Vivo IPL के 14 वें सीजन का आगाज आज दो धुरंधर टीमें मुंबई इडियंस (MI) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)के बीच हुआ, इस मैच में RCB दो विकेट से जीत गई। जिसमें RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैंसला लिया। मुंबई इडियंस के लिए ओपनिंग करने उतरे MI के कप्तान रोहित शर्मा व क्रिस लिन। रोहित शर्मा ने एक चोके व एक छक्के की मदद से 15 गेंदों में 19 रन बनाकर रन आउट हो गए। क्रिस लिन ने 4 चौके व 3 छक्कों की मदद से 35 गेंदों में 49 रन की पारी खेलकर वॉशिंग्टन सुंदर की गेंद पर आउट हो गए। सूर्य कुमार यादव ने 31 रन, ईशान किशन ने 28 रन, हार्दिक पांड्या ने 13 रन, के. पोलार्ड व कुणाल पांड्या ने 7-7 रन बनाए वहीं एम. जॉनसन व राहुल चाहर बिना खाता खोले आउट हो गए। जसप्रीत बुमराह 1 रन बनाकर नाबाद रहे। इस प्रकार मुंबई इंडियंस ने RCB के सामने 9 विकेट खोकर 159 का स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर का पीछा करने RCB की टीम में ओपनिंग जोड़ी RCB कप्तान विराट कोहली और वॉशिंगटन सुंदर मैदान में उतरे। वॉशिंगटन सुंदर ज्यादा देर तक नहीं रुके ओर 16 गेंदों में 10 रन बनाकर कृणाल पांड्या की गेंद पर आउट हो गए। विराट कोहली ने 4 चोक्को की मदद से 29 गेंदों में 33 रन बनाए, रजत पाटीदार एक चोके की मदद से 8 गेंदों में 8 रन ही बना पाए, वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने दो छक्कों व तीन चोक्के की मदद से 28 गेंदों में 39 रन बनाए, वहीं एबी डी विलियर्स ने अपने अंदाज में धुआंधार पारी खेलकर चार चौके और दो छक्के की मदद से 27 गेंदों में 48 बनाए ओर मैच को जीत के अंजाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
RCB के लिए इस मैच मे हर्षल पटेल ने दमदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए है, वाशिंटन सुंदर ओर जेमिसन ने एक-एक विकेट चटकाए।
वहीं मुंबई इंडियंस के गेंदबाजो में जसप्रीत बुमराह ओर एम जॉनसन ने 2-2 विकेट तथा कृणाल पांड्या व ट्रेंट बोल्ट ने 1-1 विकेट लिए।
No comments:
Post a Comment