Dream11 Team Prediction Dream Experts: IPL ड्रीम टीम के लिए बेस्ट प्लेयर्स कैसे चुनें जो बनाएं विनर Jagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Friday, April 9, 2021

Dream11 Team Prediction Dream Experts: IPL ड्रीम टीम के लिए बेस्ट प्लेयर्स कैसे चुनें जो बनाएं विनर

Dream 11 best team
Dream 11 fantasy cricket 



आइपीएल IPL 2021 का सीजन शुरू हो चुका है क्रिकेट का खुमार हर फैन्स के सर चढ़ कर बोल रहा है। हर कोई क्रिकेट प्रेमी इस लीग का आनंद ले रहा है। क्रिकेट प्रेमियों के मनोरंजन और अनुभव को अब कुछ Team Prediction ऐसा मौका दे रहे हैं जिसमें वह बेस्ट ग्यारह खिलाड़ियों पर दांव लगाकर करोड़ों जीत सकते हैं। लेकिन यह एक ड्रीम साकार होना नसीब और अनुभव पर निर्भर करता है। आज कल ऐसे कई प्लेटफार्म उपलब्ध है जो क्रिकेट एवं अन्य खेलों के लिए अपनी टीम बनाकर कांन्टेन्टस contests में शामिल होकर लाखों जीत सकते हैं। इन एप्लीकेशन में आप मैच शुरू होने से पहले मनचाहे नियमानुसार खिलाड़ी चुन सकते हैं। इसमें अलग-अलग prize pool होते हैं जिसमें अलग-अलग सीमा में राशि लगाकर यह अर्निग गैम खेल सकते हैं। इस प्रकार के Team Prediction में प्लेयर्स जैसी परर्फोमेंस करेंगे उसी हिसाब से पाॅइंटस मिलते हैं। हालांकि पाइंटस सिस्टम में बदलाव होते रहते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि इस गेम में शामिल होने वाले सभी हिस्सेदारों को समान पाइन्टस मिलते हैं। गैम कान्टेस्टस की बात करें तो आज कल विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन मौजूद हैं जिसमें Dream 11,My Eleven Circle,Crix11,MPL fantasy आदि प्रकार के प्लेटफार्म मौजूद है। आज बात करते हैं ड्रीम इलेवन की क्योंकि क्रिकेट तथा अन्य गेम्स में इस Prediction काफी यूजर्स हैं। जो हर मैच में अपने खिलाड़ी choose करके लाखों करोड़ों का सपना देखते हैं। हालांकि यह सब एक प्रकार से सट्टा बाजार है। क्योंकि कौनसा प्लेयर अच्छा प्रर्दशन करेगा इसके बारे में पहले पुख्ता जानना मुश्किल है। लेकिन कुछ dream experts अपने अनुभव एवं पूर्व अनुमान से खिलाड़ी चुनते हैं। जिससे उनकी टीम हमेशा टाप पर रैंक करती है। जिससे वे लगाए गये पैसों से अधिक जीतते हैं। आज कल इन प्लेटफार्म के विज्ञापन देखने को मिलते हैं। बात करते हैं ड्रीम इलेवन की तो क्रिकेट के हर फार्मेट और हर छोटी मोटी टुर्नामेंट के मैच इस प्लेटफार्म एप्लीकेशन पर उपलब्ध होते हैं।
लेकिन आईपीएल जैसे टुर्नामेंट में इस गैम का मजा ही कुछ और है क्योंकि इन बड़े टुर्नामेंट में दिग्गज खिलाड़ियों को चुनकर अपने क्रिकेट गैम के अनुभव और क्रेज को लाखों करोड़ों जीतने में लगा सकते हैं। क्रिकेट की बात करें तो ड्रीम इलेवन में सावधानी से टीम सलेक्शन बेहतर रिजल्ट देता है। किस टीम के कितने गेंदबाज, बल्लेबाज तथा आलराउंडर सलेक्ट कर सकते हैं यह सब इन एप्लीकेशन पर फिक्स है तथा पोइंट सिस्टम points system. आदि नियमों के बारे में ज्यादा बात करने की जरूरत नहीं क्योंकि यह सब नियमानुसार रहते हैं जिससे अलग हम कुछ नहीं कर सकते लेकिन सबसे अहम बात प्लेअर्स को चुनना तथा उनमें से सबसे अच्छी परर्फोमेंस करने वाले दो खिलाड़ियों को कप्तान और उपकप्तान बनाना क्योकि कप्तान में जहां अन्य प्लेयर्स से दुगने तो उपकप्तान के लिए डेढ़ गुना ज्यादा अंक मिलते हैं।
इसलिए आइए जानते हैं कि ड्रीम पुरा करने के लिए एक बेहतरीन टीम चुनने के लिए किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे हमारी टीम रैक में ऊपर रहें ।
क्रिकेट में आइपीएल की बात करें तो इनके मुकाबले में दोनों टीमों के 11 खिलाड़ियों पर दांव आप लगा सकते हैं 

Dream11 team के players select करने से पहले उनका पिछले match का performance देखे और तभी अपनी Team select करें।
अपनी Team select करने से पहलेे उस match से related हर ख़बर पर नजऱ रखे कही आप ऐसे players को न select कर ले जो उस मैच में न हो।
Match start होने से पहले ये जरूर देख ले कौन खिलाड़ी टीम में है अगर नही है तो आप उसे बदल दे।
अपनी Team के captain और voice captain को select करने से पहले अच्छी तरह research कर ले। क्योकि यही आपको Dream11 game का winner बनाते है।
अपनी Dream11 टीम सेलेक्ट करने से पहले Playing idea जैसी वेबसाइट से dream11 Prediction की जानकारी प्राप्त करें।

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad