VIVO IPL 2021-Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders IPL 2021 T20 Live Streaming, Telecast
चेन्नई व दिल्ली के बीच हुए रोचक मुक़ाबले के बाद आज यानि रविवार को दो विदेशी कप्तानों वाली फ्रेंचाईजी आमने सामने है। मतलब आज का मुक़ाबला वार्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद का मॉर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता से है।
कैसा गया आखिरी सीजन
आखिरी सीजन यानि आईपीएल 2020 की बात करे तो हैदरबाद ने क्वालिफ़ाई कर लिया था लेकिन उन्हे क्वालिफायर 2 मे दिल्ली के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वही दूसरी और कोलकाता 5 वें स्थान पर रही थी।
क्या कहता है इनके अन्तिम मुकाबले का परिणाम-
आईपीएल 2020 मे जब आखिरी बार ये दोनों टीमें आपस मे भिड़ी थी तो मुक़ाबला सुपर ओवर मे जाकर रुका था जिसे हैदराबाद ने जीत लिया था ।
क्या है दोनों टीमों की ताकत व कमजोरियां
दोनों टीमों की ताकत अलग -अलग है जहां हैदराबाद की ताकत उनकी धारदार बॉलिंग है तो वही कोलकाता की ताकत उनकी खतरनाक पावर हीटर की टोली है । हैदराबाद के पास बोलिंग मे रासीद खान , भुवनेश्वर कुमार ,नटराजन जैसे गेंदबाज है जो 150 से नीचे के टारगेट को भी बचा सकते है। दूसरी तरफ कोलकाता मे गिल , मॉर्गन ,दिनेश कार्तिक , आंद्रे रसेल व सुनील नरेन जैसे खतरनाक पावर हीटर है जो मुंबई जैसे छोटे मैदान पर छक्के मारने की काबिलियत रखते है।
दोनों टीमों की संभावित 11-
दोनों टीमों की संभावित एकादश
कोलकाता नाइट राइडर्स-
सुबमान गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मॉर्गन©, दिनेश कार्तिक(w), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन/सकीब अल हसन ,पेंट कमीन्स, वरुण चक्रवर्ती, प्रशिद्धा क्र्सना ,कमलेश नागरकोटि।
सन राइजर्स हैदराबाद-
डेविड वार्नर©, जेसन रॉय/ जॉनी बेयरसटरो,ऋद्धिमान साहा(w), मनीष पांडे, प्रियम गर्ग,विजय शंकर, रसीद खान , मोहम्मद नबी, भुवनेश्वर ,सिदार्थ कौल ,नटराजन।
SRH vs KKR Live telecast: कहां देख सकेंगे लाइव प्रसारण?
सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले आईपीएल मैच का LIVE टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (स्टार स्पोर्ट्स Network) पर होगा। स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर भी आप हिंदी कमेंट्री के साथ मैच देख सकते हैं। इसके अलावा आप Disney+ Hotstar और JioTV पर भी मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
SRH vs KKR Live telecast: इन टीवी चैनलों पर लाइव देख सकेंगे मैच - स्टार स्पोर्ट्स 1 - स्टार स्पोर्ट्स 1 HD - स्टार स्पोर्ट्स 3 - स्टार स्पोर्ट्स 3 HD - स्टार स्पोर्ट्स 1 हिन्दी - स्टार स्पोर्ट्स 1 हिन्दी HD - स्टार स्पोर्ट्स तमिल - स्टार स्पोर्ट्स तेलगु - स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़ - स्टार स्पोर्ट्स बांग्ला
No comments:
Post a Comment