IPL 2021 CSK vs DC आइपीएल दुसरा मुकाबला धोनी बनाम ऋषभ पंत क्या कहते दोनों टीमों के आंकड़ेJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Saturday, April 10, 2021

IPL 2021 CSK vs DC आइपीएल दुसरा मुकाबला धोनी बनाम ऋषभ पंत क्या कहते दोनों टीमों के आंकड़े

IPL 2021 CSK vs DC

IPL 2021 CSK vs DC 



CSK vs DC IPL 2021 Live Streaming venue team player list: 

आइपीएल IPL इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच रोमांचक घमासान होगा। पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था और फाइनल तक का सफर तक किया था। हालांकि उसे फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस सीजन दिल्ली की टीम खिताब अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। लेकिन अबकी बार नये कप्तान के साथ मैदान में उतरेगी। जबकि सीएसके का आईपीएल 2020 में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। आइए जानते हैं अबकी बार इन दोनों टीमों में कितना बदलाव है? तथा दोनों टीमों की क्या क्या कमजोरियां और खासियत है? 


अबकी बार दिल्ली के कप्तान होंगे ऋषभ पंत 


हालांकि पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली ने फाइनल तक का सफर तय किया था। लेकिन अबकी बार शानदार फार्म में चल रहे ऋषभ पंत को कमान सौंपी गई है। उन्हें नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद दिल्ली की कप्तानी सौंपी गई है। 

पिछले प्रर्दशन को भुलाकर चेन्नई करेंगी वापसी


एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके CSK इस सीजन पिछले प्रदर्शन को भूलकर शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी।
दोनों टीमों के बीच मुकाबला कांटे की टक्कर का होने की उम्मीद है। चेन्नई अबकी बार भी अनुभवी कप्तान धोनी की अगुवाई में खेलेगी। चेन्नई सुपर किंग्स में अधिकतर वहीं धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं। जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अच्छा प्रदर्शन करती है। चेन्नई में कुछ नये चेहरे दिखाई दे सकते हैं लेकिन सभी की नजरें रैना , इमरान ताहिर पर रहेंगी क्योंकि यह इस जीत में अहम भूमिका निभाने में सक्षम है। दिल्ली की बात करें तो मार्कस स्टोइनिस पर नजरें रहेगी क्योंकि यह बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करते नजर आए हैं।


चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वाड


 सुरेश रैना, एमएस धोनी(C)(W), नारायण जगदीशबेन(W), रुतुराज गायकवाड़, केएम आसिफ, कर्ण शर्मा, अंबाती रायुडू, दीपक चाहर, फाफ डु प्लेसिस, शार्दुल ठाकुर, मिशेल सेंटनर, ड्वेन ब्रावो, लुंगी एनगिडी, सैम कुरेन, इमरान ताहिर,रवींद्र जडेजा, रोबिन उथप्पा, मोइन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, के.भगत वर्मा, सी हरि निशांत, आर साई किशोर



 दिल्ली कैपिटल का फुल स्क्वाड

 
 श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ, अमित मिश्रा, अवेश खान, एक्सर पटेल, ईशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, पृथ्वी शॉ, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत(C)(W), शिखर धवन, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, सिमरॉन हेटमेयर, क्रिस वोक्स, एरिक नॉर्जे , उमेश यादव, रिपाल पटेल, लुकमान हुसैन मेरीवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स(W), प्रवीण दुबे, विष्णु विनोद(W)


दिल्ली कैपिटल्‍स के संभावित -11:

 पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, स्‍टीव स्मिथ, रिषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, सैम बिलिंग्स, क्रिस वोक्स, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा।

चेन्नई सुपर किंग्स के संभावित-11: 

रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, एमएस धोनी, मोइन अली, सैम कर्रन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, इमरान ताहिर।


मैदान venue and time


CSK बनाम DC IPL 2021 CSK बनाम DC IPL 2021 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
चेन्नई बनाम दिल्ली का मैच शनिवार, 10 अप्रैल, 2021 को खेला जाएगा यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।जबकि टॉस सात बजे होगा। 


लाइव प्रसारण Live Streaming

 CSK बनाम DC IPL 2021 का मैच के प्रसारण की बात करें तो इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Disney+Hotstar पर देख सकते हैं।

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad