में 6200 पौधे लगाए गए।
No comments:
Post a Comment